जन्माष्टमी पर कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने दिखाया दस का दम.. आंखों पर पट्टी बांधकर लाठी से मटकी फोड़ी.. अनियंत्रित होकर गिरने के बाद उठने में देर नहीं की.. इधर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा कार्यालय में संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन..
दमोह। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में जगह जगह धार्मिक आयोजनों से सुबह से शाम तक धर्ममय माहौल बना रहा। इस अवसर पर आयोजित अधिकांश कार्यक्रमों में विधायक अजय टंडन सर्वाधिक सहभागिता दर्ज कराते दस का दम दिखाते नजर आए।
समन्ना तिराहे पर कौमी एकता के प्रतीक राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान वह आंखों पर पट्टी बांधकर पहले ही प्रयास में लाठी से मटकी फोड़ने में भी पीछे नहीं रहे। हालां कि इस दौरान वह अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरते चले गए। जिसके बाद मौजूद अन्य लोगों ने उनको तत्काल उठाने में देर नहीं की। इस अवसर पर अरुण टंडन, प्रदीप पटेल, नितिन मिश्रा, बृजेश पटेल, अनिल जैन, केपी पटेल, श्याम पटेल, चंद्रशेखर राय बड़ी संख्या में धर्म प्रेमीजल शामिल हुए।
ग्वाल बाबा चबूतरा पर हुआ हवन पूजन कार्यक्रम
दमोह जिला यादव महासभा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री कृष्ण ग्वाल बाबा दरबार किल्लाई चौराहा पर पंरपरानुसार मनाया गया। इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओं एवं बड़ी संख्या में धर्म प्रेमीजल शामिल हुए। सुबह भगवान के अभिषेक पूजन किया गया। इसके पश्चात सामूहिक रूप से हवन पश्चात पूर्ण आहूति पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निरंतर शाम तक चलता रहा।
कार्यक्रम में विधायक अजय टंडन, युवा नेता सिद्धार्थ मलैया सहित शहर के गणमान्य सदस्यो की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम पश्चात कोविड महामारी के चलतं दिवंगत स्व. श्री भगवानदास यादव एडवोकेट सहित समाज के अन्य दिवगंत सदस्यो को जिला यादव महासभा द्वारा श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई।
जिला भाजपा कार्यालय में संगीतमय सुंदरकांड..
दमोह। कुशाभाऊ ठाकरे कुशल संगठन के शिल्पी थे आज भाजपा के आधार स्तंभ, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उसके पश्चात कुशाभाऊ ठाकरे के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एड.प्रीतम सिंह ने कहा कि आज एक ऐसे व्यक्तित्व की जन्म जयंती है जिन्होंने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी को केवल दिशा ही नहीं दी बल्कि संगठन के विकास की पद्धति दी है ठाकरे जी कुशल संगठक थे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि इस वर्ष को हम संगठन पर्व के रूप में मनाएंगे। इस अवसर पर महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, उपाध्यक्ष संजय सेन, बृज गर्ग, जिला मंत्री संजय यादव, वर्षा रैकवार, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, मीडिया सह प्रभारी राघवेंद्र परिहार, भागीरथ पटेल दिलीप चौरसिया, राणा सिंह लोधी, पंकज सेन ,श्याम दुबे रिंकू गोस्वामी कार्यसमिति सदस्य कविता राय कुसुम खरे की उपस्थिति रही।
उसके पश्चात प्रदेश भाजपा कार्यालय से आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सांसद राकेश सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंत के अवसर पर उनके साथ अपने अनुभव साझा कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कार्यकर्ता जिले, मंडल, ग्राम, नगर केंद्र से बूथ स्तर तक पहुंचकर प्रवास योजना को सशक्त बनाने का काम इस वर्ष करेंगे।
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments