Ticker

6/recent/ticker-posts

अगर सुनहरा दौर है तो आपके घर तक क्यों नहीं पहुंचा ?.. सरकार से जनता की उम्मीद होती है रोजगार मिले, महंगाई से राहत मिले, सुरक्षा मिले.. कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान, छग में पुरानी पेंशन लागू की, मप्र में भी होगी : प्रियंका गांधी

हमारी गारंटी पर इसलिए भरोसा कीजिए, क्योंकि कमलनाथ जी ने 15 महीने में गारंटियां पूरी करके दिखायीं: प्रियंका गांधी
दमोह। अभा कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज दमोह में आयोजित कांग्रेस की विशाल जनसभा में अपने संबोधन की शुरूआत करते हुये कहा कि भाइयो-बहनो मुझे पता है आप बहुत समय से हमारा इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए मैं आपकी बहुत-बहुत आभारी हूं। भगवान जागेश्वर नाथ जी की जय, आज वाल्मीकि जी की जयंती है, मैं उन्हें प्रणाम करती हूं। बुंदेलखंड की धरती रानी दुर्गावती की धरती है बुंदेलखंड के वीरों ने 1857 से लेकर आजादी की लड़ाई तक बलिदान दिए उन्हें नमन करती हूं। 

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरकार बता रही है कि देश का सुनहरा दौर आ गया है लेकिन मैं आपसे जानना चाहती हूं कि यह सुनहरा दौर आपकी चौखट तक क्यों नहीं पहुंचा, आपके जीवन में क्यों नहीं पहुंचा है? आप तो गरीब के गरीब हैं आप अपने जीवन के संघर्षों में जूझ रहे हैं आपके घरों में और दमोह में आज भी पानी की किल्लत है। आज लोग बुंदेलखंड से पलायन क्यों कर रहे हैं? भाजपा ने 18 साल महिलाओं को बेवकूफ बनाया और चुनाव से दो महीने पहले स्कीम लेकर आ गये लेकिन उनकी झूठ की गारंटी अब नहीं चलने वाली हैं। क्योकि अब मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और हमारी गारंटी पर इसलिए भरोसा कीजिए, क्योंकि कमलनाथ जी ने 15 महीने में गारंटियां पूरी करके दिखायी, कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की, कांग्रेस की सरकार बनने पर मप्र में भी होगी, कांग्रेस सरकार गेहूं का 2600 रू और धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य देगी। 
प्रियंका गांधी ने कहा कि कमलनाथ जी ने आपको बताया है कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था, लेकिन आज मैं यहां मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर आपके बीच में आई हुई हूं। आज नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच आपको निर्णय लेना है कि आप किसका समर्थन करेंगे। मैं यहां बातें करने आई हूं ना की भाषण देने। एक जमाना था जब हमारे देश में बड़े-बड़े महापुरुष आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, हमारी उनसे बहुत उम्मीदें थी आज आपकी भी उम्मीदें होनी चाहिए किसी दल से, किसी नेता से। प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मैं आम जनता से मिलती हूं और उनसे पूछती हूं कि आपकी क्या उम्मीद है सरकार से, तो वह बताते हैं कि हमारे संघर्ष भरे जीवन में हम चाहते हैं कि बस थोड़ा सी मदद मिल जाए सरकार की ओर से, हमें रोजगार मिल जाए, हमें महंगाई से राहत मिल जाए, हमें सुरक्षा मिल जाए, बस इतनी सी उम्मीद जनता की रहती है। मुझे भी पता है कि आप लोग रात दिन मेहनत करते हैं। अपने बच्चों को पढ़ाते हैं और मुझे यह भी पता है कि बुंदेलखंड से पलायन बहुत होता है। आप जो यह मेहनत करते हैं आप भी चाहते होंगे कि आपका भविष्य मजबूत हो, सुरक्षित हो और आप भी चाहते हैं कि सरकार आपके जीवन में भागीदारी निभाएं और मदद करें।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देश की संपत्ति बेचने का काम यह सरकार कर रही है, किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। डीजल, पेट्रोल, खाद, बिजली, पानी सब कुछ इन्होंने महंगा कर रखा है। किसानों को किसी भी तरीके की राहत देने का काम यह सरकार नहीं करना चाहती है और इस तरह से लगातार महंगाई एकतरफा बढ़ती जा रही है, रोजगार के माध्यम बंद होते जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि आपके जीवन में बहुत संघर्ष है, आप अपने बच्चों के लिए बचत करना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाना चाहते हैं लेकिन हर चीज पर इतना ज्यादा टैक्स है की बचत तो छोड़िये गुजारा करना भी मुश्किल है, अगर किताबें खरीदनी है तो वहां पर भी जीएसटी देनी पड़ रही है, बच्चों की यूनिफार्म के लिए भारी जीएसटी देनी पड़ रही है। अपने स्वास्थ्य के लिए दवाइयां खरीदनी है तो वहां पर भी हमें जीएसटी देकर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। आप आगे पढ़ कैसे पाएंगे, क्योंकि एक ओर इतनी महंगाई, बेरोजगारी है और दूसरी ओर सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही है।
 आज सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों की केवल एक ही मांग है उनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। आपकी इन मांगों पर आज की सरकार कहती है कि उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन दूसरी ओर अडानी जी के कर्ज को माफ करने के लिए सरकार के पास पैसे हैं। इस सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए भी पैसे नहीं है। आज ये सरकार केवल इवेंट करती है और बताती है कि बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। मैं आज आपसे पूछना चाहती हूं कि पिछले 18 साल से भाजपा की सरकार आपके प्रदेश में है, क्या आपके जीवन में कोई बड़ी तरक्की हुई है? क्या आपको रोजगार मिला है? क्या महंगाई घटी है? आज देश में जो सरकार चल रही है वह बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है। आज इस सरकार के पास गरीबों के लिए किसानों के लिए युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आज आपके सामने केवल यही कहने आई हूं आपको सही प्रयासों से, सही नतीजे पर पहुंचना है और सही सरकार बनाकर मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है। आपको कांग्रेस के वचन बताने से पहले यह भी कहना चाहती हूं कि आप देखिए कांग्रेस की सरकार जहां पर है, वहां पर हम अपने वचन पत्रों का पालन कर रहे हैं। कांग्रेस के वचन सरकार बनते ही लागू होना शुरू हो जाते हैं भाजपा की तरह नहीं कि जब 18 साल सत्ता में निकल गए, अब आखिरी में इन्हें लाडली बहन याद आई।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी जैसी नौटंकी करना और झूठी घोषणायें करना उन्हें नहीं आता वह जो कहते है वह करके दिखाते है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि कमलनाथ जी ने जिले की चारों सीटो दमोह से अजय टंडन, जबेरा से प्रताप सिंह, पथरिया से राव बृजेन्द्र सिंह, हटा से प्रदीप खटीक को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है वह सभी सहज सरल एवं जमीनी कार्यकर्ता है और वह इस मंच से विश्वास के साथ कहते है चारो प्रत्याशियों को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगें। विधायक अजय टंडन ने कहा कि बुंदेलखण्ड के दमोह में आकर उन्होनें शंखनाद किया है और यहां का उनका पहला दौरा है इंद्रिरा जी जैसा व्यक्त्वि रखने वाली प्रियंका जी का भाषण सुनने हजारों की संख्या में व्यक्ति और उतनी भारी संख्या में महिलाएं आई। कार्यक्रम का संचालन सीपी मित्तल ने किया। सभा में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा जनसभा के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक व संभागीय प्रवक्ता अभिषेक वीरेंद्र गौर राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कमलकांत शर्मा सभा प्रभारी सुधांसु द्विवेदी, श्रीराम पारासर, रंजीता गौरव पटेल, मंजु वीरेन्द्र राय, मनु मिश्रा, मानक पटेल, सतीश जैन, मनीषा दुबे, रूद्रप्रताप सिंह, लक्ष्मण सींग, सुषमा विक्रम ठाकुर, राशु चौहान, रोहन पाठक, राजा राय, राजेश तिवारी, संजय चौरसिया,  निधि श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, मंजीत यादव, बबलू भट्ट, रोहन पाठक, राजा राय, राजेश तिवारी, संजय चौरसिया, पारूल टंडन, पवन गुप्ता, शिवम राय, परम यादव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, केके वर्मा, भूपेन्द्र आजवानी, आशीष पटेल, अरूण मिश्रा, अनिल जैन, अखिल टंडन, बृजेश पटेल, अमर सिंह सहित मंडलम सेक्टर प्रकोष्ठ सहित जिले के कांग्रेसजनों एवं आमजनता की उपस्थिति रहीं। 

Post a Comment

0 Comments