Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

खेत मे चल रहे जुआ फड़ पर हुए झगड़े में युवक की हत्या..! परिजनो ने पुराने जमीनी विवाद के चलते हत्या के आरोप लगाए.. पुलिस जांच में जुटी..

खेत मे जुआ फड़ पर हुए झगड़े में युवक की हत्या..!

दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर
नोहटा थाना के बनवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ मानगढ़ गांव मे बीती रात्रि करीब 8 बजे अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक की धारधार हथियार से सिर पर बार करके हत्या कर देने का सनसनीखेत घटनाक्रम सामने आया है।
घटना की सूचना मिलने पर दमोह से एएसपी संदीप मिश्रा, तेंदूखेड़ा से एसडीओपी देवी सींग, नोहटा से थाना प्रभारी अरविंद सिंह एवं बनवार से चौकी प्रभारी मनीष यादब पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है उसमें मृतक मानगढ़ निवासी भरत दुबे का रक्त रंजित शव मिलने के साथ समीप ही ताश के पत्ते भी बिखरे हुए मिले हैं। जिससे प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर कुछ लोग जुआ खेल रहे होंगे तथा इस दौरान जिनके बीच हुए विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई होगी।

पुलिस ने घटनास्थल पर मिले सबूत के अलावा परिजनों के बयान के आधार पर जांच कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि भरत दुबे की हत्या पुराने जमीनी विवाद के रंजिश के चलते की गई है। दरअसल दुबे परिवार का गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद के चलते  इसका केस भी तहसील कार्यालय मे चल रहा है।

मामले मे एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सींग ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संदेहियो से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अभिषेक खरे की खबर

Post a Comment

0 Comments