Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार्य श्री विद्यासागर जी के अवतरण दिवस पर.. जैन धर्मशाला में उपाध्यायश्री विश्रुत सागर जी के सानिध्य में विविध आयोजन.. घंटाघर पर विशाल भंडारा, वस्त्र वितरण.. स्टेशन रोड पर मिष्ठान वितरण, सिंग्रामपुर मे प्रभात फेरी, विधान..

आचार्य श्री विद्यासागर का 78वां अवतरण दिवस मनाया

दमोह। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 78 वे जन्मोत्सव पर दिगंबर जैन धर्म शाला में विराजमान उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में विविध आयोजन की गए प्रातकाल नगर की विभिन्न पाठशाला के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली सभी बच्चे अपने हाथों में धर्म के स्लोगन युक्त पोस्टर एवं झंडे लिए हुए थे। 

तदोपरांत जैनधर्म शाला में दिगंबर जैन पंचायत की अध्यक्ष सुधीर सिघई के साथ श्रेयांस लहरी चंद कुमार खजरी आदि ने ध्वज आरोहण किया इसके पश्चात आचार्य श्री एवं बड़े बाबा के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया गया नगर के विभिन्न मंदिरों के महिला मंडल के द्वारा आचार्य श्री की संगीतमय मंगल पूजन संपन्न की गई इस मौके पर उपाध्याय श्री के बाद पद प्रक्षालन का सौभाग्य मनीष बजाज राज श्री परिवार को प्राप्त हुआ उपाध्याय श्री को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य पंडित अभिषेक एवं पंडित आशीष जी क परिवार को प्राप्त हुआ इस अवसर पर अपने मंगल उद्बोधन में उपाध्याय श्री ने कहा कि हम सब सौभाग्य शाली हैं कि हमें आचार्य विद्यासागर जी जैसे महान तपस्वी संत के युग में जीने का सौभाग्य मिला है। 

बुंदेलखंड की धरती अत्यंत पावन है जहां कुंडलपुर में बड़े बाबा विराजमान है और संतों का समागम निरंतर बना रहता है बुंदेलखंड की माटी ने प्रथम आचार्य के रूप में हम सबको आचार्य विराग सागर जी महाराज का पावन सानिध्य और गौरव प्राप्त किया है जिन्होंने अनेक जीवात्मा को आत्म कल्याण की ओर अग्रसर कर दिया आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने कुंडलपुर जैसे बड़े बड़े तीर्थ का निर्माण कराकर हमारी आने वाली अनेक पीढ़ियों के लिए आत्म कल्याण के केंद्र निर्मित कर दिए गौशाला हटकरगा पूर्णयु जैसे चिकित्सा केंद्र देकर हम सभी को उपकृत  किया है गुरुओं के उपकार को हम कभी भुला नहीं सकते।

आचार्य श्री के जन्म दिवस पर भंडारा वस्त्र वितरण..  दमोह शरद पूर्णिमा के पावन अवसर एवं आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के 78 वें अवतरण दिवस के अवसर पर जैन युवा महासंघ एवं जैन नवयुवक मित्र मंडल द्वारा स्थानीय घंटाघर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में आचार्य श्री के के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया..

 जिसमें जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जैन वेलकम वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद इटोरिया, पदम जैन खली श्रेणिक बजाज रूपचंद जैन जैन युवा महासंघ के अध्यक्ष बंटू गांगरा जैन नवयुवक मित्र मंडल के अध्यक्ष मानव बजाज जैन युवा महासंघ के महामंत्री मनीष जैन आउटलुक सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। दीप प्रज्वलन के पश्चात विशाल भंडारे की शुरुआत की गई जिसमें समस्त लोगों के लिए पूरी सब्जी एवं खीर की व्यवस्था की गई, इसी के साथ-साथ संस्था द्वारा गरीब महिलाओं एवं पुरुषों के लिए वस्त्र वितरण भी किया गया..

विगत 10 वर्षों से होते आ रहे इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों का योगदान रहा संस्था द्वारा गरीब महिलाओं के लिए साड़ियों का वितरण भी किया गया जो सुबह 12ः00 बजे से शुरू होकर सायंकाल 5ः00 बजे तक विधिवत चला कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों ने अपना पूरा योगदान दिया उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती अषाटी, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव संजय डबुल्या, आशीष जैन, कल्लू बड़े राय, अशीष शाह, अनुराग बजाज, प्रकाश जैन, शरद बजाज, सुरेंद्र जैन लिबास, नरेंद्र जैन लिबास, आलोक पलंदी, मुकेश जैन ठेकेदार सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। 

विद्या के सागर का अवतरण दिवस पर मिष्ठान वितरण किया.. दमोह। प्राणीमात्र के प्रति जीवदया प्रवर्तक, गौशाला उद्धारक, भारत राष्ट्र को इंडिया नही भारत बोलो का संदेश देने वाले, दिगंबर जैन परम्परा के श्रेष्ठतम संत, वात्सल्य दिवाकर परम पूज्य आचार्य श्री 108 श्री विद्यासागर जी महाराज का इस दिव्य भूमि पर 78वाँ अवतरण दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजय श्री आयरन परिवार मनोज जैन सीमा जैन सपरिवार द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल में जैन कांच मंदिर दमोह में आचार्य श्री की पूजन विधान का आयोजन किया गया। भारत वर्ष को गौरवशाली पहचान गौधन संवर्धन, स्वबिलंबन हेतु हथकरघा उद्योग के साथ साथ भारत नाम के गौरव को जन जन तक पहुंचने वाले संदेश को विगत दो दशक से प्राथमिकता से जन मानस तक पहुंचाकर राष्ट्रीय भावना को सर्वोपरि बताया। जन मानस को स्वस्थ लाभ हेतु भाग्योदय जैसे विशालतम संस्था की नीव रखकर प्राणी मात्र के हित व उनके कल्याण के साथ साथ शाकाहार की शिक्षा देकर भारत की अनमोल धरोहर को साकार रूप देने का उपदेश सदैव आपकी प्रमुखता रही है। 

दमोह नगर के साथ साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में आज शरद पूर्णिमा के दिन सुबह से रात्रिकालीन कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज के अनन्य भक्त विजय श्री परिवार द्वारा गुरुदेव के संदेश को जन जन तक पहुंचने और शाकाहार के प्रति लोगो को दिशा देने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन रोड दमोह पर दोपहर से मिष्ठान का वितरण कराया गया। जिसके उद्घाटन में कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, जैन पंचायत दमोह, जैन कांच मंदिर कमेटी दमोह, महिला परिषद इंद्राणी शाखा, आदिनाथ शाखा कांच मंदिर, बालिका मंडल कांच मंदिर, जैन मिलन कांच मंदिर के साथ साथ मनोज जैन सीमा जैन विजय श्री परिवार, रूपचंद जैन संगम परिवार की उपस्थिति रही। मिष्ठान वितरण में मनोज जैन श्रीमती सीमा जैन, सतीश जैन कल्लन भैया, रूपचंद जैन संगम परिवार, इंजी आए के जैन सपरिवार, रजनीश जैन सपरिवार, महेंद्र चंदेरिया सपरिवार, महेंद्र पटवारी, राजेश जैन सन्मति, वीरेंद्र जैन, विकाश जैन सपरिवार, सुनील जैन गुड्डू भैया, पप्पू सिंघई विक्की जैन, कंप्यूटर नरेंद्र जैन टेंट सपरिवार आदि भक्तजनों को उपस्थिति रही। 

सिंग्रामपुर मे प्रभात फेरी आचार्य छत्तीसी विधान.. दमोह। शरद पूर्णिमा के दिन आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी का 78 वां जन्मोत्सव सिंग्रामपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो नया जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार बड़ा मंदिर, पांडुक शिला नगर भ्रमण करते हुए मंदिर जी में समापन किया गया ..
 मंदिर जी में सुबह अभिषेक शांति धारा आचार्य छत्तीसी विधान किया गया।  पुरुष महिलाओं बच्चों द्वारा विधान गाजे बाजे के साथ मंदिर जी में संपन्न किया गया मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया शाम को आरती एवं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।।

Post a Comment

0 Comments