Ticker

6/recent/ticker-posts

बस से उतर रही सवारियों को बचाने के चक्कर में.. पिक अप वाहन बाइक सवारों वसे टकराया.. एक की मौत दूसरा जबलपुर रेफर..

 सागर रहली तेंदूखेड़ा रोड पर दर्दनाक हादसा

 सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर झलौन से चार किलोमीटर दूर सेहरी चौराहा के साहू ढाबा के समीप शाम करीब सात बजे यात्रियों को उतार रही बस को बचाने के चक्कर मे एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे को जबलपुर रैफर किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रहली सागर तरफ से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 3581 तेंदूखेड़ा तरफ आ रहा था। इसी दौरान झलोन से ग्राम मुंडेरी जा रहे बाइक सवार सुंदर  एवं टनटू आदिवासी की मोटर साइकिल एवं टाटा मैजिक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

बाइक

जिसके चलते मानेगांव निवासी सुंदर आदिवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई वही टनटू आदिवासी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर पर किया गया है। हादसे में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वही पिकअप वाहन के सामने का हिस्सा भी छतिग्रस्त हुआ है घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है वही पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments