सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर
दमोह। प्रधानमंत्री सड़क मार्ग सेहरी रोड पर छोटा हाथी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। वही दूसरे को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है जबकि डायल 112 घटनास्थल पर 4:15 बजे पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि बाइक सवार यदि हेलमेट पहने होता तो शायद बच जाती।
पुलिस
थाना तेंदूखेड़ा के अंतर्गत मगदूपुरा से सेहरी प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर
स्टेट हाईवे मार्ग से आधा किलोमीटर आगे ग्राम सेहरी गांव से आ रहा छोटा
हाथी बाहन क्रमांक एम पी जी बी 5611ने झलोन मगदूपुरा तिगडडा से होकर जा रही
बाइक क्रमांक एमपी 34एम जे 5426 को टक्कर मार दी। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है उसकों देखकर कहा जा सकता है कि युवक
यदि हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच जाती क्यों कि हादसे में उसके सर
पर गंभीर चोटे आना साफ नजर आ रहा है। दोनों बाहनों की तेज गति
होने पर आमने-सामने हुई तेज टक्कर में बाइक सवार राजेश यादव सेहरी उम्र
करीब 40 वर्ष के पेर हाथों में गंभीर चोटें आई। वही खुमान पिता खिलन
अहीरवाल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम मगदूपुरा की घटना स्थल पर मृत
पड़ा रहा। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है जबकि डायल 112 घटनास्थल
पर 4:15 बजे पहुंची। झलोन से मुकेश जैन की खबर


0 Comments