Ticker

6/recent/ticker-posts

अभाना तेंदूखेड़ा रोड पर तीन सड़क हादसे.. सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा.. ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार कार से टकराये.. आटो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक गंभीर..

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा सीमेंट भरा ट्रक 
दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेहरा मार्ग पर ग्राम माड़नखेड़ा के समीप सीमेंट की बोरियों से लोड़ एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया है इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है चालक परिचालक दोनों ही सुरक्षित है..
जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक  MP19 HA.1162 यह ट्रक दमोह से तेजगढ़ तेन्दूखेड़ा तरफ आ रहा था, ट्रक का परिचालक माड़नखेड़ा निवासी होने के कारण वह ट्रक को लेकर अपने घर जा रहा था 
लेकिन रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया ट्रक में सीमेंट की बोरियों लोड़ थी जो बिखर गई घटना की जानकारी लगते ही तेजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की..

ओवरटेक करते समय बाइक सवार कार से टकराये.. दमोह। शुक्रवार को तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमोह अभाना मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक हादसे के शिकार हो जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से तेजगढ़ उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया है तेजगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है..

जानकारी अनुसार दमोह अभाना मार्ग पर परासई और करौंदी पड़रिया के बीच बाइक सवार युवक बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे और दमोह की और से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गए.. गुलाम पिता वीरेंद्र सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी महुआघाट कमलेश पिता निरपत सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी महुआघाट थाना तेजगढ़ इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.. बताया गया है कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवकों के शरीर के अंग की हड्डियां तक बाहर आ गई.. घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा तेजगढ़ पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट वाहन से तेजगढ़ पहुंचाया गया और कार को अपने कब्जे में लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की.. लोगों ने बताया कि अगर बाइक सवार युवक वाहन को ओवरटेक नहीं करते तो यह हादसा नहीं होता...
आटो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक गंभीर.
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शाम 5 केवलारी तेजगढ़ के बीच ऑटो एवं दिनारी स्कूल बाइक से वापस लौट रहे शिक्षक बैजनाथ अहिरवार पिता बच्चन लाल अहीरवाल  48 वर्ष निवासी कुलुआ जो महुआ वाली झील में ऑटो और बाइक आमने-सामने टकरा गई जिससे शिक्षक बैजनाथ की स्थिति गंभीर है..तेजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रस्टाफ ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.. आज तेजगढ़ थाना क्षेत्र में यह तीसरा सड़क हादसा हुआ है..  विशाल रजक की खबर
 

Post a Comment

0 Comments