Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजाक्स के पूर्व अध्यक्ष प्रताप रोहित.. तथा दमोह के पूर्व डिप्टी कलेक्टर नारायण सिंह ने.. भोपाल में समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की..

पूर्व अजाक्स अध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी कलेक्टर बसपा में

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक नेताओं रिटायर अधिकारी कर्मचारियों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में बसपा को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया है।

प्रदेश बसपा कार्यालय भोपाल में आज आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान विभिन्न दलों के अनेक नेताओ,  पूर्व अधिकारी कर्मचारियों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इनमें दमोह जिले के नेता भी शामिल रहे। अनेक वर्षों तक अजाक्स संघ के जिला अध्यक्ष रहे कांग्रेस के वर्तमान में प्रदेश महासचिव प्रताप रोहित ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बहुजन समाज पार्टी के सदस्य ग्रहण की है।  उन्होंने बसपा ग्वालियर जोन के प्रभारी श्री गंभीर सिंह नरवरिया जी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्य प्रभारी मा  इंजीनियर रामजी गौतम सांसद राज्यसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष  रमाकांत पिपप्ल के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इनके साथ में पूर्व में दमोह के एसडीएम रहे रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर नारायण सिंह ठाकुर (मरावी), मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम गढौला खांडे तहसील बटियागढ विधानसभा पथरिया, श्री विवेक विरहा विधानसभा हटा ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर दमोह जिला प्रभारी आसाराम चौधरी, इंजी. गोवर्धन राज जिला अध्यक्ष, सुरेश छाबड़ा जिला उपाध्यक्ष, दिनेश चौधरी जिला कोषाध्यक्ष सहित अन्य नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
बसवा प्रदेश कार्यालय में लगा दावेदारों का जमा बड़ा

बसपा मप्र केन्द्रीय कोआर्डिनेटर एवं राज्य सभा सांसद कार्यालय में लगभग सभी विधान सभाओं से 700 उम्मीदवार पहुंचे थे। जिन में दमोह से श्री प्रताप रोहित पथरिया से वर्तमान विधायक रामबाई परिहार तथा मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर, हटा से विवेक विरहा तथा जबेरा विधानसभा से श्री नीरज चौधरी शामिल रहे। राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने लगभग 200 दावेदारों से चर्चा की। बातचीत में सभी केंडीडेट ने संबंधित क्षेत्रों में अपनी सक्रियता के प्रमाण और जीत की दावेदारी के तथ्य रखे। 

Post a Comment

0 Comments