Ticker

6/recent/ticker-posts

जननायक सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर दमोह में एतिहासिक आयोजन.. न्याय महारैली में कुशवाहा समाज, ओवीसी महासभा, अल्पसंख्यक दलित भाईयो का सैलाव..

महापुरूषों को सम्मान देगें तो मानने वाले हमें सम्मान देगें

दमोह। जननायक सुखलाल कुशवाहा पूर्व सांसद की 62 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद मप्र की न्याय महारैली की ऐतिहासिक आयोजन तहसील ग्राउन्ड पर किया गया जिसमें प्रदेश के कई जिलो से कुशवाहा समाज ओवीसी महासभा अल्पसंख्यक एवं दलित भाईयो ने न्याय महारैली में सहभागिता की। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपी यादव पूर्व सांसद ने कहा कि सुखलाल कुशवाहा जो निमौक थे निडर थे विचारो की मशाल थे और समाज के लिये उनके मन में बहुत कुछ करने का जुनुन था उनकी जन्मजयंती पर हजारो की तादाद में लोगों का जुड़ना इस बात का पारिचायक है कि वह आज भी लोगों के दिलो में है जब हमें खून की जरूरत होती है तो वहां हम यह नहीं देखते यह किस जाति का है।
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया,  सुरेश राजे, पूर्व विधायक अजय टंडन, तरवर सींग, प्रताप सींग, कैलाश कुशवाहा, सुनील सराफ, बैजनाथ कुशवाहा, पूर्व विधायक नागमणि कुशवाहा, मदन सींग कुशवाहा, आरिफ इकबाल, मानक पटेल, रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, ज्योति पटेल, प्रदीप खटीक, बृजेन्द्र सींग ने भी कहा कि दलित शोषित वंचित समुदाय के साथ कितनी घटनाये हो गई और और कितनी घटनाओ की जानकारी हमें नहीं है वर्तमान की सरकारे जिस तरह का काम कर रही हे उससे यही लगता है कि हमें पुनः गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है..
आयोजक एवं सतना विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई जो उनके पिता ने शुरू की थी उसी की मुहिम वह मप्र के किसी न किसी जिले में उनके जन्म दिवस पर आयोजन कर दीन दुखी निर्वल असहाय शोषित वंचित व्यक्तियों की आवाज उठाने के लिये आयोजन करते है जिससे सामाजिक न्याय मांगने वाला व्यक्ति यह न समझे कि वह अकेला है हम सब उसके हक के लड़ाई के लिये तत्पर है।
कार्यक्रम प्रभारी बसंत कुशवाहा ने प्रदेश के कोने कोने से आये आतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर योगेन्द्र कुशवाहा, डालचंद कुशवाहा, शमीम कुरैशी, पुरूषोत्तम कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, मुकेश रोहिताश, रवि कुशवाहा सहित कुशवाहा समाज एवं ओबीसी महासभा के व्यक्तियो महिलाओं की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments