तीर्थ यात्रियों की बस उत्तरकाशी के पास खाई में गिरी.
मप्र के पन्ना से चार धाम की यात्रा पर उत्तराखंड गए ढाई दर्जन यात्रियों से भरी बस के गंगोत्री से यमुनोत्री जाते समय उत्तरकाशी के पास खाई में गिर कर पलट जाने क दुखद दर्द ना घटनाक्रम सामने आया है इस दर्दनाक हादसे में करीब 20 तीर्थ यात्रियों की मौके पर मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आई है।
उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा पर गए पन्ना जिले की तीर्थ यात्रियों की बस के उत्तरकाशी के पास खाई में गिरने की खबर लगने के कुछ ही देर बाद मौके पर बचाव दल पहुंच गया था। लेकिन दो सौ फुट नीचे दुर्गम खाई में बस के पलट जाने की वजह से अनेक यात्रियों की तब तक सांसे थम चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताते हुए कहा है कि वह स्वयं हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड जा रहे हैं
जहां से मृतकों के शवों को उनके गृह क्षेत्र लाए जाने का इंतजाम किया जाएगा। इधर इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से देशभर में गमगीन माहौल बना हुआ है वायु स्वर श्री चार धाम यात्रा के दौरान या पहली सड़क दुर्घटना है जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
0 Comments