Ticker

6/recent/ticker-posts

8 अगस्त से बीना कटनी और कटनी बीना मेमू ट्रेन बदले हुए सुविधाजनक टाइम पर चलेगी.. कटनी जबलपुर इटारसी और कटनी सतना के बीच भी शुरू होगी मेमू.. सतना मानिकपुर के बीच मेंमू ट्रेन दो चक्कर लगाएगी.. जरनल टिकिटों की बिक्री शुरू होगी..

   बीना कटनी मेमू ट्रेन अब बदले हुए टाइम पर.. 

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा बीना कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखकर पहले से सुविधाजनक बनाते हुए 8 अगस्त से समय में परिवर्तन किया जा रहा है वही कटनी जबलपुर से इटारसी के बीच और कटनी सतना के बीच भी मेमू ट्रेन शुरू की जा रही है। सतना से मानिकपुर जंक्शन के बीच शुरू हो रही मेमू ट्रेन अब दिन में दो चक्कर लगाएगी। यह सभी गेमू पैसेंजर गाड़ियों की जगह लेगी। इसी के साथ रेलवे की जरनल टिकिटों की बिक्री भी अब शुरू की जा रही है। 

बीना से कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन अब सुबह 5:00 बजे बीना से रवाना होगी 6:30 बजे के करीब सागर और 7:30 बजे के करीब पथरिया पहुंचेगी दमोह से 8:10 पर रवाना होकर 8:30 बजे बांदकपुर और 1150 पर कटनी पहुंचेगी। वापसी में कटनी से 12:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:40 पर दमोह 3:12 पर पथरिया 4:30 बजे सागर और 6:30 बजे बीना पहुंचे जाएगी।

सतना कटनी व कटनी इटारसी भी 8 से..सतना कटनी के बीच शुरू हो रही मेमू दोपहर 12.5 पर रवाना होकर 1.55 पर कटनी पहुचेगी। कटनी से दोपहर दो बजे चलकर 3.50 पर सतना पहुचेगी। इधर कटनी से इटारसी के बीच चलने वाली मेमू कटनी से 2 बजे चलकर 3.50 पर जबलपुर तथा रात 9.50 बजे इटारसी पहुचेगी। इटारसी से सुबह 4.30 बजे चलकर 9.15 बजे जबलपुर तथा 11.30 बजे कटनी पहुचेगी।

सतना मानिकपुर दो चक्कर लगाएगी.. सतना से मानिकपुर के बीच में शुरू की जा रही मेमू ट्रेन दो चक्कर लगाएगी सतना से सुबह 5.25 पर चलने वाली मेमू ट्रेन 2 घंटे में 7:25 पर मानिकपुर पहुंचेगी वह दोपहर 4:00 बजे सतना से चलने वाली मेमू शाम 6:30 बजे मानिकपुर पहुंचेगी। इधर मानिकपुर से सुबह 8:15 बजे चलने वाली मेमू ट्रेन 10:45 बजे सतना पहुंचेगी। शाम को 7:25 बजे चलने वाली मेंमू रात 9:25 बजे सतना पहुंचेगी दोनों तरफ से सतना मानिकपुर के बीच के सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने से सतना के लोगों को जा मानिकपुर जंक्शन से निकलने वाली ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिलेगी वही मानिकपुर आने वालों को सतना की कनेक्टिविटी मिलेगी इसलिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments