Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण क्षेत्रों में राशन दुकान हेतु ऑन लाईन आवेदन आज से 15 अप्रैल तक.. इधर दो दर्दनाक घटनाक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में गमगीन माहौल.. कुएं पर नहाते समय डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत.. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत..

ग्रामीण राशन दुकान हेतु ऑनलाईन आवेदन 10 से
दमोह। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली ;नियंत्रण आदेश 2015 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत विहीन 800 परिवारों से अधिक शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु पात्र संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों में जनपद पंचायत पथरिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान हरद्वानी सेमरा बुजुर्ग इमलिया घोना एवं दमोह जनपद पंचायत में पायरा और इमलाई क्रमांक 02 शामिल हैं। उन्होंने कहा उचित मूल्य दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट  www.rationmitra.nic.in के माध्यम से 10 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक किये जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर ;खाद्य शाखा दमोह अथवा अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के उपरांत हार्डकापी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व कार्यालय में दिनांक 17 अप्रैल 2023 तक जमा कर सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु संस्थायें आवेदन कर सकते हैं इनमें मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा ;1 अंतर्गत वर्गीकृत सोसायटी में उपभोक्ता सोसायटी विपणन सोसायटी उत्पादक सोसायटी संसाधन सोसायटी  बहुप्रयोजन सोसायटी शामिल हैं। इसी प्रकार महिला स्व.सहायता समूह एवं संयुक्त प्रबंध समिति भी शामिल हैं। 

 कुएँ में डूबने से दो मासूम बच्चों की हुई दुखद मौत..

सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के बांसा गांव के रहने वाले शिवांश कुर्मी 10 वर्ष एवं कृष्णा चौरसिया 11 वर्ष  खेलते समय खेत में बने कुएं के पास चले गए। इसी दौरान दोनों कपड़े उतारकर कुएं में नहाने चले गए। लेकिन तैरते नही बनने से डूब जाने से दोनों मासूम बच्चो की जान चली गई। काफी देर तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर उनकी आस पास तलाश शुरू की गई।

 इसी दौरान कुएँ के बाहर बच्चों के कपड़े दिखने पर शक होने पर परिजनों में कुएँ में झांक कर देखा तो दोनों बच्चों के शव नजर आए। जैसीनगर थाना पुलिस ने जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करके शवो का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। वही इस दुखद घटनाक्रम से पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है

आकाशीय गाज की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र में गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो बच्चे चपेट में आने से झुलस गए। घटना के बाद घायल बच्चों को पथरिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमरा मे तेज बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरी।
 जिसमें अन्नू आदिवासी तथा राधे आदिवासी चपेट में आ गए, जिनकी घटना स्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में उनके दो मासूम बच्चे लखन और हरिबाई भी आ गये, जो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद दोनों मृतको के शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments