Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा.. बहिन के घर जा रहे बाइक सवार स्टूडेंट की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत.. हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान..

हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान
दमोह। जबलपुर रोड पर जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर साल के अंतिम दिन शाम के समय हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में जहां बहन से भाई हमेशा के लिए बिछुड़ गया वही एक परिवार का होनहार चिराग भी हमेशा हमेशा के लिए बुझ गया। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर कहा जा सकता है कि यदि यह होनहार नौजवान कॉलेज स्टूडेंट हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
दमोह जबलपुर रोड पर बुधवार शाम नोहटा थाना क्षेत्र के हथनी गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार के सड़क पर गिरते ही उसका सिर फट गया तथा तेजी से रक्त बह जाने से वह दोबारा नहीं उठ सका। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ करते हो गई कुछ ही देर में 112 डायल भी मौके पर पहुंची लेकिन मृतक का सर फट जाने की वजह से उसकी पहचान होना भी मुश्किल हो गया था। हालांकि पीठ पर फसा बैग उसके स्टूडेंट होने की गवाही दे रहा था और फिर इसी से मृतक की पहचान हो सके।
इस बेहद दुखद दर्दनाक घटना में मृत युवक की पहचान अमृत पिता देवकरण अहिरवार 22 वर्ष के रूप में हुई है। जो भाट बमोरी, थाना बटियागढ़ का निवासी था एकलव्य यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होने के साथ नए वर्ष की पूर्व बेला में वह अपनी बहन के घर दतला गांव जा रहा था। मृतक के चाचा पवन अहिरवार ने बताया कि अमृत  सुबह गांव से कॉलेज आया था और दोपहर बाद अपनी बहन से मिलने दतला जा रहा था। दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे अमृत की असमय मौत की खबर से पूरे परिवार के साथ गांव में मातम पसरा हुआ है।शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पता साजी शुरू कर दी है। दमोह एसपी के निर्देशन में में चलाए जा रहे 1000 हेलमेट अभियान के दौरान एक और होनहार युवा की मौत हो जाने की घटनाक्रम में सभी को झकझोर कर रख दिया है तथा लोग एक बार फिर यह कहने से नहीं चूक रहे हैं कि अमृत हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

Post a Comment

0 Comments