Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व बेला में.. बजरंग दल द्वारा भव्य वाहन जागरण रैली आयोजित.. बेलाताल टापू पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित.. पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया अक्षत वितरण कर दीप प्रज्ज्वलन आव्हान करेंगे आज..

 बजरंगदल द्वारा भव्य वाहन जागरण रैली आयोजित

दमोह। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बजरंग दल द्वारा एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। बजरंग दल जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्थानीय तहसील ग्राउंड पर एकत्रीकरण हुआ। जहां से पुराना थाना चमन चौक पठानी मोहल्ला गौरीशंकर चौक, बड़ा पुल घंटाघर स्टेशन चौराहा होते हुए कीर्ति स्तंभ पर जाकर रैली का समापन हुआ। हजारों की संख्या में इस रैली में शामिल हुए राम भक्तों की पदधूली से जहां वातावरण भगवामय हो गया वहीं जय श्री राम के नारों से पूरा आकाश गुंजायमान हुआ।
 रैली में महाकौशल प्रांत के प्रांत सह संयोजक तरस्वी उपाध्याय की उपस्थिति रही जिन्होंने बताया कि कई वर्षो के संघर्ष और हजारों वलिदान होने के बाद बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते देख रहे है और अयोध्या राममंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला विराज मान हो रहे है। इस दिन सभी को अपने घरों की साफ सफाई कर रंगोली बनाकर शाम को कम से कम 11 दीपक जलाकर फटाके फोड़कर मिठाई बाट कर धूम धाम से दीपावली मनाएं ।  जिला अध्यक्ष अजय खत्री ने बताया 500 वर्ष के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है सभी से आग्रह किया की अपने अपने घरों में ही अयोध्या बनाकर धूम धाम से खुशियां मनायें ।
बजरंगदल के जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा ने वाहन रैली में सम्मिलित हुए सभी नगरवासियों और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।
 कार्यक्रम में उपस्थित रहे- दीदी गिरजा त्रिपाठी, सानू हजारी, दुर्गा ठाकुर , सोना जैन, याची शर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा, विहिप के प्रांत सामाजिक समरसता सह प्रमुख श्रीराम पटेल, पवन रजक, रवि ठाकुर, दयालु ठाकुर, रजीत जैन, पंडित राम मिश्रा, मनीष अग्रवाल, गोलू चौबे, दयाराम पटेल, अक्षय बाजपेई, प्रमोद ठाकुर, आशीष पांडे, अनुराग यादव, निखिल राजपूत, सौरव यादव, सुधांशु राठौर, कुलदीप शर्मा, लखन ठाकुर, अभय रजक, राम रैकवार, रूपेश कुचबंदिया, और साथ सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति दुर्गावहिनी, बजरंगियों और हिंदू युवाओं धर्मप्रेमी बंधुओ  की अधिक संख्या में उपस्थित रही ।
बेलाताल टापू पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया.. दमोह।अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिला प्रशासन के निर्देश पर जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा बेलाताल टापू पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कविता सिंघई ने बताया कि आज मानस पाठ से सभी महिलाओं ने रैली के माध्यम से बेलाताल टापू पुहंचे जहाँ विधि विधान के साथ दीप प्रजल्लित कर जल में प्रवाह किया गया प्रभु श्री राम जी स्थापना पे पूर्व संपूण जिले में विभिन आयोजन हो रहे है जिसमें कविता सिंघई, उषा कुसमया, सावित्री चौरसिया, रागिनी, रजनी, मीना, भावना, साधना चौरसिया, मनीषा, जानकी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रही..
पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया अक्षत वितरण कर दीप प्रज्ज्वलित करने का आव्हान करेंगे आज.. दमोह से भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व दमोह नगर में घर घर पूजित अक्षत वितरण कर दीप प्रज्ज्वलित करने का आव्हान दिनांक 21 जनवरी 2024 की सुबह 11 बजे दमोह शहर के देव श्री बूंदावहू मंदिर घंटाघर से करेंगे समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील है कि रामकाज में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी सहभागिता दर्ज करायें।
 
 
 

Post a Comment

0 Comments