क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला पन्ना पुलिस की गिरफ्त मे..
पन्ना। वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान बड़े स्तर पर क्रिकेट के सट्टा खिलाने वाले एक सटोरिया को गिरफ्तार करने में पन्ना पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से जप्त मोबाईल मे 50 लाख से अधिक के वर्चुअल अमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) की जानकारी मिली है।
सट्टा खिलाने हेतु उपयोग की जा रही आई.डी. में आरोपी से 15 लाख 07 हजार 950 क्वाइन का वर्चुअल अमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) एवं अन्य सट्टा आई.डी. में कुल 38 लाख 06 हजार 950 क्वाइन के वर्चुअल अमाउण्ट के लेन देन की मिली जानकारी , आरोपी के कब्जे से अलग-अलग व्यक्तियों से लाखों रुपये के हिसाब – किताब का रजिस्टर जप्त किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – क्रिकेट विश्वकप मैचो की शुरुआत होते ही जिले में सटोरियो द्वारा सट्टा खिलाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा को मिलने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रो में सट्टा खिलाने वाले सटोरियो की जानकारी एकत्रित कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन व अनु0विभा0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कस्बा पन्ना में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 14/10/23 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को सूचना दी गई कि कस्बा मे विश्वकप क्रिकेट मैच में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर रूपये पैसो के दाँव लगाकर हार जीत की बाजी लगाकर 01 व्यक्ति कस्बा पन्ना में बडा बाजार के पास में सट्टा खिला रहा है । मामले में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति अपने घर के बाहर सड़क किनारे लाइट के उजाले में एक रजिस्टर में हिसाब किताब लिखते दिखा, पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर नाम पता पूँछा गया जो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता आनन्द जडिया निवासी बड़ाबाजार पन्ना का होना बताया । पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के मोबाइल को चेक किये जाने पर मोबाइल में क्रिकेट विश्वकप के दौरान सट्टा लगाने संबंधी जानकारी पाई गई । आरोपी के कब्जे से आरोपी के मोबाइल में कुल 15 लाख 07 हजार 950 क्वाइन का वर्चुअल अमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) साथ ही सट्टा खिलाने वाली आई.डी. से अन्य अलग –अलग आई. डी. में 38 लाख 06 हजार 950 क्वाइन वर्चुअल अमाउण्ट का लेन देन कुल 53 लाख 14 हजार 800 क्वाइन वर्चुअल अमाउण्ट एवं एक रजिस्टर जिसमें सट्टा संबंधी लाखो रूपयो के लेन देन संबंधी जानकारी आरोपी द्वारा लेख की गई थी । आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाइल एवं रजिस्टर को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में सट्टा अधिनियम की धारा 4 के तहत अप0क्र0 858/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – आनन्द जडिया पिता स्व. राजेन्द्र जडिया उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ाबजार पन्ना
जप्ती – पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से रेडमी कम्पपनी का मोबाइल जिसमे कुल 15 लाख 07 हजार 950 क्वाइन का वर्चुअल अमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) साथ ही सट्टा खिलाने वाली आई.डी. से अन्य अलग –अलग आई. डी. में 38 लाख 06 हजार 950 क्वाइन वर्चुअल अमाउण्ट का लेन देन कुल 53 लाख 14 हजार 800 क्वाइन वर्चुअल अमाउण्ट एवं एक रजिस्टर जिसमें सट्टा संबंधी लाखो रूपयो के लेन देन एवं एक डाट पेन जप्त किया गया ।
सराहनीय योगदान – थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, उनि शक्ति पाण्डेय, उनि0 अनिल सिहं (प्रभारी सायबर सेल) प्र0आर0 नीरज रैकवार, राहुल सिहं, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द सिंह, राहुल पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, आर0 सरवेन्द्र अहिरवार, का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 20000 रूपए के इनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
दमोह पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के विरूद्ध 02 कार्यवाही
दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में अवैध किक्रेट सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया के नेतृत्व में, थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर वल्र्डकप क्रिकेट मैंच का सट्टा खिलाने की सूचना पर दिनाँक 12/10/2023 को आरोपी चिन्टू उर्फ रोहित खरे एवं भोला उर्फ दिब्बेश जैन जो की आस्टेलिया एवं साऊथ आफ्रीका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुये पाये गये जिनके कब्जे से 1650 रूपये नगद, 02 मोबाईल एवं लाखो का हिसाब-किताव पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 14/10/2023 को वल्डकप क्रिकेट मैंच भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैंच का सट्टा खिलाने की मिली मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहित सोनी के कब्जे से 600 रूप्ये नगद एवं 01 मोबाईल जब्ज किया गया । आरोपी मोहित सोनी द्वारा बताया गया कि उक्त वल्र्डकप क्रिकेट सट्टा मैंच की आईडी प्रिंस बिदौलिया द्वारा देना बताया गया जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया, प्र0आर0 राकेश अठ्या, सौरभ टंडन, अजित दुवे,सायवर सेल दमोह एवं प्र0आर0 महेश यादव, देवेन्द्र रैकवार थाना कोतवाली से प्र0आर0 अनिल गौतम, डेलन पटेल, पंकज अहिरवार, राजेश ठाकुर, आर0 रामकुमार, नरेन्द्र पटेरिया, कृष्णकुमार, देशराज, आकाश पाठक।
0 Comments