Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति की पूर्व बेला में बेहद दर्दनाक हादसा.. विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से तारों में चिपक जाने से मौत.. घन्टो बाद भी मौके पर नही पहुंचे विद्युत कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी..

 बिजली सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत

दमोह। मकर संक्रांति के पावन पर्व की पूर्व बेला में बेहद दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है दूसरों के घर में रोशनी फ़ैलाने वाले एक लाइनमैन की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने से उसके घर में मातम रूपी अंधेरा फैल गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत कार्यरत महेश रजक उम्र करीब 40 वर्ष की रविवार शाम बिजली के खंभे पर चढ़कर विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय करंट लगने से पोल पर ही तारों से चिपक जाने से प्राण पखेरू उड़ जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। घटना के बाद देर तक लाइन मैन का शव पोल तथा तारो क बीच चिपक कर लटकता रहा। बाद में नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सब कुछ नीचे उतरवाया गया लेकिन तब तक अंधेरा हो जाने की वजह से पंचनामा कार्यवाही भी नहीं हो सकी थी।

बताया जा रहा है कि दैनिक वेतन भोगी लाइनमैन महेश रजक रविवार शाम नरसिंहगढ़ विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत चपत पिपरिया के लाइन का सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो जाने के कारण इस करंट का जोरदार झटका लगा और वह बिजली तारों में ही उलझता हुआ चिपक कर लटक गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई।

 हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों तथा नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी लेकिन देर तक मौके पर किसी भी जिम्मेदार के नहीं पहुंचने से करीब 2 घंटे तक शव ऐसा ही लटकता रहा। बाद में पुलिस के पहुंचने पर शव को नीचे उतरवाया गया लेकिन अंधेरा हो जाने से पंचनामा कार्यवाही नही हो सकी थी। इधर इस घटना को लेकर ढिक्सर मंडला खेरूआ गांव के लोगों में जमकर आक्रोश व्याप्त है। घटनास्थल से शकील मोहम्मद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments