Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह कसाई मंडी स्थित हड्डी गोदाम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में.. जेसीबी के पंजे ने तहस-नहस करते हुए जमीन दोज किया.. लंबे समय से हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही थी पशुबध पर अंकुश व सख्त कार्यवाही की मांग..

 हड्डी गोदाम को पुलिस मौजूदगी में जेसीबी ने ध्वस्त किया

 दमोह। कसाई मंडी रहवासी क्षेत्र के समीप लंबे समय से संचालित स्लाटर हाऊस हड्डी गोदाम को हटाने के लिए सोमवार सुबह भारी पुलिस बल मौजूदगी में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई इस दौरान जेसीबी की मदद से गोदाम को ध्वस्त करा दिया गया।
दमोह नगर तथा आसपास के क्षेत्र से पालतू गोवंश की चोरी करके रात के अंधेरे में कसाई मंडी ले जाकर उनके बध किये जाने की हिंदू संगठनों की लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार प्रशासन एक्शन मूड में नजर आया। मकर संक्रांति को सूर्य को उतरायण होते ही पुलिस पालिका प्रशासन की वक्र दृष्टि कसाई मंडी में निर्मित हड्डी गोदाम पर पड़ी और देखते ही देखते जेसीबी के पंजे तहस-नहस करते हुए जमीन दोज कर दिया।
इस दौरान एसडीएम श्री बागरी से लेकर एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली टीआई आनंद सिंह, देहात थाना टीआई विजय सिंह राजपूत सहित करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम, प्रभारी नगर पालिका अधिकारी तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा जहां नगर पालिका द्वारा दिए गए नोटिस पर पूरी कार्रवाई संचालित होने की बात करते रहे वही नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ मेघ तिवारी मामले में अपना पक्ष देने से बचते रहे।


Post a Comment

0 Comments