Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री MPWHLC के चयनितो को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.. शिवराज कैबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण फैसले.. नीट परीक्षा 7 को, केंद्रो पर व्यवस्थाओं के निर्देश.. राज्य सेवा परीक्षा हेतु अधिकारी नियुक्त.. विश्व रेडक्रास दिवस पर रक्तदान शिविर 8 को

 मुख्यमंत्री ने नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित चयनित नवनियुक्त प्रबंधको सहायक गुणवत्ता नियंत्रको और उपयंत्री नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के चयनित नवनियुक्त प्रबंधको सहायक गुणवत्ता नियंत्रको और उपयंत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर मप्र वेयर हाऊस लॉजिस्टिक एवं कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ;केबीनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह लोधी विशेष रूप से मौजूद रहे।
 शिवराज कैबिनेट ने लिए अनेक महत्वपूर्ण फैसले..
भोपालशिवराज कैबिनेट ने अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैश्रीरामचंद्र पाठ गमन न्यास की स्थापना और गठन की कैबिनेट में मिली स्वीकृति,दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना में सम्मिलित करना प्रस्तावित किया है, सागर में चिकित्सा महाविद्यालय में 100 से 250 mbbs सीट वृद्धि की कैबिनेट ने स्वीकृत किए हैंअभावग्रस्त कलाकारों की वित्तीय सहायता 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपए तक मिलेगE नगर पालिका पोर्टल में 16 मॉड्यूल में 24 प्रारंभ की गई हैं, 200 करोड़ का अनुमानित व्यय होगामंदसौर में नया sdm कार्यालय मल्लाहरगढ़ में बनेगा जिनमे 109 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे, जिनमे 11 कुल नए पद स्वीकृत किए गए हैंसागर में नीवीन अनुविभाग जैसीनगर बनेगा जिसमे तहसील, मंडल और उनके पद स्वीकृत का निर्णय 126 हल्के समाविष्ट होंगेसीहोर में दोराहा नई तहसील होगी इसमें 41 पटवारी हल्के शामिल होंगेकिसानों के हित में हर जिले में 2 एफपीओ बनेगा
नीट परीक्षा 7 मई को, केंद्रो पर व्यवस्थाओं के निर्देश
दमोह। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा 07 मई 2023 दिन रविवार को दोपहर 02 बजे से अपराहृ 05.20 बजे तक नीट ;यूजी परीक्षा दमोह जिले के दो परीक्षा केंद्र डीएव्ही ज्ञानोदय विद्या मंदिर नरसिंगढ़ तहसील पथरिया तथा श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में आयोजित की जायेगी। संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव ने दमोह ने अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व दमोह एवं पथरिया से कहा हैं कि अपने अनुभाग अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रो पर नियत परीक्षा तिथि को आवश्यक व्यवस्थाए तथा निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
प्रारंभिक परीक्षा हेतु सहायक प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त
दमोह। परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई 2023 को जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर किया जाना प्रस्तावित हैं। परीक्षा के संचालन हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिन्नाई ऊमरी तहसील दमोह के प्राचार्य रमेश कुमार व्यास को सहायक प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

विश्व रेडक्रास दिवस पर 08 मई को रक्तदान शिविर
दमोह। इंडियन रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश शाखा भोपाल द्वारा विश्व रेडक्रास के जनक सर हेनरी ड्यूनाट का जन्म दिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 08 मई 2023 को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सचिव रेडक्रास एवं सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने कहा रेडक्रास सोसायटी के जनक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिवस विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दमोह द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर एवं वृद्धाआश्रम दमोह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रात 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जायेगा। सभी शिविर में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिताकी अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments