भाजपा आयोजित करेगी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार 20 जुलाई से विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किये जाने हैं इसी तारतम्य में दमोह जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं।
जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया
कि नेतृत्व के निर्देश पर दमोह जिले की दमोह, हटा, जबेरा, पथरिया विधानसभा
क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित होंगे जिसमें शक्ति केंद्रों
और बूथ केंद्रों तक के बैठक आयोजित की जा रही है, दमोह विधानसभा का
सम्मेलन 30 जुलाई, जबेरा का 2 अगस्त को तेंदूखेड़ा में , हटा विधानसभा का 9
अगस्त, पथरिया का 8 अगस्त को बटियागढ में आयोजित होंगे। इन सम्मेलनों में
वर्तमान एवं पूर्व विधायक, सांसद, पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ
कार्यकर्ता सहित शक्ति केंद्रों, बूथ केंद्रों समिति, पन्ना प्रमुख आदि
कार्यकर्ता शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी
सतानंद गौतम ने विधानसभा क्षेत्र की संचालन समितियों की बैठक ली। दमोह
विधानसभा की संचालन समिति की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें
पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्यासागर पांडेय,
बिहारीलाल गौतम, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी,
विधानसभा संयोजक श्याम शिवहरे, हटा की बैठक में विधायक पी एल तंतुवाय,
बहादुर पटेल, भोले सराफ, विधानसभा संयोजक लक्ष्मण तिवारी पूर्व विधायक
उमादेवी खटीक, चंद्रभान पटेल सहित विधानसभा संचालन टोली, पथरिया में पूर्व
विधायक लखन पटेल, सोना बाई, अरविंद उपाध्याय, विधानसभा संयोजक देवी सिंह
नंदरई की उपस्थिति रही।
बसपा ने मनाई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती
दमोह। छत्रपति साहू जी महाराज की जन्म जयंती पर बहुजन समाज पार्टी शहर इकाई दमोह ने उन्हें याद किया उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया बजरिया वार्ड नंबर 5 में कार्यक्रम आयोजित हुआ सभी बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्या र्पण कर उन्हें अपनी पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही सभी साथियों ने बसपा की नीतियों पर चर्चा की।
दमोह। छत्रपति साहू जी महाराज की जन्म जयंती पर बहुजन समाज पार्टी शहर इकाई दमोह ने उन्हें याद किया उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया बजरिया वार्ड नंबर 5 में कार्यक्रम आयोजित हुआ सभी बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्या र्पण कर उन्हें अपनी पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही सभी साथियों ने बसपा की नीतियों पर चर्चा की।
शहर बसपा
अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि साहु जी महाराज जी को आरक्षण का जनक कहा
जाता है बाबा साहेब आंबेडकर को मदद के रूप में इसकी शुरुआत की जिसको बाद
में बाबा साहब ने संविधान में लागू किया इसकी ही बदौलत आज हम बैठे हैं और
अपना हक की बात कर रहे हैं कार्यक्रम में विशेष रूप से ऋषभ नायक शहर
महासचिव, सुरेंद्र चौधरी नया बाजार सेक्टर अध्यक्ष,मनोज मंडेलिया पथरिया
फाटक सेक्टर अध्यक्ष, बतन राजते बजरिया सेक्टर अध्यक्ष, किशन लाल मागंज
सेक्टर अध्यक्ष,भीकम अहिरवार वार्ड अध्यक्ष, संजय केवट मागंज वार्ड नंबर 1
वार्ड अध्यक्ष,जैकी राज, नारायण दादा, रविकांत अहिरवार,मोहन अहिरवार,गनेश
बंसल, सुरेंद्र अहिरवार, सुरेश राज, बब्लू जाटव, सिद्धार्थ बौद्ध, राहुल
राज,देवा अहिरवार राहुल बौद्ध अन्य साथी उपस्थित थे।
जबेरा विधायक ने किए करोड़ों के भूमिजन लोकार्पण
दमोह।
जबेरा से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी निरंतर विकाश पर्व के अवसर पर सुबह 9
बजे देर रात तक प्रत्येक ग्राम पहुंच रहे हैं जिसमें समस्याओं को सुन निराकरण करने के प्रयास कर रहे हैं इसी
क्रम में आज अगर विधायक कलेरा खेड़ा पहुंचे जहां 7.48 करोड़ों रुपए की
लागत से माड़ानखेड़ा -ढोड़ा से कलेहरा पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया।
ग्राम
पंचायत कलेहरा खेड़ा में 13.78लाख के भूमिजन एवं लोकार्पण ग्राम पंचायत
भाट खमरिया में 26.51 लाख रुपए के भूमि पूजन एवं लोकार्पण किए, ग्राम पंचायत बंशीपुर में 18.38 लाखों रुपए के भूमि पूजन एवं लोग का प्राण किए। जनपद
जबेरा में सीएम राइस स्कूल के बालक एवं बालिकाओं के दो छात्रावासों जिनकी
लागत राशि 7 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए हैं उनका उद्घाटन
किया। जबेरा विधायक ने
कहा कि निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हूं एवं निरंतर प्रयासरत हूं
इसी कड़ी में सीएम राइस स्कूल छात्रावासों का उद्घाटन किया इन छात्रावासों
से बाहर से विद्यार्थियों के लिए एक सुविधा का विकल्प है छात्र-छात्राएं
यहां रहकर अपनी नियमित कक्षा में उपस्थिति एवं शिक्षा के लिए सुविधा
प्राप्त होगी।
विहिप बजरंग दल का सेवा सप्ताह में पौधारोपण
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत के 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सेवा सप्ताह के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया।
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत के 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सेवा सप्ताह के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया।
जिसमें जिला अध्यक्ष अजय खत्री, जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा ,जिला धर्माचार्य प्रमुख ठाकुर जी महाराज, जिला सह संयोजक रजित जैन नगर संयोजक अनुराग यादव नगर सह मंत्री सुरेश पटेल, नगर सह संयोजक निखिल राजपूत, नगर बालोपासना प्रमुख सुधांशु खरे, नगर गौरक्षा प्रमुख कुलदीप शर्मा , प्रदीप परिहार ,रितिक सोनी अभिषेक मिश्रा, अरविंद सेन ,आदर्श मिश्रा ,आयुष अग्रवाल सभी बजरंगीओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 Comments