Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा सप्ताह अभियान के अंतिम दिन बेलाताल मे सफाई कार्य.. भाजपा दमयंती नगर मंडल की मुख्यमंत्री आगमन तैयारियां संबंधित बैठक.. कलेक्टर एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.. भौतिक सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न..

विश्व हिन्दू परिषद ने बेलाताल मे सफाई कार्य किया 

दमोह। विभाग संयोजक पवन रजक ने बताया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम संपूर्ण महाकौशल प्रांत में मनाया जा रहा है जिसमें दमोह जिले में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किए गए एवं मुक्तिधाम एवं मंदिरों की सफाई की गई। जिला मंत्री कौशलेंद्र पांडे ने बताया की आज सेवा सप्ताह के आखिरी दिवस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बेलाताल में सफाई अभियान किया जा रहा है शहरवासियों से आग्रह है की तालाब को स्वच्छ बनाएं रखने में सहयोग करें
जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने बताया संगठन द्वारा दमोह जिले के प्रत्येक प्रखंड एवं ग्राम में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर एवं मंदिरों में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विभाग मंत्री नरेंद्र जैन, जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा जिला सहसंयोजक रजित जैन, विक्रम साहू, नगर संयोजक अनुराग यादव, नगर मंत्री कन्हैया पटेल, राम मिश्रा, मनीष अग्रवाल, नीरज जैन, सुरेश पटेल, सौरव यादव, निखिल राजपूत, सुधांशु खरे, नगर संयोजक धर्म प्रसार पंकज तिवारी, रामू गुप्ता, मनोहर पाठक, दशरथ पटेल प्रदीप परिहार, आकाश अहिरवार, रुपेश कुचबंदिया, आदर्श मिश्रा, आयुष अग्रवाल, रितिक, राजा प्रजापति, संजय रजक बड़ी संख्या में बजरंगीयों के द्वारा सेवा कार्य किया गया
भाजपा दमयंती नगर मंडल की तैयारियां से संबंधित बैठक
दमोह -जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, बैठक में 4 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां पर चर्चा हुई और सभी पदाधिकारी वार्ड अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है हर वार्ड में एवं ग्राम में सभी पदाधिकारी मिलकर हर घर घर जाकर चावल देकर आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री के रोड शो में दमयंती मंडल के सभी पदाधिकारी वार्ड अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष प्रभारी शक्ति केंद्र प्रभारी एवं शक्ति केंद्र की टोली को सभी से विशेष आग्रह किया गया है।
प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दमोह की पावन भूमि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन होने जा रहा है, बुंदेलखंड और दमोह की परंपरा है कि अतिथि का स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम सभी मुख्यमंत्री के स्वागत और सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ना है। बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी विधानसभा संयोजक श्याम शिवहरे, जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, नगर महामंत्री श्याम विश्वकर्मा, रत्नेश खरारी, नगर उपाध्यक्ष पंडित श्याम दुबे, अनिल सैनी नगर कार्यालय मंत्री मनीष सोनी पिछड़ा वर्ग दमयंती मंडल के समस्त पदाधिकारी वार्ड के अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं वार्ड प्रभारियों की उपस्थिति रही
कलेक्टर एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
दमोह।  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 04 अगस्त 2023 को प्रस्तावित दमोह आगमन को लेकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ हेलीपैडए तहसील ग्राउंड और उत्कृष्ट विद्यालय का जायजा लिया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
इसके उपरांत कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।  इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्माए एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर आरएल बागरी कार्यपालन यंत्री पीण्डब्ल्यूण्डी अनिल अठ्या तहसीलदार मोहित जैन सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।  
भौतिक सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
दमोह। निर्वाचन के सफल संचालन हेतु विधानसभा 54.पथरियाए 55.दमोहए 56.जबेरा एवं 57.हटा के समस्त सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसरों को मतदान केंद्रों के भ्रमणध्क्रिटिकल मतदान केंद्रोंध्वोटर टर्नआउट ;जहां सबसे कम मतदान एवं सबसे अधिक मतदान वर्ष 2018 में हुआ हैद्ध के भौतिक सत्यापन के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन मानस भवन दमोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंहए सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्माए एएसपी शिवकुमारए उप.जिला निर्वाचन अधिकारी निकेत चौरसियाए डिप्टी कलेक्टर आर एल बागरीए तहसीलदार मोहित जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल नें कहा 2 अगस्त से प्रारूप प्रकाशन किया जायेगाए उससे पहले पोलिंग बूथ का जायजा ले लिया जाए और बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारी समन्वय के साथ काम करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा भ्रमण के दौरान आमजन को जागरूकता के लिए बताया जाये 1950 टोल फ्री नम्बर हैंए जिसका प्रचार.प्रसार किया जायेए नए एपिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाए। पीडब्ल्यूडी दिव्यांग और 80 प्लस उम्र वोटर्स को घर पर जाकर वोटर की सुविधा दी जायगीए जो नही डाल सकते उनका सर्टिफिकेट लिया जाएगा। वोटर लिस्ट में नाम जुड़ना जरूरी हैं वोटर सूची का वाचन किया जाए मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएए वरनेवल मतदान केंद्र का पुलिस और सेक्टर अधिकारी साथ मे विजिट कर ले जेंडर रेशो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कोई मतदाता छूटे नहींए विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर का रोल बहुत महत्वपूर्ण हैए बाकी जो हमारी तरफ से जो कोऑर्डिनेट करने का काम हैए आरओ की तरफ से कोऑर्डिनेट करने का काम है सभी आपके द्वारा होगा आप सभी को इलेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से समझने पड़ेगी और गाइड भी करनी पड़ेगी। आपको कम से कम 3 विजिट प्री इलेक्शन करनी पड़ेगीए जिसके बाद आप अपनी चीजों में तैयार हो पाएंगे। उन्होंने कहा 16 से 17 अगस्त को पुनरू एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आपसे अपेक्षा रहेगी कि सारी जानकारी संबंधित आरओ के यहां जमा कर दी जाये। इस अवसर पर प्रशिक्षकगणए सेक्टर अधिकारी पुलिस आफिसर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments