Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने सेंट जॉन्स स्कूल पर किये गये 50 हजार अर्थदण्ड की राशि वसूली करने निर्देश दिये.. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप आज.. बाल भिक्षा वृत्ति रोकने 50 परिवारों को परामर्श..

कलेक्टर ने सेंट जॉन्स स्कूल पर किये गये 50 हजार अर्थदण्ड की राशि वसूली करने निर्देश दिये..
दमोह। सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल दमोह पर किये गये अर्थदण्ड की राशि वसूली के आदेश कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह को दिये है। उन्होंने निर्देशित किया है कि मप्र निजी विद्यालय ;फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन अधिनियम 2017 के अधीन अधिरोपित शास्ति का भुगतान करने में असफल होने पर अधिरोपित शास्ति की वसूली भू.राजस्व के बकाया के रूप में वसूल किये जाने का प्रावधान है। अत अर्थदण्ड की राशि 50 हजार रूपये भू.राजस्व बकाया के रूप में वसूल कर 07 दिवस में कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष को सूचित किया जाये।

ज्ञातव्य है विद्यालय प्रबंधन को अधिरोपित अर्थदण्ड रूपये 50 हजार की राशि आयुक्त लोक शिक्षण की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन अथवा ओटीसी ओवर द काऊंटर चालान के माध्यम से आदेश प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर जमा कर कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष को रसीद की प्रति उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया था। विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय अवधि बीत जाने के पश्चात अभी तक अर्थदण्ड की राशि जमा किये जाने की कोई रसीदध्सूचना उपलब्ध नहीं कराई है और न ही राज्य समिति के समक्ष अपील प्रस्तुत करने संबंधी कोई सूचनाए अपील किये जाने की प्रक्रिया फीस की रसीदए अधिरोपित शास्ति का राज्य समिति द्वारा किये गये स्थगन संबंधी कोई सूचना आदि उपलब्ध कराई है। 

बाल भिक्षा वृत्ति व पन्नी बीनने से रोकने 50 परिवारों को दिया परामर्श.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में शहर के मध्य स्थित केदों की तलैया क्षेत्र स्थित परिवारों को बाल भिक्षा वृत्ति व पन्नी बीनने से बालकों को रोकने के सम्बन्ध में लगभग 50 परिवारों को परामर्श दिया गया। जिसमे महिला एवं बाल विकास विभागए विशेष किशोर पुलिस इकाई अशासकीय संगठन निताई समूह द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लगभग 50 परिवारों को एकत्रित कर उन्हें अपने बालकों को बाल भिक्षा वृत्ति पन्नी बीनने का कार्यए बाल श्रम इत्यादि के सम्बन्ध में परामर्श दिया गया।

इसी क्रम में ग्राम तिदौनी में भी सभी परिवारों को समझाइस दी गई कि बच्चों को बाल भिक्षा वृत्ति में न जोड़ते हुए शिक्षा से जोड़ें। उन्हें शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि वे अपने बालकों का जीवन जोखिम में न डालते हुए शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ें जिसमे जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद करने को तैयार है। वहां उपस्थित जनों ने भी अपनी सहमति प्रशासन की इस मुहिम हेतु दी। इस तरह से समझाइस की गतिविधि हॉट स्पॉट पाकेट्स पर टीम द्वारा जाकर की जा रही है। ज्ञात हो विगत दिनों कलेक्टर श्री कोचर द्वारा जिले में बाल भिक्षा वृत्ति पन्नी बीनने वाले श्रम करने व अन्य विषम परिस्थिति में निवास करने वाले बच्चों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया है। 

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप आज.. दमोह।  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप आज 25 मई को आयोजित किया जा रहा है जिला स्तर से कैंप निरीक्षण करने हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर अपर कलेक्टर मीना मसराम ने अधिकारीध्कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कैंप निरीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय में अपर कलेक्टर मीना मसराम सीएचसी तेंदूखेड़ा में तहसीलदार तेंदूखेड़ा सोनम पांडे सीएचसी जबेरा में सहायक संचालक ओबीसी रिया जैन सीएचसी पथरिया में तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदी सीएचसी हिण्डोरिया में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह सुषमा धाकड़ सीएचसी बटियागढ़ में प्रभारी जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी दमोह अल्का रजनी दास सीएच हटा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह पूनम दुबे सीएचसी पटेरा में प्रभारी अधीक्षक भू.अभिलेख भू.प्रबंधन दमोह डॉ सुरेखा यादव एवं यूपीएचसी में जिला पंजीयक मोनिका नवरंग की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा है संबंधित अधिकारीध्कर्मचारी इन आयोजित कैंपों में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
ईपीएमएसएमए शिविर संचालन हेतु सौंपे गए कार्य दायित्व निर्धारण.. सीबीएमओ को ईपीएमएसएमए सत्र का सुचारू रूप से क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी बीपीएम को सत्र दौरान पहुंची गर्भवती महिलाओं की बैठक व्यवस्था स्वल्पाहार हेतु पोहा और केला पेयजल की व्यवस्था। सत्र दौरान व्यवस्थित रूप से काउंटर निर्माण एवं एचआर की व्यवस्थाए बीसीएम 108 एम्बुलेंस के जरिये एचआरपी मोबेलाईजेशन हेतु आशा सहयोगी से रूट प्लॉन अनुसार समन्वय आवश्यकता अनुरूप 108 एम्बुलेंस जिला समन्वयक श्री नमन से संपर्क कर सुचारू रूप से एचआरपी का परिवहन 108 एम्बुलेंस से कराना सुनिश्चित करेंगे। व्यवस्था बनाना आदि दायित्व सौंपे गये है।
इसी प्रकार सीबीएमओ को ईपीएमएसएसए सत्र का सुचारू रूप से क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी स्टॉप नर्सो  को हाईरिस्क के लिए गए वाईटल्स एवं अन्य विवरण एचआरपी रजिस्टर में दर्ज करनाए लैब टेक्नीशियनों को प्रोटोकॉल अनुरूप प्रत्येक गर्भवती महिला की अनिवार्यतरू 10 जाचों के अलावा विशेषज्ञ द्वारा लिखी गई विशेष जांच थाईराईड हार्मोनल इत्यादि जांच हेतु सैम्पल हब एंड स्पोक मॉडल के जरिये हब संस्था में पहुंचाना एवं रिपोर्ट संधारण कर हितग्राही को दिया जाना तथा की गई समस्त प्रकार की जांच एचआरपी रजिस्टर में दर्ज करानाए फार्मासिस्ट को सत्र दौरान आयरनए कैल्शियम फॉलिक एसिडए एल्बेंडाजॉल लेबेटोलॉलए मिथाईलडोपाए एमलोडोपिन मेटफार्मिन इंजेक्शन आयरन सुक्रोस एफसीएम व अन्य औषधियों की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित करनें तथा डाटा एंट्री ऑपरेटरों को पीएमएसएमए दिवस में समस्त प्रकार की एंट्री करना आदि दायित्व सौंपे गये है।

Post a Comment

0 Comments