Ticker

6/recent/ticker-posts

माघ मेले में साधु संतो के अपमान के विरोध में अब कांग्रेस मैदान में.. इधर कुंडलपुर लिंक रेल लाइन की मांग को लेकर बृहद आंदोलन की चेतावनी..

साधु संतों का अपमान करना ओछी मानसिकता

दमोह। यूपी सरकार के प्रशासन के द्वारा शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरा नंद जी को मेले में गंगा स्नान करने से रोकने, उन्हें अपमानित करने एवं उनके साथ साथ साधु संतो के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर जिला युवा कांग्रेस सचिव अरूण दुबे ने कांंग्रेस जनों एवं ब्राम्हण समाज के साथ महामहिम राष्ट्रपति को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है जिसका उदाहरण है गंगा स्नान करने से साधु संतो को रोकना, उन्हें अपमानित करना। शासन प्रशासन की हठधर्मिता दर्शाती है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा उप्र शंकराचार्य जी से शंकराचार्य होने का प्रमाण पत्र मांग रही है जबकि देश के पी.एम. आपकी मेट्रिक शिक्षा का तो प्रमाण दे नही पाये। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल सिंह, जिला युवा कांग्रेस सचिव अरूण दुबे ने कहा कि बृद्वंत 12 से 13 वर्ष के वटुक संत की शिखा पकड़कर खींचकर उनके साथ अभ्रद्र व्यवहार किया गया जिससे देश की धार्मिक भावनाये आहत हुई। 

वीरेन्द्र दबे, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, तिलक सिंह, बबलू भट्ट, रोहन पाठक, अमित बुधौल्या, मुख्तार जाफरी, दिनेश रैकवार, अरविन्द अवस्थी, मंजीत यादव, पप्पू कसोटया, शरद मेहता, धन सिंह, खिल्लू ठाकुर, पप्पू कुशवाहा, मदन सुमन, अजय जाटव, प्रवेन्द्र चन्द्राकर ने भी नारेबाजी करते हुए साधुसंतो का अपमान करने वालो में संलिप्त दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के आदेश उप्र सरकार को दिये जाये अन्यथा हम सब पुनः आंदोलन को मजबूर होगें। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, वीर सिंह, रोहित सिंह, वीर पटेल, अरविंद सिंह, नीलेश महेन्द्र राजा खान सहित अनेको कांग्रेसजनों एवं ब्राहाण समाज के व्यक्तियों की उपस्थिति रहे।

कुंडलपुर लिंक रेल लाइन नही तो होगा बृहद आंदोलन- वीरेन्द्र दबे
दमोह
मप्र राजीव युवा मंच के प्रांतीप अध्यक्ष वीरेन्द्र दबे ने कांग्रेस के वरिष्ठ एवं यवा कांग्रेसियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भारत सरकार अपने आगामी बजट में कुंडलपुर लिंक लाइन के वित्तीय राशि स्वीकृत नहीं करती तो हम सब कांग्रेस जन आमजनता के साथ बृहत आंदोजन को बाध्य होगें उन्होनें कहा कि समूचे जिले के साथ देश विदेश की श्रद्वा का केन्द्र आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की तपोस्थाली कुंडलपुर जहां लाखो श्रद्वालु आत है उस क्षेत्र की उपेक्षा बरदास्त नहीं की जायेगी।

पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में भारत सरकार द्वारा रेल बजट में स्वीकृति की गई थी किंतु उसे नजर अंदाज कर दिया। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, पूर्व लोस प्रत्याशी तिलक सिंह ने भी कहा कि जब केन्द्र की कांग्रेस सरकार में पूर्व रेल मंत्री लालु प्रसाद यादव थे तब उन्होनें कुंडलपुर लिंक रेलवे लाइन का सर्वे करवाया था किंतु मौजूदा भाजपा सरकारो ने उक्त योजना ठंडे वस्ते में डाल दी। जिससे जैन समाज के व्यक्तियों में रोश व्याप्त है। इस अवसर पर राजु गुप्ता, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, बबलु भट्ट रोहन पाठक, अरूण दुबे, पप्पू कसोटया, शैलेन्द्र िंसंह, रियाज खान, अमित बुधौल्या, प्रवेन्द्र चंद्रकार, खिल्लू ठाकुर सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। 

Post a Comment

0 Comments