Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों से.. कांग्रेस संगठन प्रभारी विधायक संजय शर्मा ने रायशुमारी की..जिला पंचायत के 15 में से 4 सदस्य बैठक में दिखे

 जिला पंचायत के 15 में से 4 सदस्य बैठक में दिखे

दमोह। जिले में कांग्रेस समर्थक जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों से रायशुमारी करने के लिए के कांग्रेस के संगठन प्रभारी विधायक संजय शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला एवं जनपद पंचायत पर कांग्रेस समर्थिक अध्यक्ष को चुने जाने की रणनीति पर चर्चा की गई। लेकिन इस बैठक में जिला पंचायत के निर्वाचत 15 सदस्यों में से मात्र चार का नजर आना कांग्रेसियों के बीच ही चर्चा का विषय रहा

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के जनपद एवं जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को मिली अभूत पूर्व जीत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस के संगठन प्रभारी तेन्दूखेंड़ा, नृसिंहपुर विधायक संजय शर्मा ने जिला कांग्रेस कार्यालय में जनपद जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये रायशुमारी करते हुए कहा कि वह जिम्मेदार संवेदनशील एवं पारदर्शी प्रशासन बनाने के लिये वचनव़द्ध है और उसके लिये वह समस्त सदस्यों की अलग अलग राय ले रहे है।

congrs

विधायक अजय टंडन ने प्रभारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिस तरह से पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को भारी बहुमतों से जिताया है उससे यह तय है जनपद जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में अध्यंक्ष पद की कुर्सी पर कांग्रेस पार्टी ही काबिज होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि यह चुनावी परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे साथ ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सींग, राघवेन्द्र सिंह ऋषि, गौरव पटेल, रजनी ठाकुर, राव बृजेन्द्र सिंह, विक्रम ठाकुर, राशु चौहान ने प्रभारी से मुलाकात कर अपनी बात कहीं। इस अवसर पर वीरेन्द्र पटेल, राजू राय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अमर राजपूत, पिंकी दुबे, अजय सरवरिया, अनिल जैन, खिल्लू ठाकुर, अब्दुल चिश्ती सहित अनेक कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

 

Post a Comment

0 Comments