Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर रायपुर इंटरसिटी अब आचार्य श्री की कृति मूकमाटी के नाम पर चलेगी.. इधर पारसनाथ वाली इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की घोषणा सात साल बाद भी अधूरी..

जबलपुर रायपुर इंटरसिटी अब मूकमाटी एक्सप्रेस बने

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की अनुपम कृति मूकमाटी के नाम पर रेल मंत्रालय ने जबलपुर रायपुर जबलपुर रायपुर इंटरसिटी का नामकरण कर दिया है। जिसका नोटिफिकेशन जारी होते ही देश भर की जैन समाज मे हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है तथा लोग विभिन्न मुद्दों पर जैन समाज की उपेक्षा का दर्द भूल कर मोदी सरकार, रेल मंत्री के साथ उक्ताशय की अनुशंसा करने वाले सांसदों नेताओं की प्रति आभार जाता रहे हैं।

उल्लेखनीय की जबलपुर से रायपुर के बीच गत वर्ष शुरू हुई  इंटरसिटी ट्रेन क्रमांक 11702 के शुभारंभ समय से ही इसका नामकरण आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की स्मृति एवं उनके देश  समाज के लिए योगदान को चिर स्थायी बनाये रखने को ध्यान में रखकर किए जाने की मांग सकल जैन समाज द्वारा की जा रही थी। आचार्य श्री समय सागर जी के आशीर्वाद एवं निर्यापक श्रमण मुनिवर श्री अभयसागर जी के अथक प्रयास से आखिरकार रेल मंत्रालय ने जबलपुर रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम मूकमाटी एक्सप्रेस करने की घोषणा का नोटिफिकेशन 7 जनवरी 2025 को जारी कर दिया है।

इस अभियान में एक राज्यपाल, 6 राज्यसभा सदस्य और 20 लोकसभा सदस्यों ने अपने-अपने अनुसंशा पत्र रेल मंत्रालय को प्रेषित किए थे। साथ ही लगभग 54000 लोगों ने अपने हस्ताक्षर करके इस अभियान को अपना समर्थन दिया था। इन सभी का सकल जैन समाज द्वारा ह्रदय से आभार जताया जा रहा है।

उल्लेखनीय की आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी के इस वर्ष के दिल्ली चातुर्मास के दौरान भी अनेक मंचो से उगताशा की मांग प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक पहुंचाई गई थी इधर देश के इकलौते जैन सांसद राज्यसभा सदस्य नवीन जैन के द्वारा भी पुरजोर तरीके से आचार्य श्री के नाम पर उपरोक्त ट्रेन का नामकरण जाने की मांग की थी।

मालवा बुंदेलखंड को पारसनाथ से जोड़ने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की घोषणा अधूरी..आचार्य श्री की महान कृति मूक माटी के नाम पर जबलपुर रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नामकरण हो जाने के बाद अब इंदौर भोपाल विदिशा सागर दमोह वालो को तीर्थराज सम्मेद शिखरजी से सीधे जोड़ने वाली एकमात्र शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की घोषणा तथा बरसों पुरानी मांग को भी पूरे किए जाने की अपेक्षा अब माननीय रेल मंत्री से की जाने लगी है। 

उल्लेखनीय की 2018 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाये जाने की घोषणा की गई थी। जिसको लेकर रतलाम मंडल से विभिन्न नोटिफिकेशन भी जारी हो चुके थे। अचानक कॉविड-19 के दौर शुरू हो जाने से सभी ट्रेन बंद कर दी गई थी और फिर जब 2020 में कॉविड के बाद बहाल हुई ट्रेन सेवाओ के बीच क्षिप्रा एक्सप्रेस को डेली किये जाने की घोषणा को भुला दिया गया। 

उल्लेखनीय की जैन समाज की सर्वोच्च तीर्थ शिखर जी के पारसनाथ स्टेशन तथा सनातन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ गया जी होकर चलने वाली इस ट्रेन को डेली चलाने की घोषणा का स्मरण इंदौर की तत्कालीन सांसद सुमित्रा महाजन से लेकर वर्तमान सांसद शंकर लालवानी तक लोकसभा में उठा चुके हैं। वही विदिशा भोपाल सागर दमोह के सांसद भी लोकसभा में ध्यान आकर्षण के दौरान इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलने की मांग कर चुके है। अब जबकि रेल मंत्रालय ने आचार्य श्री की कृति मूकमाटी के नाम पर जबलपुर रायपुर ट्रेन का नामकरण कर दिया है ऐसे में बरसों से इंदौर हावड़ा ट्रेन को प्रतिदिन कराए जाने की आस लगाए बैठे जैन समाज के लोगों को फिर से इस ट्रेन के डेली किए जाने की आस जग उठी है।

Post a Comment

0 Comments