Ticker

6/recent/ticker-posts

रात के अंधेरे में भोपाल पासिंग की गाड़ी से सागौन की तस्करी.. वन विभाग की टीम ने गढ़ाकोटा के पास सागौन के लट्ठों से भरी मारुति को पकड़ा, खेतों के रास्ते कीचड़ का फायदा उठाकर चालक फरार.. 30000 की सागौन के लट्ठे कार सहित जब्त

 मारूति कार से 30000 कीमत की सागौन जब्त

सागर। जिले के गढाकोटा परिक्षेत्र मे अवैध सागौन का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है। सागौन का कारोबार करने वाले माफिया अब आधीरात का फायदा उठाकर अबैध बाहरी गाड़ियों से अवैध तस्करी करने से नहीं चूक रहे हैं। देर रात मुखबिर की सूचना पर सेटिंग कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने कार से ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी जप्त की है जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपये आंकी गई।


वन रक्षक रतनारी वीट गार्ड अंकुर दुबे ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की रेगुवां ग्राम टेड़ा पीपल से पचारा पिपरिया रोड होते हुये एक पुराने माडल की नीले रंग की मारूति मे अबैध सागौन लाया जा रहा है जिस पर सूचना के बाद पचारा पिपरिया रोड पर वन स्टाफ जो कि गस्त कर रहा था उसको साथ लेकर पहुंचे तो थोड़ी देर मे एक कार तेज रफ्तार मे गढाकोटा तरफ आती दिखी। जिसे रोका गया पर तेज रफ्तार होने के कारण कार आगे निकल गई। जिसका पीछा किया तो कार चालक कार छोड़कर खेतो मे भाग गया।


 उसका पीछा भी किया पर खेतो मे कीचड़ होने के कारण कार चालक को पकड़ नही पाये। लकड़ी ओर वाहन को जप्त कर वन विभाग गढाकोटा के डिपो लाया गया है। सागौन की कीमत लगभग 30 हजार है ओर संख्या 5 लट्टे है। इस कार्रवाई मे अंकुर दुबे वन रंक्षक,अमानसिंह वन रंक्षक, कृष्णकांत उपाध्याय वन चौकी वाहन रमना, मुरलीधर यादव, इरफान उल्ला खान वन रंक्षक, हरपाल सिंह राजपूत रमना, सुशील सोनी वन रंक्षक,भगवान दास पटेल शामिल थे। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments