Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू/ धर्मेंद्र कटारे का कांग्रेस से मोहभंग.. कांग्रेस द्वारा अयोध्या में भगवान रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस छोड़ी.. जल्द हो सकते है भाजपा में शामिल, मंत्री श्री प्रहलाद पटेल आज समीक्षा बैठक लेंगे

जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू/ धर्मेंद्र कटारे का कांग्रेस से मोहभंग

दमोह। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष मंजू/ धर्मेंद्र कटारे का 6 महीने में ही कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। तथा उन्होंने बटियागढ़ जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों के साथ कांग्रेस के पद तथा प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा का दे दिया है। इस्तीफा की वजह अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा ठुकराया जाना बताया गया है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ माह पहले भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू धर्मेंद्र कटारे तथा समर्थकों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। तथा उन्होंने कांग्रेस की सभी पदों से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय तथा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। भेजे गए त्यागपत्र में अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ठुकराया जाना बताया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि दमोह जिला पंचायत सदस्य तथा उपाध्यक्ष का चुनाव शानदार ढंग से जीतने वाली श्रीमती मंजू धर्मेंद्र कटारे पथरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छुक रही थी..
इसी के चलते उन्होंने भोपाल पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। वही कांग्रेस ने जब राव बृजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार पथरिया से बनाया था तो इनके कांग्रेस छोड़ने की अटकले शुरू हो गई थी। वही बाद में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तथा पथरिया से भाजपा विधायक निर्वाचित हुए लखन पटेल को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया तो एक बार पुनः इनको कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई थी। इन चर्चाओं को पिछले महीने उसे समय बल मिलता नजर आया था जब उनकी समर्थक बटियागढ़ जनपद की अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा राज्य मंत्री श्री पटेल के समर्थन में अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराए गए थे। 
वही 15 जनवरी को इनके द्वारा बटियागढ़ जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यों सहित कांग्रेस के समस्त पदों से इस्तीफा दे देने का पत्र आज 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके बाद धर्मेंद्र कटारे का जो बयान सामने आया उसमें स्पष्ट किया गया है कि वह कांग्रेस के शीर्ष नेत्र द्वारा अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण ठुकराए जाने पर से व्यथित होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह भाजपा में कब शामिल होंगे लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह जल्द भाजपा में शामिल हो सकते है यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं राज्य मंत्री लखन पटेल की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल आज समीक्षा बैठक लेंगे.. दमोह। पंचायत एवं ग्रामीण विकासएश्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के संशोधित कार्यक्रम अनुसार प्रातरू 10ण्25 बजे बिजावर जिला छतरपुर व्हाया बाजनाए सिलापुरी रजपुरा से होते हुये दोपहर 12 बजे दमोह जिले के ग्राम बरी आयेंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री पटेल दोपहर 12.30 बजे ग्राम बरी से व्हाया फतेहपुरए बरोदाए जरारूधाम होते हुये अपरान्ह 2.30 बजे दमोह आयेंगे और स्वर्गीय श्री बिहारीलाल गौतम पलंदी चौराहा मारूति मंदिर के सामने परिवारजनों से भेंट करेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकासए श्रम मंत्री श्री पटेल अपरान्ह 3 30 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। आप शाम 5 बजे दमोह से भोपाल के लिये रवाना होंगे।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री पटेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटेल आज 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे दमोह अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ता एवं आमजन से भेंट करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटैल प्रातः 11 बजे दमोह से खड़ेरी के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे खड़ेरी पहुंचकर गायत्री शक्तिपीठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
आप दोपहर 1 बजे खड़ेरी से दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल अपरान्ह 2 बजे दमोह में अपने कार्यालय पहुंचेंगे। आप अपराह्न 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। बैठक उपरांत आप दमोह कार्यालय में कार्यकर्ता एवं आमजन से भेंट करेंगे। आप दमोह में रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments