Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के 75 वें जन्मदिन को अमृत महोत्सव के रूप में मनाएगे समर्थक.. पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के साथ श्री मलैया समर्थकों सम्मानियजनों ने बैठक में रूपरेखा बनाई.. संत नामदेव जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम.. सतीश तिवारी युवा मोर्चा के प्रभारी बनने पर स्वागत

 पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के 75 वें जन्मदिवस अमृत महोत्सव

दमोहमध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और दमोह के जननायक जयंत कुमार मलैया के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके शुभचिंतकों और चाहने वालों ने इस 75 वें अमृत जन्मदिवस को एक विशाल कार्यक्रम के रूप में मनाने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि 75 वर्ष महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए यह विशेष दिन है जिस व्यक्ति ने 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हो मतलब इन 75 वर्षों में आधारभूत रूप से महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर चुका होता है इतने वर्षों की जीवन यात्रा में इतनी सारे सामाजिक व्यक्तियों से व्यक्तिगत संबंध बनाए और अनेकों लोगों से जुड़े जिनमें से कुछ अब विदा भी हो चुके हैं 75 वर्ष के जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखने को मिले हो इसलिए 75 वर्ष अपने आप में एक महत्वपूर्ण है यदि हम सभी पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया जी के 75 वें जन्मदिवस पर अमृत महोत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित करेंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि अमृत महोत्सव कार्यक्रम में ऐसे अनेक लोगों से उनकी मुलाकात होगी जिन से उन्हें आत्मीय लगाव होगा और ऐसे बहुत से लोग जिन से मिलना कम होता है उनसे मिलकर उनका भी मन प्रफुल्लित होगा।
बैठक में नगर सुधार के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर भरत शिवहरे, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंघई, भाजपा पूर्व महामंत्री रमन खत्री, पं.अखिलेश हजारी, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मलैया, एड.सचिन गुरु, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश यादव, पार्षद कपिल सोनी, प्रभात सेठ, एड. मनोज जैन मंटू,अनिल मिश्रा, कैप्टन वाधवा, राजकुमार जैन, मनीष तिवारी, पवन जैन, प्रफुल्ल शर्मा, संतोष अठ्या, प्रतिभा तिवारी, सुधा झारिया,, श्यामा उरैती, रितु पांडे, देवेंद्र राजपूत, नीलेश सिंघई, लालू जैन, मयंक वाधवा, संजू यादव आदि उपस्थित रहे।
 
बेला ताल टापू पर स्थित संत नामदेव मंदिर में कार्यक्रम
दमोह स्थानीय बेलाताल टापू स्थित संत नामदेव मंदिर पर नामदेव समाज दमोह के द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज का 752 वां जयंती "पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम संत नामदेव जी महाराज के समक्ष समाज बंधुओं के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। हवन के उपरांत नामदेव जी महाराज की आरती की गई। आरती समापन के उपरांत मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालिकाओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए इसके उपरांत समाज गौरव के रूप में मेघावी छात्र छात्राओं का उपस्थित अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जीडी नामदेव रिटायर्ड शिक्षक राजकुमार नामदेव दीनदयाल नामदेव नंदकिशोर नामदेव चौधरी संतोष नामदेव देवेश नामदेव महेश नामदेव ओमप्रकाश नामदेव बृजेश नामदेव मातृशक्ति विमला नामदेव रक्षा नामदेव अर्चना नामदेव हेमा नामदेव छवि नामदेव सहित समाज के युवा लकी नामदेव संतोष नामदेव संदीप नामदेव शुभम नामदेव सुमित नामदेव की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन नामदेव समाज के युवा अध्यक्ष राजू नामदेव के द्वारा किया गया आभार विजय नामदेव एवं अनिल नामदेव के द्वारा किया गया।
 
सतीश तिवारी युवा मोर्चा के प्रभारी बनने पर स्वागत
दमोह भाजपा संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी एवं जिला प्रभारी अभिलाष पांडे की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी ने सभी मोर्चों के जिला प्रभारी नियुक्त किए जिसमें भाजपा जिला महामंत्री पंडित सतीश तिवारी को युवा मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है
पंडित सतीश तिवारी के युवा मोर्चा प्रभारी बनने पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पंडित सतीश तिवारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पंडित सतीश तिवारी ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व प्रदान किया है उसका वह पूर्ण लगन के साथ कार्य करेंगे और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष और समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाएंगे। भरत यादव ने कहा कि हमारे बड़े भाई भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी जी को युवा मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि कुशल वक्ता, प्रबंधक, संगठनकर्ता तिवारी जी का मार्गदर्शन युवा मोर्चा को प्राप्त होगा। युवा मोर्चा प्रभारी बनने पर स्वागत करने में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक गोविंद बड़गैंया, अल्पसंख्यक जिला महामंत्री अबरार चिश्ती, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रिंस जैन, कार्तिक शेलार, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, मंडल अध्यक्ष राजुल चौरहा, राकेश लोधी, सिकंदर खरारे, मंडल महामंत्री शिवेंद्र तिवारी, अखिलेश चौबे, शुभम यादव, उदित सोनी, दीपेश राठौर, सूरज नामदेव, प्रिंस अग्रवाल, अनुज अग्रवाल सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments