Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध संबंधों के शक में सभी कर रहे थे पति पर शक.. लेकिन प्रेमी निकला मां बेटे का नृसंश हत्यारा.. दस दिन पहले घटित सनसनी खेज ब्लाइंड डबल मर्डर.. कुम्हारी थाना पुलिस ने किया सनीखेज खुलासा..

दोहरे हत्याकांड का कुम्हारी थाना पुलिस ने किया खुलासा

दमोह। जिले के थाना कुम्हारी अंतर्गत 10 दिन पूर्व ब्लाइंड डबल मर्डर का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता हासिल कर ली है पहले इस मामले में सक की सुई मृतका के पति के ऊपर जा रही थी तथा वारदात की वजह अवैध संबंध समझ में आ रही थी लेकिन पुलिस की सघन जांच के बाद आरोपी मृतिका का पति नहीं बल्कि उसका प्रेमी निकला। जिसने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।

एसपी सुनील तिवारी, एएसपी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में एसडीओपी हटा नीतेश पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुम्हारी उनि, रोहित कुमार द्विवेदी व उनकी टीम सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, एफएसएल टीम के  प्रयास से थाना कुम्हारी के ग्राम हाथीभार में 4/5 नवंबर 2023 की दरम्यान रात्री मे हुए दोहरे अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। घटना का आरोपी मृतिका रेखा यादव का प्रेमी राहुल उर्फ अशोक घोषी निवासी ग्राम हाथीभार का निकला है जिसको विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

घटना का कारण:- मृतिका रेखा यादव के अभियुक्त राहुल उर्फ अशोक घोषी से पिछले करीब 10-11 साल से लगातार प्रेम संबंध थे पिछले तीन माह ने अभियुक्त से बात नही कर रही थी, अभियुक्त को अनदेखा कर रही थी। अभियुक्त को शंका थी कि मृतिका किसी और से बात करने लगी है तो इसी संदेह पर से करीब एक महिने से घटना कारित करने की फिराक में था फिर घटना के एक दिन पूर्व अभियुक्त व्दारा मृतिका के पति की रेकी कर उसके खेत पर चले जाने के बाद रात्री मे घर मे घुसकर लोहे की कुल्हाडी से मारकर उसकी हत्या कर दी और घटना के समय मृतिका के लडके देवेन्द्र के व्दारा देख लेने से पकड़े जाने के डर से उसकी भी कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी थी।

अभियुक्त:- राहुल उर्फ अशोक पिता मूलचंद घोषी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हाथीभार, कुम्हारी, दमोह

आलाजरब:- घटना में प्रयुक्त आला जरब, कपडे आदि।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी :- उनि रोहित कुमार द्विवेदी, सउनि राजेंद्र मिश्रा, प्र.आर.417 दीपक करोसिया, आर.644 राजेश कुमार, आर.508 नागेंद्र आर. 132 रमाकांत, आर. 134 बलवंत, आर.613 आशीष, आर.699 डेनी सिंह, आर.515 मोहन, आर. 731 रामबहादुर, म. आर. 849 रचना, सै. 262 पूर्णिमा सिंह, सै. 315 रफीक खान से 42 दोस्ती से 47 सीमा, सायबर सैल टीम से प्र.आर.422 अजीत दुबे, प्रआर. 353 सौरभ टंडन प्र. आर.280 राकेश अठ्या एवं finger प्रिंट टीम से  Si रुबी चौहान, एम. आर. राजुल, एफएसएल टीम से आर. निखिल दमोह की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments