Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्व ब्राह्मण समाज व पुजारी पुरोहित महासंघ ने पुतला दहन किया.. मंत्री राहुल सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की.. कांग्रेसजनों ने राजीव जी की जयंती मनाई.. भाजपा महिला मोर्चा के विधानसभा एवं मंडल प्रभारी घोषित..

सर्व ब्राह्मण समाज व पुजारी पुरोहित महासंघ ने प्रीतम लोधी का पुतला दहन किया.. 

दमोह। सर्व ब्राह्मण समाव व पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही नारेबाजी करते हुए अस्तपाल चौक पर प्रीतम लोधी का पुतला दहन किया गया। पं.मनोज देवलिया ने बताया कि प्रीतम लोधी द्वारा सनातन धर्म, मातृ शक्ति, ब्राह्मण समाज एवं भारतीय संस्कृति व पुराहितों कर्मकाण्डी वर्ग कथा व्यासो को अपमानित करने के अपराध किया है।


 पं.राहुल पाठक ने बताया कि उसके विरूद्व आपराधिक प्रकरण भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 ए एवं किसी धर्म या उसके संस्थापको पर गंदी टीका टिप्पणी धारा 153 ए के अंतर्गत अपराध पंजीवृद्व करने का कष्ट करें व प्रीतम लोधी के खिलाफ कठोर कार्यवाही न होने पर सर्व ब्राह्मण समाज दमोह व पुजारी महासंघ दमोह उग्र आंदोलन के लिये विवश होगा जिसकी संपूर्ण जबावदेही दमोह जिला प्रशासन की होगी। 


ज्ञापन सौपने वालों में दर्शन मिश्रा, जागेश्वर मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी, मनोज शुक्ला, रामेश्वर पांडे, ब्रजेश गर्ग, तुलसीराम तिवारी, चंद्रगोपाल पौराणिक, आशीष कटारे, छोटू गौतम, सुदर्शन पाठक, राम गौतम, रामेश्वर शर्मा, कृपाल पाठक, प्रशांत शर्मा, प्रशांत तिवारी, शंकर गौतम, शुभम खमपरिया, संजय गौतम, गोलू गौतम, मनीष तिवारी, आशीष शर्मा, संदीप गौतम, श्रवण पाठक, संतोष तिवारी, संदीप शर्मा, विनोद राठोर, चंदू उपाध्याय, आशीष राजौरिया, रीतेश अवस्थी, अजीत चौबे, कौशलेन्द्र पाण्डे, अनुराग राहुल उपाध्या, नीरज दुबे, नीरत तिवारी, राजकुमार दुबे, सत्यम चौरसिया, बडू चौरसिया, लकी चौरसिया, भद्दू महाराज आदि ब्राह्मण समाज व पुजारी पुरोहितो की उपस्थिति रहीं।  

 

मंत्री राहुल सिंह ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की. 

दमोह। माननीय कैबिनेट मंत्री श्री राहुल सिंह जी (भैया) द्वारा ग्राम पंचायत चंदौरा, ढिगसर, पालर, लक्ष्मणकुटी, खजरी पहुंचकर शोकाकुल परिवारों का धैर्य बंधाया व शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इसके साथ-साथ नव निर्वाचित पंचायत सरपंच, जनपद सदस्यों, प्रतिनिधियों के साथ सप्रेम भेंट कर- ग्राम पंचायत की समस्याओं जैसे कि कुटीर, पेयजल समस्या, बिजली कटौती, आवश्यक नवीन निर्माण कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई व कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। 


आज_सुबह-सुबह ग्राम चंदौरा पहुंचकर हमारे पूर्व के साथी प्रिय चाचा जी श्री बैजनाथ पटैल जी के घर जाना हुआ जहां पर परिवार का कुशल क्षेम जाना। उन्हीं के घर सरल स्वभाव के धनी श्री चंद्रभान पटैल जी, छोटे भाई अजय पटैल जी, प्रिय हजारी पटैल जी, ध्रुव पटैल जी, दिलीप पटैल जी और साथियों से मुलाकात की। इसके उपरांत पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच, सक्रिय व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री रघुनंदन पटैल जी के घर जाना हुआ! जहां पर ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की, आपके आत्मीय स्वागत के लिए आप सभी का आभार धन्यवाद। 


ग्राम पंचायत ढिगसर में मेरे प्रिय साथी सुनील पटैल जी, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य नरेश पटैल जी, प्रिय आशीष पटैल जी, वर्तमान सरपंच श्री हीरा पटैल जी व पूर्व सरपंच श्री राजू पटैल जी द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत अभिनंदन के लिए माननीय मंत्री जी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इसके बाद ग्राम- पालर बब्बा में नाम से चर्चित मोहन पटैल जी और प्रदीप पटैल जी के घर कुशल क्षेम जानने पहुँचे। 


इसके उपरांत लक्ष्मण कुटी के शोकाकुल परिवारों के साथ शोक संवेदना व्यक्त कर ग्राम पंचायत खजरी में वर्तमान सरपंच जालम सिंह जी, पूर्व सरपंच भूरे पटैल जी, लखन पटैल जी, पुरुषोत्तम पटैल जी, राजा पटैल जी के घर पहुंचकर सौजन्य भेंट की। साथ में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्री राजू ठाकुर जी, पूर्व सरपंच श्री मस्तराम पटैल जी, श्री देवीसहाय चौबे जी, मंडल अध्यक्ष श्री देवकीनंदन पटैल जी, श्री विनोद पटैल जी, श्री योगेश पटैल जी, श्री राजेश कोरी जी एवं पार्टी के जेष्ठ-श्रेष्ट कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । 

राजीव जी की जयंती पर संगठन को लेकर राय मशवरा 

 दमोह। संचार क्रांति के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिला कार्यालय में कांग्रेसजनों द्वारा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। राजीव जी अमर रहे के उदघोष के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी पंकज द्वारा जिले के समस्त ब्लाकअध्यक्षों पदाधिकारियों मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों जिला अध्यक्ष के चुनाव की चयन प्रक्रिया को लेकर रायशुमारी की गई।  

 

राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पित करने के बाद विधायक अजय टंडन ने कहा कि एक वक्त था जब देश का प्रधान मंत्री सौम्य एवं शालीन होते थे किन्तु वर्तमान प्रधानमंत्री सौम्य एवं शालीन होते थे किन्तु  चलाना नहीं है आसान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मिशन 2023 के लिये हमारी अभी से रणनीति बन रही है। राजीव जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र राय, हटा नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक, रतन चंद्र जैन, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, सतीश जैन, संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, मानक पटेल, राजेश तिवारी गजेन्द्र चौबे, निधि श्रीवास्तव, लक्ष्मण सींग, सोनू जैन, मंजीत यादव, तान्या सालोमन, परम यादव, वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, प्रजु यशोधरन, कमला निषाद, अमीता सिंह, के.के. वर्मा, शमीम कुरैशी, भूपेन्द्र अजमानी, कमला निषाद, आशुतोष शर्मा ने भी राजीव जी को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही है हमारे नेताओ ने देश हित में बलिदान दिये। 

 

पार्षद राजा रौतेला, विक्रम ठाकुर, अफजल खान, कासिम खान, शैलेन्द्र ठाकुर, रमेश राठौर, पप्पू कसोटया, मिक्की चंदेल, रफीक खान, राशु चौहान, आशीष पटेल, अशोक ठाकुर, सौरभ अयाची, अनिल जैन, अजय जाटव, सृजन असाटी, ए.के. चिश्ती, नौशाद खान, दिनेश रैकवार आदि युवाओ को 18 वर्ष में मताधिकार देने वाले आधुनिक भारत की सोच रखने वाले राजीव जी को शत शत नमन। इस अवसर पर हटा से घनश्याम यादव, प्रदीप खटीक, नीलू पाठक पटेरा से देवेन्द्र ताम्रकार, हेमंत पटेल गैसाबाद से हरगोविंद पटेल तेन्दुखेड़ा जबेरा से रद्युनाथ यादव, द्वारका सिंह, नीरज जायसवाल, संतोष रजक पथरिया से प्रदीप पटेल, पिंकी दुबे सहित अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं। 

भाजपा महिला मोर्चा के विधानसभा एवं मंडलों के प्रभारी घोषित.. 

दमोह। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया की अनुमति और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी की अनुशंसा पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिखा जैन ने महिला मोर्चा के विधानसभा प्रभारी एवं मंडल प्रभारियों की घोषणा की जिसमें पथरिया विधान सभा प्रभारी माया पटेल, दमोह विधानसभा प्रभारी अनुराधा गोस्वामी, जबेरा विधानसभा प्रभारी सुमन उपाध्याय, हटा विधानसभा प्रभारी अंजना चौबे तथा मंडल प्रभारियों में पथरिया सुमन पटेल, बटियागढ़ सदगुवां सीमा पटेल, नरसिंहगढ़ राधा सोनी, फतेहपुर सीमा पटेल, दमयंती मंडल अंजली राय, दीनदयाल मंडल सुशीला राय, अभाना संगीता जैन, बांदकपुर बांसा दुर्गेश मिश्रा, जबेरा संगीता जैन, वनवार शिवा चौबे, नोहटा आरती राय, तारादेही राधा सोनी, तेंदूखेड़ा माधुरी ठाकुर, तेजगढ़ आरती राय, हटा नगर संगीता जैन, हटा ग्रामीण संगीत जैन, मडियादो संगीता राय, कुम्हारी पटेरा किरण साहू, हिंडोरिया सुशीला राय को घोषित किया। 

सभी नियुक्त किये गये प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी महिला मोर्चा पदाधिकारियों अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें।


Post a Comment

0 Comments