Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल मामले में गढ़ाकोटा पहुचे दिग्विजय सिंह.. दस साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल में गोपाल भार्गव को किए सहयोग का दिग्गी राजा ने किया खुलासा.. कहा गोपाल भार्गव से ऐसी उम्मीद नही थी..!

दिग्विजय सिंह ने गढ़ाकोटा थाना पहुचकर सौपा ज्ञापन

सागर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और कार्यकर्ताओं पर गढ़ाकोटा में हुए हमले के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गढ़ाकोटा थाने पहुच  एएसपी लोकेश सिन्हा को ज्ञापन सौप, ज्ञापन में वर्णित तथ्यों के आधार पर जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग रखी। वहीं शनिवार रात हुई घटना को सुनियोजित षड्यंत्र बताया
गढ़ाकोटा में हुए बवाल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देर रात गढ़ाकोटा पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता अर्जुन सिंह ठाकुर के घर में हुई तोड़फोड़ घटना की जानकारी ली, सुबह दिग्विजय सिंह ने रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कार्यकर्ताओं के साथ दिग्विजय सिंह गढ़ाकोटा थाना पहुंचे गढ़ाकोटा थाना पहुंचे जहां उन्होंने एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को ज्ञापन सोपा और ज्ञापन में दिए तथ्यों के आधार पर जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की 
दिग्विजय सिंह करीब 3 घंटे तक थाने में बैठे रहे इस दौरान कहा परसों रात में जो घटना हुई है, वह वाकई में सुनियोजित षड्यंत्र था. उन लोगों से अपराध कराया गया जिनका फरियादी से कोई लेना-देना नहीं था, गाड़ियां तोड़ दी, दुकान में घुसकर मारपीट की एक व्यक्ति की नाक टूट गई एक व्यक्ति के हाथ पैर टूट गए ,पुलिस ने  साधारण अपराध दर्ज कर लिया,गाड़िया तोड़ दी गई ,चार लोग पकड़े गए,वह घटना में शामिल भी नहीं थे,पूरे केस को रफादफा करने का प्रयास किया गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी का दृढ़ता से मुकाबला करती आई है और करेगी, मैं इस बात से बहुत दुखी हूं
गढ़ाकोटा में गोपाल भार्गव जी का गृह नगर है, वहां जिस तरह की शिकायत मुझे मिल रही है यह चौंकाने वाली हैं, झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं, जिला बदल की कार्यवाही हो रही है ,पूरे तरीके से लोगों को परेशान किया जा रहा है उनसे उम्मीद नहीं थी..
10 साल मुख्यमंत्री रहा हूं, एक भी भाजपा का नेता कार्यकर्ता कह दे कि मैने कभी बदतमीजी या अन्याय किया दिग्विजय सिंह ने गोपाल भार्गव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं 10 साल मुख्यमंत्री रहा हूं, एक भी भाजपा का नेता कार्यकर्ता या गोपाल भार्गव स्वयं कह दे कि उनके साथ मैने कभी बदतमीजी या अन्याय किया हो, या उनका कौन सा काम रोका हो, मुझे कई बार कांग्रेस के लोगों से शिकायत मिलती थी की इनके सारे काम कर देते है।

जो चुनकर आता है उसको सब का ध्यान रखना पड़ता है, मुझे यहां जो विपरीत स्थितिया यहां मालूम पड़ी, वह चौंकाने वाली है,गोपाल भार्गव से यह उम्मीद नहीं थी.. इधर सागर जेल में कांग्रेस नेता राजकुमार धनोरा से मिलकर निकले दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि गोविंद सिंह राजपूत ने गलत किया है। गोपाल भार्गव महाबली नेता है वह तो वैसे भी जीत जाते फिर उनको ऐसा नहीं करना था...

Post a Comment

0 Comments