तेदूखेड़ा तेजगढ़़ पुलिस के हाथ लगी 8 जुआड़ी, 13 कार
दमोह। तेंदूखेड़ा पाटन जबलपुर की बॉर्डर पर 27 मील चौकी माता मंदिर के पास लंबे समय से सजने वाली जुआड़ियों की महफिल पर रक्षाबंधन की पूर्व बेला में पुलिस कार्यवाही से रंग में भंग पड़ने जैसे हालत बनते नजर आए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बीती रात एसडीओपी तेंदूखेड़ा की मौजूदगी में तेंदूखेड़ा तथा तेजगढ़ थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आठ जुआड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।
इनके पास से
पुलिस ने 35830 रूपये की नगदी जब्त होने की जानकारी सामने आई है। मौके पर खड़ी मिली 13
कारो को भी पुलिस ने अपनी कब्जे में लिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता
है कि यहां पर जुआ खेलने वालों की संख्या दो दर्जन के करीब रही होगी।
आरोपियों के कितने मोबाइल आदि बरामद हुए उसकी फिलहाल जानकारी नहीं
है। वही पकड़े गये आरोपियों के नाम जबलपुर निवासी विकास जैन, रितेश
ताम्रकार, लखन जैसवानी, मधुर केसरवानी, संतोष कुमार बाल्मिक, दमोह निवासी
विकास चक्रवर्ती, सुजीत खटीक एवं घुवारा राजेश कुमार बताई जा रहे हैं।
इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
कार से जुआ खेलने के लिए जबलपुर जिले से दमोह जिले में आने वाले जुआड़ियों की लगझरी गाड़ियों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां पर हजारों के दाव लगते होगे तथा पुलिस के हाथ लाखों हाथ लगने चाहिए थे। पुलिस
कार्रवाई में तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी फेमिदा खान, थाना प्रभारी तेजगढ़
धर्मेंद्र उपाध्याय, एएसआई मुबारक खान, प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी,
प्रधान रक्षक अमोल सिंह, आरक्षक रणजीत राणा, बृजेश ठाकुर, नगर रक्षा समिति
छोटू यादव, तेजगढ़ थाने से प्रधान आरक्षक देवेंद्र और रघुराज सहित पुलिस
स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
चोरी के दो तथा लूट के दो मामलों का खुलासा किया
दमोह।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने
तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की रकम बरामद की है इधर
देहात थाना पुलिस ने लूट के दो मामलों का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को
पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त
बाईकों के अलावा नकली गन को भी बरामद किया गया है।
कोतवाली
तथा देहात थाना अंतर्गत घटित उपरोक्त वारदातों के आरोपियों की गिरफ्तारी
के बाद कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। वही रक्षा बंधन के
दिन पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएसपी अभिषेक
तिवारी ने पत्रकारों को उपरोक्त घटनाक्रम के पर्दाफाश की जानकारी दी। इस
दौरान देहात थाना टीआई आनंद सिंह ठाकुर तथा कोतवाली प्रभारी श्याम वैन की
भी मौजूदगी रही।
चोरी के दो मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार..
कोतवाली
पुलिस में दो चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पड़कर
49000 बरामद करने में सफलता हासिल की है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी
फुटेज के आधार पर पकड़े गए तीनों आरोपी रात के समय दुकानों के शटर व ताले
तोड़कर व सेंध लगाकर वारदात करते थे।
मोहन टॉकीज के
समीप किराना तथा मेडिकल दुकान चलाने वाले सिंधी कैंप निवासी गुरमुख दास की
दुकान से 28-29 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोर हजारो रूपये चुरा ले गये
थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात चोरो के विरुद्ध अप 457, 380
ताहि, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसी तरह 7 अगस्त को दिगंबर
नसिया जैन मंदिर से कांच की गुल्लक से नगदी चोरी की रिपोर्ट लेख करावी गयी
थी।
उक्त अज्ञात आरोपी की तलाश एवं माल की पतारसी
हेतु एसपी सुनील तिवारी के मार्गदर्शन एवं एएसपी संदीप मिश्रा व सीएसपी
अभिषेक तिवारी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। जो बारदात के आधार पर
एवं दुकान में लगे हुये सीसीटीव्ही के आधार पर शहर के निगरानी को तलब कर
सख्ती से पूछताछ की गयी।
आरोपी करन पिता रवि वंशकार,
कैलाश पिता लल्ला वंशकार एवं ईशू उर्फ ओम पिता जगदीश सभी निवासी केदों की
तलैया को पकड़कर पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध क्रमांक 761/23 धारा 457,380
ताहि मे 45,000 रूपये एवं अप.क्र. 686/23 धारा 457, 380 मे 4000 रूपये
बरामद किए है। चोरों का पता लगाकर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के
अधिकारी/कर्मचारियों में उपनिरीक्षक श्याम बेन सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान
आरक्षक अनिल गौतम, डेलन, राकेश अठया सायवर, आरक्षक देशराज, कृष्ण कुमार,
ओमप्रकाश, नरेन्द्र पटैरिया, भूपेन्द्र, रूप नारायण, रामकुमार, आकाश,
नितिन, जुनैद महिला आरक्षक संगीता, विभा आदि शामिल रहे।
लूट के दो मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा.. दमोह
देहात थाना क्षेत्र में 26 अगस्त की रात करीब 09 मानपुरा के आगे हटा रोड
पर खजरी निवासी राजा रजक व उसके साथी संजय पटेल के साथ 5,0000 रुपये व दो
मोबाईल की लूट की वारदात की गई थी। इसी तरह 27 अगस्त को रात करीब 10 बजे
इमलाई रोपवे के पास दमोह छतरपुर रोड पर बसंत निवासी विनोता थाना बटियागढ़ व
उसके साथी राघवेन्द्र के साथ 15,100 रुपये व 02 मोबाईल की लूट करके चार
आरोपी भाग गए थे। दोनों मामलों में देहात थाने में अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया था।
लूट के प्रकरणों की गंभीरता
को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व सीएसपी अभिषेक तिवारी
के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना देहात एवं कोतवाली
पुलिस की टीम गठित की गयी थी।
जिसने घटना के 48 घंटो के भीतर विश्वस्त
मुखबीर तंत्र एवं तकनीकि सहयोग से 29 अगस्त को उपरोक्त दोनो घटना कारित
करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े
गए आरोपियों विकास अहिरवार, महेन्द्र साहू, मोहित पटेल, बादल पटेल चारो
निवासी इमलाई मस्जिद के पास एवं दशरथ रैकवार लोको का निवासी है। इनके कब्जे
से 09 मोबाइल, नगदी 7,000/- रुपये एवं 03 मोटर सायकल बरामद की गई है। मामले
में उत्कृष्ट कार्य करने वालो में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक आनंद सिंह
ठाकुर, उनि संजू सेवाम सउनि बीएस ठाकुर, उनि अमित मिश्रा, सउनि रमा कांत
मिश्रा, प्रआर राकेश अठ्या, अजीत दुवे, सौरभ टण्डन, संजय पाठक, प्रभार
सूर्यकांत, आरक्षक नवीन, अजय, बृजेद्र रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही
जिन्हें पुरुष्कृत किया जाएगा।
0 Comments