Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह विधानसभा उपचुनाव.. 16 वे राउंड की मतगणना के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बढ़त 18 हजार के पास.. कांग्रेस समर्थकों को अब भैया टंडन की ताजपोशी का इंतजार.. इधर भाजपा समर्थको को अंतिम राउंड की मतगणना के साथ बाजी पलटने जैसे चमत्कार की आस..

 अब कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की ताजपोशी का इंतजार

दमोह। पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रही दमोह विधानसभा उपचुनाव की आधे से अधिक मत गणना पूरी हो चुकी है वही अप्रत्याशित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भाजपा के राहुल सिंह को काफी पीछे छोड़ते हुए 16 राउंड तक 18 हजार वोट के करीब की बढ़त बना चुके हैं।

 जिससे कांग्रेस समर्थक तथा आम नागरिक अवधी टंडन की जीत को तय मानने लगे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा समर्थक अभी भी 17 वे राउंड से बाजी पलटने की आस लगाए बैठे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि 17 वे राउंड लोधी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों के परिणाम सामने आने हैं।

शुरुआती पांच राउंड में चार कांग्रेस एक भाजपा ने जीते..

शुरुआती राउंड की बात करें तो पहले राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन को 2823 वोट मिली, भाजपा के राहुल सिंह 2123 वोट लेकर पहले राउंड में 700 वोट से पिछड़ गए। दूसरे राउंड में कांग्रेस को 3154 तथा भाजपा को 2374 वोट मिली। दूसरे राउंड में भी 780 वोट की बढ़त लेकर अजय टंडन की बढ़त 1480 की हो गई थी। तीसरे राउंड में कांग्रेस को 2636 और भाजपा को 2301 वोट मिली। इस तरह की से ग्राउंड में भी 385 वोट की बढ़त मिलने से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बढ़त 1815 तक पहुंच गई। चौथे राउंड में अजय टंडन को 3375 तथा राहुल सिंह को 25 83 वोट मिले इस तरह इस राउंड में भी 802 वोट से पिछड़ कर भाजपा 2617 वोट के पीछे हो गई।

 पांचवा राउंड भाजपा के लिए उम्मीद की किरण रूपी ऑक्सीजन देता नजर आया बालाकोट क्षेत्र के इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को 2942 वोट मिले जबकि कांग्रेस के अजय टंडन को 2376 वोट मिले। इस तरह पांचवी राउंड में भाजपा ने 566 वोट की बढ़ाते लेकर कांग्रेस की बढ़त के अंतर को 241 कर दिया।

शहरी क्षेत्र के छठवे से पन्द्रह वे राउंड कांग्रेस के नाम रहे..

दमोह विधानसभा उप चुनाव वोटों की गिनती के दौरान छठवे राउंड से उपनगरीय व शहरी क्षेत्र की मतगणना शुरू हुई। छठवे राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन को 2819 तथा भाजपा के राहुल सिंह को 2178 वोट मिले। सातवें राउंड में अजय टंडन को 3707 तथा राहुल सिंह को 1085 वोट मिले। आठवें राउंड में कांग्रेसी अजय टंडन को 4181 और भाजपा के राहुल सिंह को लगभग आधे 2088 वोट मिले। इस तरह आठवें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की लीड बढ़कर 6862 वोट तक पहुंच गई थी। नवमी राउंड में अजय टंडन को 3071 तथा राहुल सिंह को 1792 वोट मिली जबकि 10वी राउंड में अजय टंडन को 3903 और राहुल सिंह को 1950 वोट मिली इस तरह 10 राउंड तक कांग्रेश की बढ़त का अंतर 10 हज़ार को पार कर चुका था।


 23 वे राउंड तक कांग्रेश की बढ़त 15 हजार को पार कर चुकी थी इसके बावजूद भाजपा समर्थकों को 26 वे राउंड से बाजी पलटने की उम्मीद रखना अति आत्मविश्वास भी कहा जा सकता है पिक्चर अभी बाकी है.

Post a Comment

0 Comments