Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास यात्रा में जबेरा विधायक के साथ पूर्व सांसद ने किया भूमिपूजन लोकार्पण.. राहुल सिंह विकास यात्रा में समन्ना पहुचे.. इधर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता करके भाजपा की विकास यात्रा को निकास यात्रा को बताया.. आपदा मित्र योजना अंतर्गत वालेन्टियर्स प्रशिक्षण आज से..

जबेरा विधायक व पूर्व सांसद ने किया भूमिपूजन लोकार्पण

दमोह। मध्य प्रदेश शासन भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा 56 जबेरा में आज दिनांक 22/02/23 की विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत भाट खमरिया कलेहरा बंसीपुर, डेलन खेड़ा कोरता खेरी सिगौरगढ एवं  कर नपुरा में समापन हुआ यात्रा के प्रभारी जबेरा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र सिंह एवं पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह ने मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पिछले कार्यों का लोकार्पण एवं नए कार्यों का भूमि पूजन किया।

पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना लाडली बहना योजना नई योजना चालू होने जा रही है जिसके सभी पात्र महिलाओं को एक ₹1000 मई माह से मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिलने की जानकारी दी गई तदोपरांत जबेरा क्षेत्र के  विधायक धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत वार जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत में जानकारी दी गई साथ में चल रहे सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन जबेरा मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि शंकर बाजपेई पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघंई जिला मंत्री उत्तम सिंह हरेन्दपाल सिंह तथा ग्रामो के सरपंच एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति रही 

हर घर पानी पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता धर्मेन्द्र सिंह.. दमोह। संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ चलाई जा रही विकास यात्रा में हर विधानसभा स्तर पर पहुंच रही है इसी कड़ी में जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी निरंतर हर ग्राम पंचायत पहुंच रहे जिसमें 18 वे दिवस भाटखमरिया,कलेहरा,वंशीपुर, डेलनखेड़ा,कोंरता खैरीसिंगौरगढ करनपुरा पहुंचे एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना की विस्तृत जानकारी जनता के बीच रख रहे हैं जिसमें लाडली लक्ष्मी से लेकर संबल योजना कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन योजना, जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनता के बीच रखकर उन्होंने एक और आने वाली योजना लाडली लक्ष्मी बहना योजना की जानकारी दी उन्होंने कहा इस योजना के फॉर्म 5 मार्च से भरे जाएंगे इस योजना के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के लड़ली बहनों को प्रतिमाह Rs 1000 देने का कार्य भाजपा सरकार करेगी और इस योजना के लागू होने से लाडली बहनों को इसका फायदा मिलेगा।

विधायक ने कहा कि जब में चुनाव के दौरान ग्रामो में पहुंचा था तब जबेरा विधानसभा की जनता ने एक ही चीज मांगी थी पानी और नल जल योजना में पहले विधानसभा के सभी ग्रामों को नल जल योजना में जुड़वाने का कार्य किया है नल जल योजना के माध्यम से लगभग हर ग्राम में पाइपलाइन डल चुकी है और मार्च के लास्ट तक घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।इस दौरान कोरता ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर एस चैतन्य जी पहुंचे एवं कलेक्टर ने कहा कि जितनी भी साथ में यह योजना है आप उन सभी योजनाओं का लाभ अवश्य लें । इस दौरान एसडीएम अविनाश रावत, सीईओ रामेश्वर पटेल, मत्स्य इंस्पेक्टर त्रषि ओम तिवारी, इंजिनियर शिवाजी, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, जिला मंत्री उत्तम सिंह,जिला उपाध्यक्ष  रुपेश सेन,मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, राजेश सिंघई,विनिता ठाकुर, मोहिनी ठाकुर,अजय ठाकुर,बंटी दुबे,सहारा ठाकुर, सत्येन्द्र सिंह, रामस्वरूप राय, हेमराज धुर्वे,दशरथ, आशीष जैन, अनिल जैन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
राहुल सिंह विकास यात्रा में समन्ना पहुचे.. कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह अध्यक्ष (MPWLC) के मुख्य आतिथ्य में आज ग्राम पंचायत समन्ना में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत "विकास यात्रा" में शामिल होकर सरकार की जन हितेषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं जन समस्याओं का निराकरण किया। 
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि यशपाल सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य चटन पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, जनपद सदस्य ईश्वर सिंह (पप्पू भैया) जनपद सदस्य जय हजारी, मंडल के अध्यक्ष बृजेश सिंह, जनपद सदस्य नरेश पटेल, सरपंच सोनू ठाकुर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राज बिहारी पटेल, सरपंच मुकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह लोधी, सुल्तान सिंह ठाकुर, गोपाल पटेल, दलु पटेल, जमुना अहिरवाल,  जीवन विश्वकर्मा, गोकल रैकवार, लक्ष्मी पटेल एवं ग्राम के कार्यकर्ता बंधु व प्रशासन के अधिकारी गण मौजूद रहे ।
 भाजपा की विकास यात्रा नहीं निकास यात्रा है-रतनचंद
दमोह। भारतीय जनता पार्टी की तथाकथित विकास यात्रा को वकवास यात्रा बताते जिला कांग्रेस कार्यालय में ग्रामीण शहर कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कि गया। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा भारतीय जनता पार्टी 195 महीने का हिसाब नहीं बताना चाहता और कमलनाथ के 15 महीने की सरकार का हिसाब मॉंग रही है जो हास्यप्रद है जिले के कार्यालयों की स्थिति ऐसी है कि अधिकारी कर्मचारी भी अपनी सीटो पर नहीं मिलती जनता चक्कर मार मार कर परेशान है। 
जिला शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि पिछले अठारह सालों से दमोह क कायाकल्प ही नहीं हुआ कीर्ति स्तंभ से जबलपुर नाका की माडल सड़क इनके वादो की तरह हवा हो गई। मानक पटेल, सतीश जैन, रजनी ठाकुर, प्रदीप पटेल, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, पवन गुप्ता, केके अग्रवाल, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि सिवाय झूठी घोषणायें पंचायतों वार्डो में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता शिक्षको एवं अन्य का उपयोग करके जनता एकत्रित कर कही अश्लील नृत्य करवाकर भीड़ जुटाकर वाहवाही लूट रही है और कहीं कही तो जब विकास यात्रा पहुंचती जनता के बिजली पानी आवास के मुद्दो पर भाजपाई भाग खड़े होते है। कमलनाथ सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनायें बंद कर दी गई। पत्रकारवार्ता में पीएन डिम्हा, अनिल जैन, रफीक खान, शैलेन्द्र ठाकुर, कैलाश राय सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। 
 सार्वजनिक वितरण प्रणाली जनवरी का राशन दिया जाए- अजय टंडन
 दमोह। नगर के उपभोक्ता भंडार में माह जनवरी 2023 का शेष वितरण को लेकर नगर के राशन विक्रेता संघ ने विधायक अजय टंडन को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि माह जनवरी का खाद्यान्न माह फरवरी 2023 में लेट प्राप्त हुआ है साथ ही पीओएस मशीन में सर्वर की समस्या के चलते हुए वितरण पूर्ण नहीं हो सका क्योंकि नगरीय प्राथमिक भंडारों को माह जनवरी 2023 एवं माह फरवरी 2023 का खाद्यान्न एक साथ माह फरवरी 2023 में प्रदान किया गया है जिस कारण से नगरीय क्षेत्रों में बहुत से अधिक हितग्राही माह जनवरी 2023 का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं। खाद्यान्न विषय पर संज्ञान लेते हुए विधायक अजय टंडन की जानकारी में आते ही हितग्राहियों को गल्ला प्राप्त हो जाने का आग्रह उनके द्वारा जिला कलेक्टर से किया गया है जिस पर उन्होंने कहा कि उक्त समस्या का अविलंब निराकरण होगा।
आपदा मित्र योजना अंतर्गत वालेन्टियर्स प्रशिक्षण आज से
दमोह। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एर्थोटी की योजना अंतर्गत ष्आपदा मित्र योजना के तहत कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के मार्गदर्शन में 300 वालेन्टियर्स का प्रशिक्षण जिला स्तर पर चलाया जायेगा। उक्त कोर्स का प्रथम सत्र 150 वालेन्टियर्स का 12 दिवसीय प्रशिक्षण आज 23 फरवरी से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह के ट्रेनिंग हॉल में जिला पंचायत सीण्ईण्ओण् अजय श्रीवास्तव के मुख्य आथित्य में 06 मार्च 2023 तक दिया जाएगा। जिसका उद्देश्य विभिन्न आपदाओं के लिये प्राथमिकता के तौर पर स्थानीय क्षेत्रांतर्गत लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरूकता उत्पन्न करना है जिससे कि वे विभिन्न आपदाओं के समय अपने एवं लोगों के जानमाल की सुरक्षा व बचाव कर सकें।
भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन की एक अच्छी पहल प्रशिक्षण के माध्यम से की जा रही है। होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों कर्मचारियों एवं एसडीईआरएफ टीम के साथ जिला सलाहकार गौरव तिवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हर्ष कुमार जैन के नेतृत्व में नोडल अधिकारी कंपनी कमाण्डर रजनी खटीक प्लाटून कमाण्डर प्राची दुबे एवं एसडीईआरएफ टीम प्रभारी एवं होमगार्ड सैनिक चैन सिंहमहेंद्र तिवारी को योजना प्रशिक्षण कार्य में लगाया गया है।
 महाविद्यालयों एनसीसीए नेहरू युवा केंद्र एनएसएस सिविल डिफेंस वालेन्टियर्स एवं अन्य संस्थाओं को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जाकर आपदाओं के समय स्वयं की रक्षा एवं आपदा के बाद सभी कार्यों को संचालित करना एवं आपदा के प्रभाव को कम करना शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments