Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट मीटर के दौर में गजब बिजली चोरी.. एक सप्ताह में दो बार ट्रांसफार्मर फेल हुआ तो जांच टीम पहुची सुल्‍तानी मुहल्‍ला.. दर्जनों हीटर जब्त करके कार्यवाही..

 सुल्‍तानी मुहल्‍ला में बिजली विभाग की सख़्त कार्रवाई

दमोह शहर में बिजली चोरी एवं अनावश्यक लोड की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग द्वारा एक बार फिर बड़ी और सख़्त कार्यवाही की गई। सुल्तानी मोहल्ला एवं करके मोहल्ला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हेतु स्थापित 200 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार सर्किट जाने एवं केबल टूटने की वजह से दो बार क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बार-बार प्रभावित हो रही थी। जिससे उपभोक्‍ताओ को परेशानियों का सामना करना पड़ा..
इस स्थिति को देखते हुए कार्यपालन अभियंता श्री एम.एल. साहू के निर्देश पर तथा सहायक अभियंता श्री राघवेन्द्र इडिपाचे के मार्ग दर्शन में दिनांक 25/12/2025 को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के लिए कनिष्ठ अभियंता श्रीमती पूजा खोब्रागडे, कनिष्ठ अभियंता कु. शिवानी गुप्ता, लाइनमेन एवं आउटसोर्स कर्मचारियों की संयुक्त टीम गठित की गई।
चेकिंग के दौरान सुल्तानी मोहल्ला एवं करके मोहल्ला में बड़ी संख्या में घरों में अत्यधिक लोड वाले हीटर चलते पाए गए। जांच में यह भी सामने आया कि कई स्थानों पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिससे न केवल ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक दबाव पड़ा बल्कि केबल टूटने और बार-बार फॉल्ट की स्थिति निर्मित हुई। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मौके से चोरी की बिजली से चल रहे दर्जनों हीटर जब्त किए गए तथा विधिवत पंचनामा तैयार कर संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं द्वारा हीटर हटाने का प्रयास भी किया गया, किंतु विभागीय टीम ने सतर्कता बरतते हुए साक्ष्यों के आधार पर जप्ती एवं प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की।
सहायक अभियंता श्री राघवेन्‍द्र इडिपाचे ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में हीटरों के अत्यधिक उपयोग से अनावश्यक लोड बढ़ रहा है, जिसके कारण ट्रांसफार्मर, केबल एवं अन्य विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वास्तविक कारणों की जांच के लिए जब मौके पर निरीक्षण किया गया तो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले सामने आए। ऐसे सभी मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर जप्ती की कार्रवाई की गई है। कार्यपालन अभियंता श्री एम.एल.साहू ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की सघन चेकिंग एवं कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन के माध्यम से ही बिजली का उपयोग करें तथा अनावश्यक लोड से बचें, ताकि क्षेत्र में निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

0 Comments