Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार बस बाइक सवार को टक्कर मार कर.. हैंडपंप को उखड़ते हुए पेड़ से टकराई.. बाइक सवार गंभीर हालत में जबलपुर रेफर..

 ओम साईं राम ट्रेवल्स की बस जबेरा के पास दुर्घटनाग्रस्त

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है रविवार शाम सागर से जबलपुर जा रही ओम साईं राम ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस जबेरा के आगे एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दौरान बस में एक हैंडपंप को भी उखाड़ दिया.. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर से जबलपुर जा रही ओम साईं राम श्रीवास्तव ट्रेवल्स की बस जबेरा के आगे टपरिया ग्राम के पास बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार बहुत तेज थी वही सामने से आ रही बाइक को बस ने टक्कर मार दी और इसके बाद सड़क किनारे लगे हैंडपंप को काटते हुए बस पेड़ से टकरा गयी। 

 इस हादसे में बाइक सवार रोहणी पिता हल्के सिंह निवासी करोंदी, महेंद्र पिता मुन्ना सिंह गोंड निवासी देवतरा टपरिया  गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रिफर कर दिया फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और बस की जानकारी ले रही है बताया जा रहा है बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट

 

Post a Comment

0 Comments