Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान सन्देश देता एयर बैलून लहराया इधर कमल, पंजा, बांसुरी, तीरकमान, हेलीकाप्टर, झूला, जूता, चप्पल, कुकर, कैची, टायर, रोलर, आटो, माईक, मचिस, मशीन, लूडो, अनानास, फूल गोभी, फलों से युक्त टोकनी, नारियल, रिमोट आदि चिंहों के साथ चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी

मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करने एयर बैलून लहराया 

दमोह। विधानसभा उपनिर्वाचन दमोह में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान के प्रति अधिकाधिक जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट परिसर में दमोह वालो भूल न जाना मतदान करने जरूर आना 17 अप्रेल को मतदान अवश्य करें, सन्देश लिखे एयर बैलून को लहराया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक द्वय प्रेम प्रकाश सिंह और प्रेक्षक सांई अहलादीनी पंडा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलेक्टर नाथूराम गौड़, स्वीप सहायक नोडल एवं प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति थे। 

यह कार्यक्रम जिला स्वीप समिति द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान करने के लिए आमंत्रित करना है।

22 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह वितरित..

दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह से अधिसूचना जारी होने उपरांत 22 प्रत्याशी चुनाव में शेष रह गये है। इन प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफीसर श्री राकेश सिंह मरकाम ने चुनाव चिन्ह वितरित कर दिये है। 

रिटर्निंग आफिसर श्री मरकाम ने बताया विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों में श्री अजय कुमार टंडन इंडियन नेशनल कांग्रेस के लिये चुनाव चिन्ह “हाथ” , श्री राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी के लिये चुनाव चिन्ह “कमल”, उमा सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के लिये चुनाव चिन्ह “बांसुरी”, कमलेश असाटी बुंदेलखण्ड क्रांति दल के लिये चुनाव चिन्ह “हैलीकाप्टर”, श्री राज पाठक ऊर्फ राजा भैया शिवसेना के लिये चुनाव चिन्ह “तीर-कमान”, रिचा पुरूषोत्तम चैबे (हरिओम) सपाक्स पार्टी के लिये चुनाव चिन्ह ”झूला” चिंह प्रदान किया गया है।

 निर्दलीय प्रत्याशियों में अकरम ऊर्फ सोनू खान के लिये चुनाव चिन्ह “माईक”, इंजी. अजय भैया के लिये चुनाव चिन्ह “रोड रोलर”, अजय भैया ठाकुर के लिये चुनाव चिन्ह “मचिस की डिब्बी”, अजय के लिये चुनाव चिन्ह “लूडो”, अमजद खान के लिये चुनाव चिन्ह “टायर”, आशीष ऊर्फ सन्यासी के लिये चुनाव चिन्ह “नारियल फार्म”, नवाब खान के लिये चुनाव चिन्ह “कुकर”, मगन आदिवासी के लिये चुनाव चिन्ह “जूता”, मुन्नालाल के लिये चुनाव चिन्ह “सिलाई की मशीन” , राहुल भैया जी के लिये चुनाव चिन्ह “फूल गोभी”, राहुल भैया के लिये चुनाव चिन्ह “फलों से युक्त टोकनी”, राहुल एस के लिये चुनाव चिन्ह “अनानास”, वैभव सिंह के लिये चुनाव चिन्ह “चप्पल”, केएन शुक्ला एडवोकेट के लिये चुनाव चिन्ह “कैची”, शंकर जाटव (शंकर कबाड़ी) के लिये चुनाव चिन्ह “आटो रिक्शा” एवं मो. सफीक खान निर्दलीय प्रत्याशी  के लिये चुनाव चिन्ह “टीवी रिमोट” चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया है।

Post a Comment

0 Comments