Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुख्यमंत्री ने वन क्लिक से कालेज में प्रवेशित लाड़लियों को प्रथम प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की.. लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं पथ का लोकार्पण.. मप्र स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.. सोलर रूफ टॉप से संबंधित शिविर 3 को.. एक जिला एक उत्पाद कार्यशाला एवं रोजगार मेला 4 को..

मानस भवन में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखा व सुना गया
दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा व सुना गया। साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में मुख्य्मंत्री जी कार्यक्रम एवं उद्वोधन प्रसारित किया गया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने बताया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 2 नवंबर को मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में लाड़ली लक्ष्मी 2ण्0 का शुभारंभ हुआ। प्रत्येक जिले में एक लाड़ली पथए एक लाड़ली वाटिका का चयन किया गया। जिले में सेंट्रल स्कूल के पीछे विवेकानंद नगर में लाड़ली वाटिका एवं केएन कॉलेज से नव जागृति स्कूल तक लाड़ली पथ का जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने लोकार्पण किया। साथ ही कार्यक्रम उपंरात वृक्षारोपण किया गया।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम भोपाल रविंद्र भवन से प्रसारित हुआ जिसके तहत लाड़ली लक्ष्मी योजना की जितनी बालिकाएं इस वर्ष महाविद्यालय में प्रवेश ली है उनको प्रथम किस्त की राशि 12 हजार 500 रूपये मुख्यमंत्री जी द्वारा वन क्लिक के माध्यम से हस्तांतरण की गई। इसके आलावा जब बालिका थर्ड ईयर में प्रवेश करेगी तब 12 हजार 500 रूपये की राशि फिर से दी जाएगी। साथ ही आज लाड़ली लक्ष्मी पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ से आज लाड़ली लक्ष्मी 2 तक की कहानी विस्तार से बताई गई है।

 उन्होंने कहा महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली बच्चियों में से दमोह जिले की 59 बच्चियां महाविद्यालय में प्रवेश लिया है जिनके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने 12 हजार 500 रूपये की राशि जमा की है।  उन्होंने बताया 59 बालिकाओं में से कुछ बालिकाए अलग. अलग कॉलेज इंदौर और दिल्ली में कोचिंग की तैयारी कर रही है। वास्तविक रुप से आज 21 बालिकाएं दमोह जिले से भोपाल के मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सुबह 06 बजे बस से रवाना की गई। 21 बालिका वहां प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होकर अपना चेक लेंगी।

इस अवसर पर जिले की 08 लाड़लियों को अतिथियों द्वारा लाड़लियो का फुल मालाओं से सम्मान कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इनमें नबिया बानों लावन्या पटैरिया प्रतिभा तिवारी नाज खान मुस्कान प्रजापति कृतिका पटैल केशर पटैल एवं अम्बिका यादव शामिल हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेलए जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव मुख्य नगर पालिका अधिकारी भैया लाल सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा सहित अन्य लाड़ली अभिवावकए लाड़ली बेटियां आंगनवाडी कार्यकर्ताएं मौजूद रहे। संचालन डॉ अलोक सोनवलकरए विपिन चौबे ने किया।

 लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं पथ का लोकार्पण 

दमोह। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विवेकानंद नगर स्थित न्यूट्री गार्डन को लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं केएन कॉलेज रोड़ पर लाड़ली लक्ष्मी पथ का चयन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा इस लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया। इस दौरान अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।

 इस अवसर पर कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य ने कहा शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में भी लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का चयन किया गया है। आज नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा जिला अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा 2रू30 बजे से लाड़ली लक्ष्मी का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अभी तक के सभी लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय ने कहा मुख्यमंत्री जी ने लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका बनाई हैए इसके लिए उनका बहुत. बहुत धन्यवाद। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी हैं। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में ऐसी प्रत्येक बिटिया जो जन्म लेती है उन्हें लाड़ली बनाने का काम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किया जा रहा है। फेस.टू में लाड़ली लक्ष्मी योजना चालू हो रही है मुख्यमंत्री जी ने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका ऐसे नामों से भी प्रदेश में अनेक प्रकार के पथ और वाटिका बनाये जा रहे हैं जिससे हम सभी के बीच में एक संदेश पहुंच सके कि हमारे मध्यप्रदेश की जो बेटियां हैं उनके संरक्षक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दमोह। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मानस भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ विधायक दमोह अजय टण्डनए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंहए सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाजए कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
अतिथियों ने  मध्यप्रदेश शासन की योजनाओंए कार्यक्रमों और मिल रहे लाभो के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे अतिथियों द्वारा सहारा गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवारए वनमंडल अधिकारी एमएस उईकेए जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तवए अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड गौपाल पटैल केंद्रीय राज्यमंत्री के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह रामकली तंतवाय एसडीएम गगन विसेनए सीएमओ भैयालाल सिंह उद्यानिक अधिकारी यश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।  संचालन डॉ आलोक सोनवलकर तथा विपिन चौबे ने किया।

एक जिला एक उत्पाद पर कार्यशाला 04 नवंबर को
दमोह।  सहायक संचालक उद्यान यश कुमार सिंह ने बताया प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 04 नवंबर को प्रातः 9रू30 बजे से मानस भवन दमोह में किया जाएगा। कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा जायेगा।

रोजगार मेला का आयोजन 4 नवम्बर को
दमोह। आत्म निर्भर मध्यप्रदेश एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के सुअवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा 04 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल के सामने मानस भवन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे हेवल्स इंडिया लिमिटेड नीमराना केपिटल प्रोटेक्शन फोर्स हैदराबाद शिवशक्ति जबलपुर डिजिटल एज्युकेशन एण्ड टेक्नालाजी पीथमपुर माई लाईफ स्टाइल मार्केंटिंग भारतीय जीवन बीमा निगम एण्वीलाईफ इश्योरेंश दमोह द्वारा ए  डी आपरेटरए मोटर मेकेनिकए मशीन आपरेटर सिक्युरिट गार्ड सुपर वाईजर सेल्समेन स्वीग मशीन आपरेटर सेल्स एग्जीकेटिव एवं मार्केटिंग इत्यादि पदो पर भर्ती की जायेगी। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातक पास हो एवं आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच एवं सिक्युरिटी गार्ड के लिए ऊंचाई 167 सेण्मीण् हो ऐसे इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने हेतु उपस्थित हो सकते है।

श्सोलर रूफ टॉपश् से संबंधित शिविर आज
दमोह।  मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड.दमोह वृत्त अंतर्गत किल्लाई नाका स्थित संभागीय कार्यालय दक्षिण संभाग एवं उत्तर संभाग दमोह अंतर्गत 132 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र.हटा परिसर स्थित उपसंभाग कार्यालय में 03 नवम्बर को श्सोलर रूफ टॉपश् से संबंधित शिविर आयोजित जायेगा। शिविर में कंपनी द्वारा संचालित योजना का लाभ एवं कनेक्शन लेने की प्रक्रिया की जानकारी अधिकारीध्कर्मचारियों द्वारा दी जायेगी।
 अधीक्षण अभियंता ने बताया सोलर पैनल लगवाने के लिए घरेलू बिजली उपभोक्तागण ष्स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए अधिकृत वेंडर्स से रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाकर अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता को निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना होगा। जिसकी प्रक्रिया विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित वेंडर से ही रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाना चाहिए। अधिकृत वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशों के अनुसार होंगे तथा इसमें वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का 5 साल का रखरखाव भी शामिल है। उन्होंने जिले के सम्मानीय उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि निर्धारित स्थानों पर उपस्थित होकर योजना संबंधी जानकारी प्राप्त करें एवं योजना का लाभ लें।

Post a Comment

0 Comments