Ticker

6/recent/ticker-posts

नोट के बदले वोट मामले में होगी FIR, जाएगी सदस्यता..! केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिए जांच कार्यवाही के निर्देश.. दमोह लोकसभा के 8 विधानसभा क्षेत्र के 14 ब्लाकों में पीएम आवास योजना तहत 37912 हितग्राहियों का गृह प्रवेश.. अभाना, हथना, हिरदेपुर सहित क्षेत्रों में कार्यक्रम संपन्न..

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के जांच कार्यवाही के निर्देश..

दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान किस तरह से नोट के बदले वोट की राजनीति हुई थी इसकी एक वायरल वीडियो 2 दिन पहले दतला ग्राम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल सिंह की मौजूदगी में हुई समाज की पंचायत के दौरान सामने आई थी। इस वीडियो को देखने और सुनने के बाद दमोह सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का भी बड़ा बयान सामने आया है।
शनिवार को दमोह जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान इस पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र के हिसाब से शर्मनाक और दर्दनाक बताया है। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पूरे मामले का जांच प्रतिवेदन तैयार कर के आर्थिक अपराध की धाराओं में पुलिस कार्रवाई कराने और राज्य निर्वाचन आयोग को मामले में लिप्त जिला सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने जैसी कार्रवाई करने को कहां है। 
नोट के बदले वोट मामले की पोल खोल पंचायत
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सदस्य प्रतिनिधि ऋषि लोधी के द्वारा दतला ग्राम में बुलाई गई पंचायत के दौरान जिला पंचायत सदस्य दृग पाल सिंह पर चुनाव के दौरान 40 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए थे। वही अप चुनाव हार जाने के बाद दूसरों से लिया पैसा वापस करने के लिए ऋषि लोधी के द्वारा समाज के वरिष्ठ लोगों की पंचायत लगाकर उसमें अपने 40 में से 20 लाख रुपए वापस कराए जाने की मांग की गई थी। 
वही पंचायत में मौजूद सदस्य दृग पाल सिंह द्वारा उपरोक्त आरोप के जवाब में वोट देने और हिसाब बराबर होने  जैसी बात कई गई थी। इस बैठक में अन्य सदस्यों के द्वारा भी रुपए लेने और बाद में लौटाने की बात भी सामने आई थी। शुक्रवार को यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया को चैनलों की सुर्खियो में छाए रहे थे। वही आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का इस मामले में बयान सामने आने से इतना तो तय हो गया है कि यह मामला अब आसानी से ठंडा होने वाला नहीं है तथा अधिकारियों को जांच कार्यवाही करना ही पड़ेगी।
 
 दमोह लोकसभा क्षेत्र में 37912 हितग्राहियों का गृह प्रवेश
दमोह। अभाना में में आयोजित प्रधानमंत्री गृह प्रवेश कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शामिल होकर 4 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश कराया इस अवसर पर मंत्री राहुल सिंह, विधायक अजय टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया आज मेरे लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र की 14 विकासखण्ड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 37912 हितग्राहियों को गृह प्रवेश देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बर्चुअल रूप से कराया गया है।
 उन्होंने बताया विधानसभा दमोह के विकासखण्ड दमोह में 3227 हितग्राहियों विधानसभा हटा के विकासखण्ड हटा में 3534 एवं पटेरा में 2763 हितग्राहियों को विधानसभा क्षेत्र पथरिया के विकासखण्ड बटियागढ में 4030 एवं पथरिया में 3112 हितग्राहियों कोए विधानसभा क्षेत्र जबेरा के विकासखण्ड जबेरा में 2942 एवं तेन्दूखेड़ा में 3663 हितग्राहियों कोए विधानसभा क्षेत्र देवरी के विकासखण्ड देवरी में 2280 एवं केसली में 2347 हितग्राहियों को विधानसभा क्षेत्र रहली के विकासखण्ड रहली में 2303 हितग्राहियों कोए विधानसभा क्षेत्र बंडा के विकासखण्ड बंडा में 3255 एवं शाहगढ़ में 1332 हितग्राहियों को तथा विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलेहरा के विकासखण्ड बकस्वाहा में 1830 एवं बड़ा मलहरा विकासखण्ड में 1294 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया गया। 
 
 हथना में केबिनेट मंत्री राहुल सिंह ने कराया गृह प्रवेश
आज ग्राम पंचायत हथना में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह सम्मिलित हुए। प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण हो चुकी सभी कुटीरो में पूजन-अर्चन कर, मंत्रोच्चारण द्वारा  दीनदयाल मिश्रा, मिठठू पटैल, आशाराम कुशवाहा, लीलाधर पटेल एवं अन्य सभी हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पटेल, जनपद सीईओ विनोद जैन, पंचायत सरपंच गुड्डू मिश्रा, मुरारी तिवारी,  दशरथ मिश्रा, गन्धर्व सिंह, डॉ सूरत सिंह,  मुन्ना कुशवाहा, जनपद सदस्य पंचू अहिरवाल पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं ग्रामवासियो की उपस्थिति रही।
हिरदेपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष ने..
दमोह धनतेरस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव प्रसारण और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने हितग्राहियों के गृहप्रवेश कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत हिरदेपुर में किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी हिरदेपुर  ग्राम पंचायत की  सरपंच दीपशिखा मंटू खटीक  उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राही विजय विश्वकर्मा को गृहप्रवेश विधिवत पूजन कर कराया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाईव वर्चुअली संबोधन को सुना‌ गया।

कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी शिवशंकर कुशवाहा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिखा जैन, महामंत्री अनुराधा गोस्वामी, दमयंती मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, हर्ष पटेल, कौशलेंद्र पांडेय, श्याम विश्वकर्मा, श्याम दुबे, प्रिंस जैन राकेश लोधी  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं हितग्राहियों की उपस्थिति रही।


Post a Comment

0 Comments