Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा कांग्रेस नामांकन रैली में समर्थक आमने-सामने. विधायक अजय टंडन ने ताल ठोककर चुनोती दी.. इधर हवाई जहाज से यात्रा करने वाली टीवी कलाकार.. आप प्रत्याशी चाहत पांडे बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंची..

 विधायक अजय टंडन ने ताल ठोककर BJP को चुनोती दी

दमोह जिला मुख्यालय पर नामांकन जमा करने के अंतिम दिन भाजपा तथा कांग्रेस के द्वारा अपने चारों प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग नामांकन रैली निकाली गई। इस दौरान अंबेडकर चौक पर दोनों दलों की रैलियो के आगे पीछे हो जाने जैसे हालात के चलते देर तक दोनों तरफ से शक्ति प्रदर्शन का दौर चलता रहा।

इस दौरान भाजपा समर्थकों द्वारा अपने झंडे लहराकर और सीटी बजाकर हो हल्ला किया जाता रहा। जिसके जवाब में कांग्रेस की रैली में खुली जीप में प्रत्याशियों के साथ खड़े विधायक अजय टंडन अपने आप को रोक नहीं सके तथा उन्होंने जीप के ऊपर चढ़कर ताल ठोकते हुए बीजेपी वालों को मुकाबला करने की चुनौती दे डाली। नृत्य करते हुए उन्होंने अंगूठा दिखाकर भी भाजपा समर्थकों को जवाब देने की कोशिश की। यह सिलसिला करीब 10 मिनट तक चलता रहा। इसके बाद कांग्रेस की रैली आगे बढ़ गई वह भाजपा प्रत्याशियों की रैली दूसरी रोड से आगे बढ़ गई।
आप प्रत्याशी चाहत पांडे बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंची
दमोह में विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गहमा गहमी भरा माहौल बना रहा। इस दौरान आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी टीवी सीरियल कलाकार चाहट पांडे अपना नामांकन बैलगाड़ी पर सवार होकर दाखिल करने के लिए पहुंची। 
आमतौर पर हवाई जहाज से यात्रा करने वाली टीवी कलाकार को बैलगाड़ी पर सवार देखकर लोग हैरत में पढ़ते नजर आए। वही वह अपनी और अपनी पार्टी की सादगी को लेकर सफाई देती खुद को आम आदमी बताती नजर आई..
भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में उमड़ा समूह

भाजपा के चारों विधानसभा प्रत्याशी संयुक्त नामांकन रैली
दमोह भाजपा के दमोह जिले के चारों विधानसभा प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन नामांकन रैली के माध्यम से जनता का आशीर्वाद के साथ नामांकन भरा, रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और जनता की उपस्थिति रही। नामांकन रैली का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया।
नामांकन रैली शहर के तीन गुल्ली चौराहा से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह की नेतृत्व में प्रारंभ हुई जहां चारों विधानसभा के प्रत्याशी दमोह जयंत मलैया, पथरिया लखन पटेल, जबेरा धर्मेंद्र सिंह, हटा उमादेवी खटीक ने खुले वाहन से जनता का आशीर्वाद मांग कर नामांकन भरा, प्रत्याशियों के साथ उप्र के मंत्री दमोह प्रभारी कपिल देव अग्रवाल, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भी साथ रहे।
तीन गुल्ली से रैली स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, डा अम्बेडकर चौराहा होते हुए कीर्ति स्तंभ पर भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई जहां भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी और वरिष्ठों ने सभा को संबोधित किया। सभा का आभार जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने प्रकट किया। नामांकन रैली जैसे जैसे आगे बढ़ रही थी कार्यकर्ताओं का जोश उत्साह उमंग बढ़ता जा रहा था ढोल बाजे, की धुन पर महिला पुरुष कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लिये जय भारत जय भाजपा का नारा बुलंद कर यह आभास दिला रहे हो जैसे वह भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए पूर्ण रूपेण कर्मठता से कार्य करने की भावना जागृत कर रहे हो। नामांकन रैली में पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय, सोना बाई अहिरवार, राघवेन्द्र सिंह ऋषि, पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, नरेंद्र व्यास, राजेंद्र सिंघई,  डॉ सुधा मलैया, सहित सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, सहित जिले भर से आये भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
विशाल रैली निकालकर कांग्रेसियों ने भरा नामांकन
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन के आव्हान पर दमोह 55 से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार टंडन ने अपने हजारो सर्मथको के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय से हजारो व्यक्तियों के साथ विशाल रैली निकालते हुए झंडा बैनरो के साथ पारंपरिक शेर नृत्य ग्वाल नृत्य ढ़ोल धमाको के साथ पदयात्रा करते हुए बस स्टेण्ड से घंटाघर पर गांधी प्रतिमा पर एवं अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पहार करते हुए विधायक अजय टंडन ने ताल ठोकते हुए अपने प्रतिद्ववन्दियों को चुनाव लड़ने की चुनौती दी। रैली कोपराटिव्ह बैंक चौराहे से नवजागृति स्कूल पहुंची। इस दरम्यान लोगो ने फूलमालाओ से फूल बरसाकर रैली का जगह जगह स्वागत किया..
 विशेषकर चारो प्रत्याशियों दमोह से अजय टंडन उनके प्रस्तावक मनु मिश्रा, जबेरा से प्रताप सिंह, पथरिया से राव बृजेन्द्र सिंह, हटा से प्रदीप खटीक के वाहन पर बैठा शेर आर्कषण का केन्द्र रहा। तत्पश्चात् समस्त कांग्रेसजनों के साथ विधायक अजय टंडन ने अपना नामांकन तहसील कार्यालय में जमा इस अवसर पर रंजीता गौरव पटेल, तेजीराम रोहित, सतीश जैन, संजय चौरसिया, सुषमा विक्रम सिंह, राजेश तिवारी, कोमल अहिरवार, बेलु त्रिवेदी, निधि श्रीवास्तव, मानक पटेल, मनीषा दुबे, रूद्रप्रताप सिंह, लक्ष्मण सींग, वीरेन्द्र राजपूत, भूपेन्द्र आजवानी, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, शिवम राय, राशु चौहान, आशीष पटेल, अजय सरवरिया, अनिल जैन, अजय जाटव सहित जिले के समस्त मंडलम सेक्टर कांग्रेसजनों एवं आमजन की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments