Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया पाल धनगर समाज के प्रबुद्ध जनों का सम्मान.. किसान मोर्चा ने कलेक्टर को पत्र सौपा.. शहर बसपा ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत.. ओवर ब्रिज के पास दंपत्ति पर हमला.. नशा मुक्ति रैली, विधिक जागरूकता शिविर

 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का पाल धनगर सम्मान समारोह

दमोह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा गॉंव-गॉंव चलो घर-घर चलो अभियान के निमित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा पाल समाज के प्रबुद्ध जन का सम्मान समारोह का कार्यक्रम दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा मे यशराज गार्डन में  आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय,  सागर संभाग प्रभारी  अरविन्द कुर्मी,  भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय  ,भोले सराफ पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बांसा देवकीनंदन कुर्मी, सौरभ नेमा जिला सयोजक, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा शिवशंकर कुशवाहा महेन्द्र राठौर,पाल समाज के जिला अध्यक्ष हरप्रसाद पाल युवा मंचसीन रहें।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य  भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कर रहा है, उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले कांग्रेसी सरकार में  जिले की न सड़क थी ना पानी की व्यवस्था थी, भाजपा सरकार जनता के सुख-दुख का ध्यान रखती है आज भारतीय जनता पार्टी सरकार में जनता के लिए  पक्के मकान से लेकर शौचालय , स्वच्छ जल, सड़कों की व्यवस्थ, कृषि क्षेत्र को  बेहतर बनाने का कार्य किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा भाजपा  सरकार प्रत्येक जाति वर्ग के साथ सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य कर रही है, भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग समाज के लिए जनकल्याणकारी योजना बनाई हैँ जिनका लाभ पाल समाज के लोगों कों भी लेना चाहिए।
भोले सराफ ने स्वागत भाषण में कहा कि उपस्थित अतिथियों स्वर्णकार समाज के प्रबुद्ध जनों का सम्मान करना का अर्थ है संपूर्ण समाज का सम्मान करना। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री शिवशंकर कुशवाहा एवं आभार पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल ने व्यक्त किया ने किया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जगत सिंह लोधी, नर्मदा राय, इन्द्राज सिंह, शिवनारायण कुर्मी,जिला मंत्री अरुण सोनी, मनोज राय, राजेश पटेल, जिला मिडिया प्राभरी खेमचंद पटेल, जिला सोशल मिडिया प्राभरी रामा राठौर, मण्डल अध्यक्ष, अरविन्द पटेल विक्रम वर्मन, पवन यादव, नर्मदा पटेल,समस्त मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री की मौजूदगी रहीं।
 भाजपा किसान मोर्चा ने कलेक्टर को मांग पत्र सौपा
दमोह। किसान मोर्चा ने कृषि उपज मंडी दमोह, पथरिया मे किसानो से बारदाने (बोरी) बजन की आड मे किसानो की उपज 200-250 अतिरिक्त तौली जा रही साथ ही तौल कांटो मे हेरा फेरी करके किसान की उपजअधिकार तोली जा रही हे इस प्रकार एक बोरी पर किसान की उजप 400-450 ग्राम अतिरिक्त तौल रहे हे..
ऐसा ही खेल जिले के गेंहू ,चना,मसूर उपार्जन केन्द्रो पर  खुले आम चल रहा हे ,ओर भी समस्याओ के सम्बन्ध मे विस्तार से कलेक्टर महोदय दमोह को पत्र सौंपकर शीघ्र समस्याओ के निराकरण का निवेदन भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड•हरिश्चंद्र पटेल ने किया साथ मे दमोह विधान सभा प्रभारी किसान मोर्चा भूपेंद्र सिंह चौरई ,एड• जितेन्द्र सिंह राजपूत, राहुल यादव रहे।
शहर बसपा ने किया मध्य प्रदेश प्रभारी का स्वागत
दमोहमहात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संयुक्त जन्म जयंती पकवाड़ा दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश बसपा प्रभारी राम जी गौतम के आगमन के पूर्व गढ़ाकोटा में शहर बहुजन समाज पार्टी के साथियों ने पहुंचकर उनका स्वागत किया एवं उनको साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पथरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित हुए रास्ते में ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक स्थानों पर बसपा साथियों ने उनसे मुलाकात की
कार्यक्रम आयोजिका पथरिया विधायक रामबाई रही मुख्य अतिथि के रूप में राम जी गौतम ने बसपा कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने एवं पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प दिलाया स्वागत में शहर बसपा की ओर से संदीप चौधरी अध्यक्ष शहर दमोह, संदीप शर्मा उपाध्यक्ष, ऋषभ नायक महासचिव, लकी तंतुबाय सचिव, सोनू अठया,मनोज मंडेलिया, हरिशंकर ठेकेदार पार्षद, विनोद रायल, आशीष सारथी, राजेश बाबू, मन्नू पहलवान, करिया बडडा, राहुल बौद्ध, अधिक संख्या में अपने वाहन से बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
ओवर ब्रिज के पास दंपत्ति पर लाठी डंडों से हमला
दमोह। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पलंदी चौराहा पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के पास से बहन से मिलकर घर जा रहे पति पत्नी व भांजी के साथ पुराने विवाद को लेकर 3 से अधिक युवकों के द्वारा लाठी डंडों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। 
घटना के संबंध में बताया गया है कि बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खडेरी निवासी रघुवीर अपनी पत्नी प्रियंका अहिरवार और भांजी भारती के साथ केएन कॉलेज आए हुए थे। जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ पथरिया फाटक स्थित अपनी दीदी आरती से मिलकर खडेरी के किए लौटने निकला था उसी दौरान पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के पास चार पांच युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर  मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
विशेष नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
दमोह।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन की अध्यक्षता में विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत जिला चिकित्सालय के समन्वय से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता रैली में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत साथिया ग्रुप के बच्चे एवं शहरी आशा कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
 रैली का शुभारंभ प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष रेणुका कंचन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर  किया गया जिसमें जिला न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय एवं जिला दमोह के अन्य न्यायाधीशगण व जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक ऋषि अहिरवार डॉ सुधीर आर्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता व मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहें।रैली जिला न्यायालय परिसर से होकर घंटाघर से होते हुये वापिस जिला न्यायालय परिसर में सफलतापूर्वक समाप्त की गई।  
सीएमराईज मॉडल विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर
दमोह। सीएमराईज मॉडल विद्यालयमें विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश दमोह डॉ आरती शुक्ला पाण्डे जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसियानोडल अधिकारी डॉ सुधीर आर्य एनटीपीसी प्रभारी प्राचार्य प्रदीप दुबे शिक्षकगण एवं छात्रध्छात्रायें उपस्थित रहीं।
प्रथम जिला न्यायाधीश दमोह डॉ आरती शुक्ला पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि छात्र जीवन में हमें अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रूचि पूर्वक पढ़ाई करना चाहिएए आपको अनुशासित रहना चाहिए। जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए अनुशासन अति आवश्यक है। साथ ही कानून का महत्व समझाते हुये बताया कि जब भी कोई व्यक्ति विधि के विरूद्ध कोई गलत कार्य करता है तो उसकी रोकथाम करने के लिए कानून आवश्यक होता है जिसके लिए संविधान द्वारा कानून व्यवस्था बनाई गई है जिससे हमारा देश व समाज में शांति व्यवस्था बनी रहती है और हमारा देश प्रगतिशील बनता है। इसलिए हमें शासन द्वारा बनाये गये कानूनों का पालन करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन में अपने लक्ष्य निर्धारण करने के लिये भी जागरूक किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत बताया कि सभी बच्चों को यदि अपने लक्ष्यों को पाना है तो उन्हें अपने जीवन में हमेशा नशे से दूर रहना चाहिये। साथ ही आपने बाल विवाह बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें योजना 2015 एवं संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में जानकारी दी । डॉ सुधीर आर्यए नोडल अधिकारी एनटीपीसी द्वारा उपस्थित छात्र.छात्राओं को नशे के रूप में उपयोग की जाने वाले पदार्थो की जानकारी देते हुये उन नशीले पदार्थों का मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।प्रभारी प्राचार्य प्रदीप दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं उपस्थित छात्र.छात्राओं को बिस्किट वितरण किये गये।

Post a Comment

0 Comments