डीआईजी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
दमोह। 4 जून को दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना कराए जाने की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को सागर डीआईजी दमोह पहुंचे तथा उन्होंने मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य जगह पर तैनात पुलिस प्वाइंट का निरीक्षण किया और जानकारी ली।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 07.दमोह संसदीय क्षेत्र की मतगणना आज 04 जून को प्रातरू 8 बजे से प्रारंभ होगी के मद्देनजर आज पुलिस उप.महानिरीक्षक सागर सुनील कुमार जैन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ मतगणना स्थल स्थानीय पॉलीटेक्निक परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस उप.महानिरीक्षक श्री जैन ने मतगणना सुरक्षा में किये गये इंतजामों
का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने मतगणना कक्षों स्ट्रांग रूम के पॉलीटेक्निक परिसर में जाने वाले
गेटों का निरीक्षण किया वाहन पार्किंग के साथ बैरीकेट पेयजल अन्य बुनियादी
सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मीडियाकक्ष अभ्यथियों एवं
राजनैतिक दलों चिकित्सा दल तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने की
व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये।
प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना कक्षों का जायजा लिया.. दमोह।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 07.दमोह संसदीय क्षेत्र
की मतगणना आज 04 जून को प्रात 8 बजे से स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय
में संपन्न होगी। इसी के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री
संबाशिवा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज
मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं और किये गये इंतजामों का जायजा लिया।
इस अवसर पर अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा सहित मतगणना कार्य में लगे अधिकारीगण भी मौजूद थे। इस दौरान प्रेक्षक श्री संबाशिवा और कलेक्टर श्री कोचर ने स्ट्रांग रूमए मतगणना कक्षों जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना के दौरान बुनियादी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने मतगणना कक्षों में लगाई गई टेबिलों पोस्टल बैलेट पेपर की गणना तथा पेयजल से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा सहित मतगणना कार्य में लगे अधिकारीगण भी मौजूद थे। इस दौरान प्रेक्षक श्री संबाशिवा और कलेक्टर श्री कोचर ने स्ट्रांग रूमए मतगणना कक्षों जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना के दौरान बुनियादी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने मतगणना कक्षों में लगाई गई टेबिलों पोस्टल बैलेट पेपर की गणना तथा पेयजल से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में बैरीकेट्स पार्किेग व्यवस्था मीडिया कक्ष राजनैतिक दलों के बैठने की व्यवस्था पुलिस बैठक व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आकस्मिक चिकित्सा हेतु बनाये गये कक्ष का जायजा लिया।
0 Comments