Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल अधिकार एवं संरक्षण पर कार्यशाला सम्पन्न.. इधर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 03 इंजीनियर्स को नोटिस जारी..

 चुनाव कार्य में लापरवाही.. 03 इंजीनियर्स को नोटिस

दमोह।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उपयंत्री एसके साहू लोकस्वाथ्य यांत्रिकी विभाग दमोह जनपद पंचायत उपयंत्री अकिंत दुबे और उपयंत्री सौरभ ठाकुरे को सोकाज नोटिस जारी किये गये हैं। इन सभी को अपने जबाव नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर देने के लिए कहा गया हैं अन्यथा इनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

 बाल अधिकार एवं संरक्षण पर कार्यशाला सम्पन्न

दमोह।  समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सोे एक्ट् के तहत पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ एसपी डीआर तेनीवार ने दीप प्रज्वलन करके किया गया। एसपी श्री तेनीवार ने कार्यशाला की आवश्यकता के साथ पुलिस अधिकारियों को महिला एवं बाल विकासए किशोर न्याय बोर्ड बाल कल्याण समिति तथा चाइल्ड  लाइन  समन्वय के संबंध में बताया।  उन्होंने बाल कल्याण अधिकारियों को बालकों के संरक्षण एवं हित में कार्य किये जाने हेतु कहा।

seminar

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार राय के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में भोपाल से आई प्रशिक्षक इन्दु सारस्वत द्वारा जेन्डर एवं मेन्टल हेल्थ एण्ड सायको सोसल सपोर्ट पर प्रकाश डाला ।  जिसमें बालक और बालिकाओं की सोच एवं समाज के विभिन्न पहलुओं के संबंध में बताया गया। यूनिसेफ स्टेट कंसल्टेंट मध्यप्रदेश अमरजीत सिंह द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दों पर बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के साथ बाल कल्याण अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में उनकी भूमिका एवं अधिनियम के अंतर्गत कार्यशैली से अवगत कराया एवं उनके कर्तव्यो के संबंध में बताया।

karyshala

कार्यशाला के उद्देश्य के संबंध में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास संजीव कुमार मिश्रा  द्वारा समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा बाल संरक्षण के मुद्दों को संक्षेप में समझाया। श्री मिश्रा ने लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 पर  विभिन्न  मुख्य उद्देश्यए बालकों के संरक्षण एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कर्तव्यों के सरलीकरण एवं उनके दायित्वों के बारे में बताया। संचालन अखिलेश चौबे संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं वीरेन्द्र जैन जिला समन्वयक ममता ग्रुप ने किया।

baithak

 समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 पर न्यू पुलिस कंट्रोल रूम दमोह में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग श्रम विभाग पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकारी बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड चाइल्ड लाइन और जन साहस; एनजीओ प्रतिभागी उपस्थित रहे । कार्यशाला में महिला बाल विकास से अनंत राम कुर्मी मनीष खरे कुमुद कुरे‍रिया तथा सचिन गोस्वामी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments