Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना पुलिस ने दमोह के गांजा सप्लायर को बिना नंबर की बाइक सहित पकड़ा.. यातायात जागरूकता के संबंध में प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन वेबिनार में शामिल हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी.. नशा मुक्ति अभियान को लेकर वैधानिक कार्यवाही जारी..

दमोह के गांजा सप्लायर को पन्ना पुलिस ने पकड़ा..

पन्ना। दमोह जिले के एक गांजा सप्लायर को पन्ना पुलिस में बाइक तथा गांजे के बैक के साथ पकड़ने के बाद में विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की है वहीं पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने पर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पन्ना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन करने वाले दमोह जिले के पटेरा के बिलगुवा निवासी जगदीश अहिरवार को सिमरिया थाना पुलिस द्वारा पकड़ कर कार्रवाई की गई है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त की गई है।

तारतम्य में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील अहिरवार द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गाँजा  के संबंध में जानकारी पता करने एवं रेड कार्यवाही हेतु कस्बा एवं देहात क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । इसी दौरान 12 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से पटेरा रोड तरफ से हरदुआ तरफ आ रहे जगदीश अहिरवार को रोककर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग में अवैध मादक पदार्थ  गांजा भरा हुआ था। आरोपी के कब्जे से बैग मे रखा कुल 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। घटना में संलिप्त मोटरसाइकिल सहित उक्त अवैध गांजा को जप्त कर थाना सिमरिया में एनडीपीएस एक्ट क तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी सिमरिया के निर्देशन में उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय, सहायक उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक प्रदीप जमरा, भगवत  श्याम की सराहनीय भूमिका रही है ।

ऑनलाइन वेबिनार में शामिल हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

पन्ना। 13 अक्टूबर को एडीजी पीटीआरआई श्री जी जनार्दन आईपीएस के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी,पुलिस अधीक्षक एवम अन्य अधिकारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक पन्ना के अनुसार इस बैठक में माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत डब्लू पी/पी _7436/21 के संदर्भ में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से धारण करने के दिशा निर्देशो का सख्ती से पालन कराए जाने, सभी पेट्रोल पंप, पार्किंग स्थानों, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, शोरूम संचालकों, आबकारी विभाग द्वारा संचालित लाइसेंसी दुकानों आदि द्वारा अपने प्रतिष्ठानों में बैनर,फ्लैक्स आदि लगाकर हेलमेट के प्रति जागरूकता कराए जाने के निर्देश दिए और बिना हेलमेट धारण किए व्यक्तियो से हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने के लिए कहने के लिए भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा सभी प्रशासनिक कार्यालयों, भवनों में आने वाले कर्मचारियों एवम आम आदमी भी (दोपहिया वाहन चालकों के लिए) हेलमेट अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय से भी विस्तृत निर्देश सभी कार्यालय प्रमुखों के लिए जारी किए गए हैं।

पन्ना जिले में भी विगत समय से लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सड़क संरचना में सुधार करने , यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों  एवम विभिन विभागों के अधिकारियों की उपस्तिथि में सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। 

साथ ही साथ स्वयं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा भी यातायात नियमों के पालनकराए जाने के लिए, सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, वृक्षों पर रेडियम पट्टी, गति सीमा, दुर्घटना संभावित क्षेत्र , आदि के बोर्ड बनवा कर लगवाए है। आने वाले समय में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे जिसमे स्थानीय नागरिकों की भी भागीदारी एवम सहयोग अपेक्षित है।

 पन्ना पुलिस द्वारा लगातार जारी वैधानिक कार्यवाहियाँ

पन्ना। नशामुक्ति अभियान के अतंर्गत्त पन्ना पुलिस द्वारा दिनांक 08/10/2022 से दिनांक 13/10/2022 तक लगातार चेकिंग करते हुये कुल 249  सार्वजनिक स्थानों, होटलों, ढाबो को चेक किया गया जिसमें  70 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल 68 प्रकरण एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पन्ना जिले में 08 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 08 प्रकरण कायम किये जाकर 397 लीटर अबैध शराब कीमती करीब 81771 रूपये, 02 किलो गाँजा कीमती करीब 13400 रू का जप्त किया गया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशाविरोधी अभियान के पालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के अलग-अलग थानो में दिनांक 08/10/2022 से दिनांक 11/10/2022 तक लगातार अवैध शराब एवं मादक पदार्थो के भण्डारण, निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालो के 70 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल 68 प्रकरण एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पन्ना जिले में 08 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 08 प्रकरण कायम किये जाकर कुल अवैध शराब करीब 397 लीटर कीमती करीब 81771 रूपये , लगभग 02 किलो  गाँजा कीमती करीब 13400 रूपये का जप्त किया गया है, साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा लगातार होटल , ढावा मे दबिश मे सार्वजनिक स्थानो की चैकिगं की जा रही है जिसमे कुल पन्ना पुलिस द्वारा 249 सार्वजनिक स्थान चैक किए गए है । 

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने और आम जनता में नशे की लत से बचने हेतु पन्ना जिले में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं । नशे से बचने के लिए पन्ना पुलिस के द्वारा गाँव-गाँव में जाकर जन चौपाल लगाए जाकर लोगो को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।  भविष्य में भी पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं अन्य नशे की वस्तुओ के भण्डारण, विक्रय परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाए जाएंगे साथ ही व्यापक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।


Post a Comment

0 Comments