Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार के बदमाश बुंदेलखंड में जेवरात साफ करने के बहाने करते थे गहने चोरी.. पन्ना पुलिस ने CCTV की मदद से तीन को पकड़ा.. इधर शादी में फोटो ग्राफी करने जा रहे युवकों के साथ.. मारपीट कर वीडियो कैमरा लूटने वाले तीन गिरफ्तार..

जेवरात साफ करने के बहाने चोरी करने वाले गिरफ्तार
पन्ना 28/July 23 को फरियादिया श्रीमती आरती पांडे पति श्री राजेश पांडे निवासी पटपरी हाल शाह नगर द्वारा थाना शाह नगर द्वारा रिपोर्ट की गई की दोपहर 3:00 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में आकर सोने चांदी के जेवरात साफ करने के बहाने जेवरात लेकर भाग गये हैं । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 143/23  कायम कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के कुशल मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शाह नगर उप निरीक्षक श्री घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले का खुलासा एवं अज्ञात आरोपी की तलाश  पतारसी हेतु पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना को गठित टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु आदेशित किया गया। मामले में गठित पुलिस टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार मामले के आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु फरियादिया के घर के आस-पास व कस्बा में लगे सी सी टी वी फुटेज चेक किए गए जिसमें संदिग्ध व्यक्ति घटना कारीत करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखा। साथ ही कस्बा में लगे सीसीटीवी में उक्त संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल से घटना कारित कर घटना के बाद वहां से भागते हुए देखा गया ।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया के संदिग्ध व्यक्ति एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के आधार पर मामले के आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर किए जाने के प्रयास किए गए । घटना के तुरंत बाद मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की संदिग्ध व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ मैहर तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मैहर पहुंचकर देखा गया तो सीसीटीवी फुटेज में दिख रही मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ बातें करते हुए दिखे । पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति तुरंत मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ पर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने नाम पता बताए गए। साथ ही घटना के संबंध में कड़ाई से पूछे जाने पर तीनों लोगों ने साथ में मिलकर गहने चुराने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया तथा पूर्व में शाहनगर क्षेत्र में एक और अपराध करना स्वीकार किया। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को हम तीनों लोग इसी मोटरसाइकिल से घटना कारित करने के उद्देश्य से आए थे घटना के समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठा रहा एवं हम लोगो ने गहने साफ करने के बहाने से फरियादिया से गहने लेकर वहाँ से भाग गये । आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका सोने के जेवरात वजनी करीब 11 ग्राम कीमती करीब 80000 रुपए और घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी19 एनसी 47150 कीमती करीब 5000 रुपए जप्त 04 नग चांदी की चूड़ियां और 2500 नगद जप्त किए और आभूषण के साफ सफाई का सामान कुल मशरूका कीमती करीब 140000 रुपए  जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पवई में पेश किया जा रहा है।
नाम पता आरोपी - 1.नितिन कुमार शाह पिता प्रदीप शाह उम्र 27 साल निवासी विष्णुपुर नौलखा रोड थाना वेगूसराय जिला वेगूसराय बिहार, 2. विक्की कुमार शाह पिता अनिल शाह उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 नागदा थाना सिंधोल जिला वेगूसराय बिहार, 3. जीतेन्द्र शाह पिता उपेन्द्र शाह उम्र 30 साल निवासी उजधारपुर थाना उजधारपुर बिहार
सराहनीय योगदान-उक्त संपूर्ण कार्रवाई में गठित पुलिस टीमों में शामिल थाना प्रभारी शाह नगर उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष मसराम, उप निरीक्षक प्रज्ञा परौहा, सहायक उप निरीक्षक भैया सिंह , प्रधान आरक्षक 289 लखनलाल प्यासी, प्रधान आरक्षक 328 कमलेश व्यास,आरक्षक 703 महेश विश्वकर्मा, आरक्षक 326 अनिल बघेल आरक्षक 521 नितेश असाटी और म.आर.719 रश्मि गौर एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
 आरोपियों के कब्जे से लूटा गया वीडियो कैमरा जप्त
 पन्ना 19 July/2023 को फरियादी सुरेश कुमार रजक पिता राम चरण रजक उम्र 23 साल उम्र निवासी बीरा द्वारा थाना अजयगढ़ में रिपोर्ट की गई कि मैं अपने दोस्तो के साथ हनुमतपुर क्षेत्र में शादी समारोह में फोटोग्राफी का कार्य करने गया था । रास्ते में 3 लोगों द्वारा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट ,गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई एवं मेरा कैमरा तथा मोबाइल लूट कर ले गए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ़ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मारपीट एवं लूट का अपराध क्रमांक 263/2023 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । 
थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्रीमती कल्याणी वरकडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर के नेतृत्व अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को संभावित स्थानो पर तलाश किया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।  
मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29July 2023 को मामले के तीनों आरोपियों अमित विश्वकर्मा निवासी डुमरा तिगेला थाना महाराजपुर छतरपुर,  शिवम यादव निवासी निम्हा थाना अजयगढ़ पन्ना, हल्के उर्फ सबा सिंह यादव निवासी डुमरा तिगेला थाना महाराजपुर छतरपुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिनके द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से लूटा गया वीडियो कैमरा जप्त किया गया है । गिरफ्तार शुदा आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।
सराहनीय योगदान उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी हनुमतपुर उनि जीएस बाजपेई ,उनि शिवकुमार पटेल, आरक्षक अजीत यादव, धीरेंद्र सिंह, महेश कुमार ,कृष्णकांत चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments