पुलिस ने जुआँ के फड में मारा छापा, 06 आरोपी पकड़े
पन्ना। गांधी शास्त्री जयंती के मौके पर जहां प्रदेश भर में शराब दुकान है पूरी तरह से बंद थी वही जंगल में चलने वाले जुआ फड़ हजारों के दांव लगाए जा रहे थे। जिसकी सूचना लगने पर पुलिस ने घेराबंदी करके कार्यवाही करते हुए 6 जुआड़ियां को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि कुछ जुआड़ी भागने में सफल रहे। पुलिस ने इन के कब्जे एवं जुआँ फड़ से 01 लाख 2 हजार चार सौ रुपये नगद , 06 मोटर सायकिले कीमती करीब 04 लाख 10 हजार कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख 12 हजार 4 सौ रूपये का जप्त किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो को जुआँ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त अनु0 अधि0 पुलिस के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया । इसी तारतम्य में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्रो में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 02.10.2023 को थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी. आर.आर. प्रजापति को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चाँदा के ऊपर बरुआ हार के जंगल में जुआँ का फड़ चल रहा है । थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया । मौके पर जुआँडी, ताश पत्तो से रुपये पैसो की बाजी लगाकर हार जीत का दाँव लगा कर जुआ खेलते मिले ।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही करते हुये 06 व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जबकि कुछ जुआँडी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गए । पुलिस टीम द्वारा जुआँ के फड व जुआडिओं के कब्जे से कुल एक लाख दो हजार चार सौ रुपये नगद व 06 मोटर सायकिले, ताश के पत्ते व टार्च जप्त कर आरोपियों के बिरुद्ध थाना देवेन्द्रनगर में अपराध क्र. 329/2023 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
जप्त मशरूका– आरोपियों के पास एवं जुआँ फड़ से एक लाख दो हजार चार सौ रुपये नगद, 06 मोटर सायकिले कीमती करीबन 4 लाख 10 हजार रुपये ताश के पत्ते व टार्च कुल मशरूका 05 लाख 12 हजार चार सौ रुपये का जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी – 01. विनोद द्विवेदी पिता रामदत्त द्विवेदी निवासी वार्ड क्र. 07 देवेन्द्रनगरथाना देवेन्द्रनगर 02. सुरेन्द्र यादव पिता रतन सिंह यादव निवासी ग्राम मडैय्यन थाना देवेन्द्रनगर 03. राजन गुप्ता पिता रुकमणि प्रसाद गुप्ता न.सुसायटी रोड देवेन्द्रनगर थाना देवेन्द्रनगर 04. बल्लू कंजड पिता राम मिलन कंजड निवासी वार्ड क्र. 04 देवेन्द्रनगर थाना देवेन्द्रनगर 05. महेश सोनकर पिता छोटे लाल सोनकर निवासी वार्ड क्र.02 देवेन्द्रनगर थाना देवेन्द्रनगर 06. रंजो उर्फ रंजीत सिसोदिया पिता शरीफ सिसोदिया निवासी वार्ड क्र. 04 देवेन्द्रनगर थाना देवेन्द्रनगर जिला (पन्ना म.प्र.) ।
सराहनीय योगदान – उपरोक्त संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निर. आर.आर. प्रजापति प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह , आइमात सेन ,धीरेन्द्र सिंह , रामकरण प्रजापति , बीरनारायण सिंह , बृजेश छारी ,राजेश प्रजापति , आनन्द बागरी आरक्षक, मुकेश यादव, राकेश सिंह ,जयदेव गौतम बीनस पाण्डेय , जीतेन्द्र अचाले , चा.आर. संतोष आर्य , सौनिक रामनारायण सिंह,कोमल प्रजापति , आनंदी लाल माली का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
0 Comments