Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्किट हाउस पहाड़ी सफाई में नशीली सामग्री के साथ गर्भ निरोधक की भरमार.. ! इधर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का दमोह आगमन, मंत्री लखन पटेल ने भगवा झंडी दिखाकर किया रवाना..

नशीली सामग्री के साथ गर्भ निरोधक कहां से आई

दमोह। टीम उम्मीद एक पहल के द्वारा सातवां साप्ताहिक स्वच्छता अभियान सर्किट हाउस पहाड़ी पर चलाया गया. सर्किट हाउस पहाड़ी पर स्वच्छता का यह लगातार पांचवां सप्ताह हैं, इस सप्ताह भी उम्मीद टीम के द्वारा लगभग 50 से 70 शराब की बोतलों के साथ गोगा नशा के पैकेट, गर्भ निरोधक सामग्री, तेल की शीशी आदि से लगभग 12 बड़ी प्लास्टिक थैली नशीला कचरा समेटा गया,इसके साथ ही एक ट्राली सूखी कटीली/झाड़ियां भी वहां से हटाई गई..
ज्ञात हो स सूखी कटीली झाड़ियों को वहां रात के वक्त नशेड़ियों/शराबियो द्वारा ठंड मिटाने के लिए जलाया जा रहा था जिस से पहाड़ी पर जगह-जगह राख के ढेर जमा हो रहे थे. स्वच्छता के लगातार पहले सप्ताह से पांचवे सप्ताह तक अब तक कुल मिलाकर 80 प्लास्टिक की थैली कचरा जमा हो चुका है .स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व में चले इस पांचवे सप्ताह के अभियान में टीम उम्मीद के राकेश राठौर, मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, योगेश सुमन, माधव पटेल, महेंद्र सिंह लोधी, दीपक राजपूत, अर्जुन प्रताप सिंह व नपा कर्मी असद शेख माजिद शेख शामिल रहे..
हरीश पटेल ने कहा कि इस बार भी काफी मात्रा में नशीली सामग्री का कचरा जमा हुआ है, जब तक ऊपर आने वाले लोगो के वाहनों पर कार्यवाही शुरू नहीं होगी तब तक यह सामग्री ऐसे ही मिलती रहेगी. यहां नशीली सामग्री वाहनों के माध्यम से ही आती होगी. अब नया साल आ रहा है जिसके चलते अगर पाबंदी नहीं लगाई गई तो निश्चित ही नए साल के सप्ताह पर बहुत ज्यादा कचरा देखने को मिलेगा. टीम उम्मीद के धर्मेंद्र सोनी ने यहां आने वालों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की, साथ ही प्रशासन से शीघ्रता से कार्यवाही के लिए आग्रह किया..
माधव पटेल ने कहा माता पिता भी अपने बच्चों पर ध्यान दें ताकि इस नशीले भंवर में फसने से से युवा पीढ़ी बच सके. महेंद्र सिंह लोधी और मनोज गुप्ता ने वहां आने वाले बहुत सारे बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा. हरीश पटेल ने कहा कि मैं माननीय दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी से निवेदन करूंगा कि यथाशीघ्र यहां पर कार्यवाही की जाए ताकि इस धरोहर को  स्वच्छ,सुंदर और संरक्षित बनाए रखने में हम सफल हो सकें..
स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का दमोह जिला आगमन.. दमोह। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में संपूर्ण भारतवर्ष में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा जो कि मप्र के विभिन्न जिलों में भ्रमण करते हुए दमोह जिला अगुवानी स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा शनिवार को दमोह जिले में प्रवेश अगुवानी कैट टीम दमोह ने प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक श्री गोपाल भार्गव के आतिथ्य में प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रमोद बजाज, कोषाध्यक्ष पदम इटोरिया, महामंत्री जुगल अग्रवाल, श्री नरेंद्र जैन इंद्र श्री, सुधीर असाटी, कन्हैया करवानी, अनंत अग्रवाल, संगठन मंत्री मनोज आहूजा, नरेश खत्री, सुशील जैन स्वदेशी जागरण मंच प्रांत सह महिला प्रमुख डॉ सोनल राय, बृजेंद्र राठौर विभाग संयोजक, उधम सिंह जी ब्रजेश सेन जी रहे। 
दमोह जिला आगमन पर बटियागढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, मप्र शासन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। पथरिया नगर आगमन पर नगर भ्रमण एवं सभा का आयोजन हुआ, नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर विश्वकर्मा, श्री खड्ग राम, श्री चंद्रभान पटेल जन भागीदारी अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, कविश सिंघई एवं गणमान्य रहे।
हटा आगमन पर रथ यात्रा गायत्री मंदिर प्रांगण पहुंची जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भारतीया जी का संदेश और स्वदेशी चलचित्र प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम पटेल जी, प्रांत सदस्य स्वदेशी जागरण मंच प्रताप पटेल जी, द्वारका मिश्रा जी, बंटी राय जी, डॉ विजय बजाज जी, रितेश फौजदार, सहित बड़ी संख्या में स्वदेशी प्रेमी गणमान्य नागरिक ने अपनी सहभागिता निभाई। यात्रा में प्रदेश मंत्री श्री राकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कैट प्रमोद बजाज, महामंत्री जुगल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पदम इटोरिया, श्री नरेंद्र जैन इंद्र श्री जी, सुधीर असाटी जी, कन्हैया करवानी जी अनंत अग्रवाल जी, संगठन मंत्री मनोज आहूजा, नरेश खत्री जी, सुशील जैन स्वदेशी जागरण मंच से प्रांत सह महिला प्रमुख डॉ सोनल राय जी, बृजेंद्र राठौर विभाग संयोजक, उधम सिंह, ऋतु अग्रवाल, संजय खरे, अनिल खरे डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने अपनी सहभागिता दी।

Post a Comment

0 Comments