Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान हटा के सर्राफा व्यापारी की KWID कार से साढ़े छह लाख रुपए जब्त.. इधर बटियागढ़ पुलिस ने पिस्टल बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार..

  हटा के सर्राफा व्यापारी से साढ़े छह लाख रुपए जब्त

दमोह से जबलपुर जा रहे हटा निवास एक सर्राफा व्यापारी से पाटन चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एसएसटी टीम ने साढ़े 6 लाख रुपए की रकम जप्त करने के बाद कार्यवाही की है। आपको बता दे की विधानसभा चुनाव के चलते जगह-जगह चुनाव अधिकारी द्वारा नियुक्त जांच टीमों के द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।

जबलपुर जिले के पाटन थाना अंतर्गत दमोह सीमा पर बासन चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम द्वारा की जा रही वाहनों की जांच कार्यवाही के दौरान रविवार को दमोह तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20-सीएच 0243 को रोक कर जब जांच की गई तो कार में 6 लाख 50 हजार रुपए के पांच-पांच सौ के नोट मिले।  इसके संदर्भ में कार चालक हटा निवासी ऋषिकांत सराफ जांच दल को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पाटन पुलिस तथा एसडीएम को सूचना देकर मामले में कार्यवाही शुरू की गई।

पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि उपरोक्त कार के साथ साढ़े छह लाख रुपये जब्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई है। उक्त रकम जबलपुर कोषालय में जमा कर दी गई है। उल्लेखनीय की ऋषिकांत सराफ दमोह जिले के बड़े सर्राफा कारोबारी है माना जा रहा है क्यों है अपने कारोबार के संदर्भ में ही उपरोक्त रकम लेकर जबलपुर जा रहे होंगे उनके पास जीएसटी नंबर आदि सभी है इसके बावजूद एसएसटी टीम की जांच के दौरान उन्होंने उपरोक्त रकम को लेकर कोई दस्तावेज क्यों पेश नहीं किये यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इनके भाई रमाकांत सराफ भी हटा के चर्चित ठेकेदार हैं।
बटियागढ़ पुलिस देशी कट्टा बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी
दमोह पुलिस अधीक्षक दमोह एवं चुनाव आयोग द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियो पर नजर रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो SP, ASP, SDOP  पथरिया के मार्गदर्शन में  28 Oct 2023 को दौरान भ्रमण मुखबिर सूचना पर से आरोपी रामकुमार पिता रमेश खटीक उम्र 35 वर्ष निवासी सादपुर थाना रजपुरा के कब्जे से एक अवैध 12 बोर की देशी अद्दी मय 02 जिंदा कारतूस के सादपुर रोड पर पुलिया के पास से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ पर उपरोक्त जप्तशुदा हथियार बद्री विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 41 साल निवासी ग्राम सगरोन द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर उसके द्वारा विक्रय करना बताने पर आरोपी बद्री विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 41 साल निवासी ग्राम सगरोन थाना मगरोन के कब्जे से भी ग्राम बेलखेड़ी मस्जिद के पास से एक अवैध 12 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के अवैध रूप से रखे मिलने पर लायसेस न होने से मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 
आरोपी से पूछताछ पर कथन पर उसके द्वारा सगरोन स्थित उसकी दुकान पर उक्त जप्तशुदा अवैध हथियारो का कृषि यंत्र बनाने की आड़ में अवैध फैक्टरी का संचालन कर अवैध देशी हथियारो का हाथ से निर्माण कर विक्रय करना बताने पर उक्त स्थान पर पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर अवैध देशी हथियार निर्माण करने वाली सामग्री को मौके से जप्त कर उक्त दोनो आरोपीगणो के विरूद्ध थाना बटियागढ़ में अपराध क्र.- 408/ 2023 धारा 25 ( 1-AA), 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में का. वा. कार्य निरी. नेहा गोस्वामी, उपनिरी. शेषकुमार दुबे, सउनि पवन तिवारी सउनि बालमुकुन्द सिंह प्रआर 475 तुलसीराम पटैल, प्रआर 65 भूपेन्द्र पटैल, प्रआर 802 विपेश चौबे, प्रआर. 763 रामुकमार यादव आर.713 अक्षय मिश्रा, आर. 593 नरेन्द्र सिंह, आर.754 संकेत तिवारी, आर. 556 भरत गंधर्व, आर. 855 अमन वाल्मीक, आर. 464 पवन तिवारी, आर. 642 विशाल सैनी, आर. 168 अरूण साहू, आर. 715 रवि अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments