Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

आईजी एवं डीआईजी ने पार्क, ई.लाइब्रेरी, प्रशिक्षण, पुस्तकालय कक्ष लोकार्पित किया.. इधर SDM के फर्जी साइन से जाति प्रमाण पत्र बनाने वाली.. रोजगार सहायक की मां पर FIR के आदेश.. नवजात शिशु पर 30 दिवस के भीतर दावेदारी नहीं होने पर.. बाल कल्याण समिति करेंगी कार्यवाही

 आईजी एवं डीआईजी ने पार्क, ई.लाइब्रेरी लोकार्पित किया
दमोह।  आईजी जोन सागर श्री अनुराग और डीआईजी  श्री विवेक सिंह राज ने आज संयुक्त रूप से दमोह पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने पार्क का पूजन अर्चन और रिबन काटकर कर लोकापर्ण किया। इस अवसर पर आईजी जोन सागर अनुराग और डीआईजी  विवेक सिंह राज का पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्प.गुच्छ भेंट स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पार्क का जायजा लिया और अच्छे पौधे लगाने निर्देश दिये।

 आईजी जोन सागर श्री अनुराग और डीआईजी श्री विवेक सिंह राज दमोह जेल के समीप पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां डीएसबी शाखाए पासपोर्ट शाखाए एजेके डीएसपीए महिला सेल डीएसपी कार्यालयों का जायजा लेकर ई.लाइब्रेरीए पुलिस प्रशिक्षण हॉल और पुस्तकालय कक्ष ;पुलिस परिवार के लिएद्ध का पूजन अर्चन एवं रिबन काटकर लोकापर्ण किया। उन्होंने किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। चिंहित एवं जघन्य अपराधों संबंधित विवेचना की व्यवसायिक उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पार्कए फर्नीचरए ई.लाइब्रेरीए प्रशिक्षण हॉल पुस्तकालय कक्ष के अलावा और भी काम करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी सागर छतरपुर श्री विवेक सिंह राज एसपी श्री डीआर तेनीवार एएसपी शिव कुमार सिंह, एफएसएल अधिकारी डॉ किरण सिंह, एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, सीएसपी अभिषेक तिवारी, महिला सेल डीएसपी श्रीमती भावना दांगी, एजेके डीएसपी एसपी शुक्ला, आरआई संजय सूर्यवंशी, डीएसपी प्रभारी गोपाल सिंह परिहार, पासपोर्ट प्रभारी सचिन तिवारी, सूबेदार अभिनव साहू, थाना प्रभारी चौकी प्रभारी विवेचक पुलिस से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाली पर होगी FIR दर्ज
दमोह। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गगन बिसेन ने तहसीलदार दमयंतीनगर को निर्देश दिये हैं कि अनावेदिका श्रीमती विमला बाई मुड़ा लुनिया निवासी ग्राम पंचायत अनधौरा पंचायत लुहारी के विरूद्ध कूटरचित जाति प्रमाण पत्र का निर्माण करने के लिए थाना कोतवाली दमोह में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व दमोह को सूचित किया जाये।
ज्ञातव्य है शिकायतकर्ता जालम सींग गौड़ द्वारा इस आशय का शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है कि प्रार्थी की जमीन ग्राम अनधौरा तहसील मझौली में स्थित थी। प्रार्थी अनुसूचित जनजाति का सदस्य है। प्रार्थी अपनी जमीन सशुल्क हस्तांतरण करना चाहता था जिसे क्रय करने हेतु ग्राम में ही रहने वाली श्रीमति विमला बाई मुड़ा लुनिया एवं उसके पुत्र नरेश लुनिया रोजगार सहायक ग्राम अनधौरा पंचायत लुहारी ने दमोह कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह द्वारा जारी अनुसूचित जनजाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र दिखाकर उक्त रजिस्ट्री करवा ली। बाद मे प्रार्थी को पता चला कि अनावेदिका द्वारा प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र फर्जी है जो एक अपराध की श्रेणी में आता है। विमला बाई मुड़ा लुनिया एवं नरेश लुनिया पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने एवं उस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह के फर्जी हस्ताक्षर करने का एवं छल करने का आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाए।   

नवजात शिशु पर 30 दिवस के भीतर दावेदारी करें

दमोह। दमोह जिले के ग्राम बरी में नवजात शिशु ;बालकद्ध 11 अक्टूबर को प्राप्त हुआ है जिसे पुलिस डायल 100 द्वारा जिला चिकित्सा‍लय दमोह में भर्ती कराया गया हैं। इस शिशु ;बालक के संबंध में जो भी अपना अधिकार या दावा प्रस्तुत करना चाहते है अथवा बालक के संबंध में कोई जानकारी रखते है तो समाचार प्रकाशन की तिथि से 30 दिवस के भीतर कार्यालय बाल कल्याण समिति महिला बसति गृह परिसर सरस्वती शिशु मंदिर के सामने दमोह अथवा कार्यालय महिला एवं बाल विकास पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर दमोह मोण् 7415769959, 7000627718, 9926540372 या 9993943225 में कार्यालय दिवस पर अपने दावे के संबंध में सुसंगत करें।

Post a Comment

0 Comments