Ticker

6/recent/ticker-posts

बसों की डिग्गी से कीमती बैग चोरी करने वाली अंतर राज्यी गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार.. पन्ना पुलिस बैग से चोरी की गई चार लाख से अधिक की राशि के साथ अन्य मशरूका भी जब्त किया..

बसों से कीमती  बैग चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया

पन्ना। पुलिस ने बसो से बैग चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह  के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से  लाखों की रकम व मशरूका बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका 4 लाख 32 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल एवं आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 6 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 7 लाख 2 हजार रूपये का जप्त किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- 17/04/24 को फरियादी अशोक शर्मा पिता जीवनलाल शर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी जीपी कान्वेंट स्कूल के पास त्यागी नगर मुरार ग्वालियर द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट की गई कि मैं ग्वालियर में पेंट बनाने वाली कंपनी जय पेंटस & वार्निस प्राइवेट लिमिटेड में सेल्समैन का काम करता हूँ । मैं आज दिनांक को बस से कंपनी के लेनदेन के संबंध में अमानगंज जा रहा था । मैने बस की रैक में अपना ट्रॉली बैग रख दिया था । उक्त ट्राली बैग में मेरे स्वयं एवं कंपनी की लेनदेन की राशि कुल नगदी करीब 4 लाख 60 हजार रूपये, कागजात,कपड़े तथा अन्य सामान रखा था । डायमंड तिराहा के पास पन्ना से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा ट्रॉली बैग चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 465/24 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई । उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं.कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी एवं चोरी की गई राशि को वापस करवाये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री एस. पी.सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल रूम पन्ना को गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही में अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी करने हेतु शामिल किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा कस्बा में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजो को खंगाला गया ।
 मामले में घटना स्थल डायमण्ड तिराहा के आसपास के सी.सी.टी. व्ही. फुटेज में कुछ संदेही व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेहियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा 02 संदेही व्यक्तियों को छतरपुर बस स्टैण्ड के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को हम दोनो लोग अपने 4 अन्य साथियों के साथ 03 मोटर साइकिलों से पन्ना गये थे । पन्ना बस स्टैण्ड में हम लोगो ने एक व्यक्ति को ट्रॉली बैग लिये देखा था जिसमें ताला लगा था । उक्त ट्रॉली बैग में कीमती सामान होने की संभावना होने पर हम सभी लोगो ने चोरी करने की योजना बनाई थी । योजना अनुसार हम दोनो लोग उस व्यक्ति के साथ बस में बैठ गये । डायमण्ड तिराहा पन्ना में हम लोगो ने मौका पाकर उक्त ट्रॉली बैग बस से उतार लिया और बस के पीछे पीछे आ रहे अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर छतरपुर आ गये । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों के बताये अनुसार मामले के अन्य 4 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर घटना की तस्दीक की गई । उक्त सभी आरोपियों द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका ट्रॉली बैग सहित 4 लाख 32 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल कीमती करीब 2 लाख 10 हजार रूपये एवं आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 6 मोबाइल कीमती करीब 60 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 7 लाख 2 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में विवेचना जारी है । 

गिरफ्तार आरोपी - 1. गौरीशंकर निषाद पिता हुबराज निषाद उम्र 58 वर्ष निवासी शिवतारा थाना आलापुर अम्बेडकर नगर उ.प्र.
2. दिनेश यादव पिता चन्द्रिका यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जोल्हापुर उ.प्र. 
3. राधे कुमार शाह पिता श्री बलराम शाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मढहरा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश 
4. दिलीप निषाद पिता रामचंद्र निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी कमईपुर थाना आलापुर जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश 
5. मिठाई निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 44 साल निवासी ग्राम सेरवा थाना अतरैलिया जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 
6. जुल्मी निषाद पिता बहाउ निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम असाधार पट्टी थाना गंधारपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ।
सराहनीय योगदान - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, प्रभारी सायबर सेल उनि अनिल सिंह राजपूत, सिविल चौकी प्रभारी उनि शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, मान सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीषअवस्थी, आर. धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, पुलिस टीम में शामिल थाना कोतवाली से प्र.आर. बृषकेतु रावत, अरूण तिवारी, वीरेन्द्र कुमार, आर. घनश्याम पटेल, अभिषेक यादव, रामगोपाल शुक्ला, योगेन्द्र, संदीप पटेल, बेटालाल पटेल, बबलू पटेल, प्र.आर. चालक रवि खरे, मुन्ना लाल एवं पुलिस सी.सी. टी.व्ही. कन्ट्रोल रूम पन्ना से कुलदीप शुक्ला एवं विपिन पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments