Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र में लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा.. निर्वाचन आयोग 1 अक्टूबर को जारी करेगा नोटिफिकेशन.. खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 2 नवंबर को आएंगे परिणाम..

 मप्र में उपचुनाव नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा

भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके चलते अब 30 अक्टूबर को क्षेत्रों में वोटिंग होगी वही 2 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

 खंडवा लोकसभा सीट और जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके बाद 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 13 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments